How to Remove Dark Spots on Face: चेहरे पर दाग-धब्बे भला किसे अच्छे लगते हैं. इन गहरे निशानों से बहुत सी महिलाएं परेशान रहती हैं. ये धब्बे पिग्मेंटेशन, धूप, स्किन की सही देखभाल ना करने और जरूरत से ज्यादा केमिलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने पर हो सकते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे हैं जो चेहरे से दाग-धब्बे (Dark Spots) कम करके त्वचा पर निखार और चमक लाते हैं. यहां जानिए किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है और किस तरह इन डार्क स्पॉट्स सो छुटकारा मिलता है.
How to Remove Dark Spots on Face
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हम सभी क्या कुछ नहीं करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कई लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याओं से परेशान होना पड़ता है। कई लोगों को मुहांसों का सामना करना पड़ता है, तो कुछ लोग झाइयों और दाग धब्बों से परेशान रहते हैं। ऐसे में झाइयां और दाग धब्बे चेहरे की खूबसूरती को काफी कम कर देते हैं। ऐसे में अकसर लोग अपने चेहरे की झाइयों और दाग धब्बों को कम करने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग फेस पैक लगाते हैं, तो कुछ लोग साबुन या क्रीम आदि का यूज करते हैं। अगर आपके चेहरे पर भी झाइयां और दाग धब्बे हो रहे हैं, तो आप कुछ उपायों की मदद से इन्हें कम करने की कोशिश कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं चेहरे की झाइयों और दाग धब्बों (How to Remove Dark Spots on Face) को ठीक करने के लिए क्या अपनाएं?
चेहरे के काले दाग धब्बे को हटाने के घरेलू उपाय क्या है – Home Remedies to Remove Dark Spots on Face
1. एलोवेरा – Aloevera
अगर आपके चेहरे पर झाइयां और दाग धब्बे हैं, तो आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। एलोवेरा त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, साथ ही इससे स्किन हाइड्रेट भी बनी रहती है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल लें। इसमें झाइयों और दाग धब्बों पर लगाएं। आधे घंटे बाद आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो एलोवेरा जेल को रातभर लगाकर भी छोड़ सकते हैं।
चेहरे की झाइयों और दाग धब्बों को कम करने के लिए आप एलोवेरा, शहद, छाछ, दही और नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं। इन घरेलू उपायों की मदद से आप अपनी झाइयों और दाग धब्बों को रिमूव करने में कामयाब हो सकते हैं। लेकिन इनमें से कुछ भी अपने चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
2. शहद – Honey
शहद स्किन को ग्लोइंग और यंग लुक तो देता ही है साथ ही साथ दाग-धब्बों स छुटकारा भी। इसके लिए बस शहद को दाग-धब्बों वाली जगह पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें फिर पानी से हटा लें। रोज़ाना और दिन में कम से कम दो बार शहद का इस्तेमाल जरूर करें फिर देखें इसका असर।
3. आलू – Potato
काले धब्बों को हल्का करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको आलू को काटकर काले धब्बों पर रखना होगा. अपने चेहरे को हल्के गर्म पानी से धोने से पहले इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. आलू को शहद के साथ मिलाकर फेसमास्क की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसलिए एक आलू कद्दूकस कर लें और इसमें 1 चम्मच शहद मिला ले. इसे प्रभावित जगह पर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और साफ पानी से चेहरा धो लें.
4. दही – Curd
दही से भी आप अपने चेहरे की झाइयों और दाग धब्बों को कम कर सकते हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे की समस्याओं को कम करने में असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए आप चेहरे की झाइयों और दाग धब्बों पर दही अप्लाई करें। आधे घंटे बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा की रंगत में सुधार होगा, साथ ही दाग धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा।
अगर आप भी दही के लिए ऐसा Pot ढूंढ रहे है तो यहां से ले सकते है।
5. लहसुन – Garlic
लहसुन की कलियों को कद्दूकस कर या पीसकर उसका रस निकालें और इसे दाग-धब्बों पर अप्लाई करें। एक बार पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें वरना सेंसिटिव स्किन होने पर बहुत तेज जलन की समस्या हो सकती है। दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद रहेगा।
6. हल्दी – Haldi
सदियों से हल्दी को स्किन केयर में इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसे दाग-धब्बे हल्के करने के लिए फेस पैक (Face Pack) की तरह लगाया जा सकता है. एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाएं. इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की डाल लें. अब उंगलियों से इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और तकरीबन 10 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. ध्यान रहे कि आप हल्दी बहुत ज्यादा देर लगाकर ना रखें नहीं तो चेहरा पीला नजर आ सकता है.
7. टमाटर – Tomato
लाइकोपीन से भरपूर टमाटर (Tomato) नेचुरल सनस्क्रीन से कम नहीं है. एक टमाटर लें और उसका रस निकालकर चेहरे पर लगा लें. आप चाहें तो टमाटर के रस में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने पर धब्बे कम होने लगते हैं.
8. ओट्स – Oats
ओट्स न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि ये त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. काले धब्बों को दूर करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधा कप ओट्स को पीसकर उसमें 1-2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाना होगा. इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर स्क्रब करें. इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और गर्म पानी से धो लें. सप्ताह में एक या दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Read More:
शीट मास्क क्या है और उसके फायदे – What is Sheet Mask and Its Benefits