बेडरूम्स वो जगह है जहाँ आपके मन में एक अलग सी शांति और चिंता मुक्त रहने का अनुभव हो। लेकिन इसे हमेशा बनाये रखना ये थोड़ा सा टफ है। है न?और अगर बात हो रही है कपल्स की तो रूम वैसा हो जहाँ का माहौल थोड़ा सा रोमांटिक भी होना चाहिए देखिये आपका मूड आपके माहौल से बनता है। यह बात तोह आप भी जानते होंगे अच्छे से।
कपल्स छोटे से कमरे को कैसे सजाये
सिंपल कपल बैडरूम डिज़ाइन
यह बैडरूम बहुत ही सिंपल और आरामदायक बैडरूम है जहाँ आप बिलकुल तरोताज़ा फील करेंगे और आपका मूड बेहद अच्छा लगेगा। बेड के निचे आप उन् से बने क कारपेट को बिछाइये जो आपके पैर रखने पर आपको बिलकुल राम फील कराएगा। दीवारों के रंग ऐसे चुनिए जो बिलकुल आप आपकी आँखों को बहुत शांति फील कराएगा और उसके लिए आप लाइट पीच कलर या बीज कलर चुन सकते है बहुत अच्छा लगेगा वो कलर। उसके बाद बात अति है आपके रूम के पर्दो की वो आप वाइट कलर का ले सकते है जो शिफॉन का हो जो अगरहवा से लहराएगा तो आपकी रोमांस में तो चार चाँद लगा देगा।
कपल बैडरूम के इंटीरियर डिज़ाइन
यह आईडिया उनके लिए जिन्होंने ने अपने हुसफ़र से वादा किआ है की वह एक अच्छा कोज़ी मोमेंट बिताने के लिए किया है आप अपने प्रिये के साथ ऐसे वक्त बिता सकते है जिसे आप फ्यूचर में भी याद कर के बहुत खुश होंगे यक़ीनन। आपके रूम के कैबिनेट को बिलकुल वुडेन टच का होना चाहिए चाहे आपका रूम का कैबिनेट लकड़ी का हो या PVC का हो लेकिन उसका रंग आप वुडेन चुनिए बहुत सुन्दर लगेगा वह।
Latest Couples Bedroom Design 2023
पिंक बैडरूम आइडियाज
यह पिंक बैडरूम उनके लिए जिन्होंने अपनी वाइफ से यह प्रॉमिस किया है वो उन्हें बिलकुल प्रिंसेस और पारी की तरह पलकों पर बिठा कर रखने वाले है। आपके ये छोटा सा जेस्चर उन्हें बहुत कुछ समझा देगा उन्हें इसके लिए आपके रूम का रंग कोई भी रखिये कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन उसके साथ आप बेडशीट और ार्डो का रंग पिंक दे सकते है अगर आपकी वाइफ को पसंद है तब।
रोमांटिक बैडरूम आइडियाज
सारे बैडरूम के आइडियाज एक तरफ और यह आईडिया सबसे अलग और हटके है क्यू की यहाँ हम आपके लिए वाइट और रेड कलर का ऑप्शन चुनने के लिए कहेंगे क्युकी अगर आप एक बार के लिए रूम सजाना चाहते है जो अगले दिन आप चेंज कर देंगे तो आप वाइट कलर का बेडशीट परदे लगा सकते है जो बहुत अच्छा लगेगा। हमेशा तो वाइट नहीं रख सकते है क्युकी आपको फिर गन्दा भी हो जायेगा बेडशीट जल्दी इसलिए। दीवारों पर आप अपनी प्री वेडिंग शूट का खूबसूरत सा फोटो बड़े फ्रेम में बनवा कर बेड के पीछे की साइड लगा सकते है।
कपल बैडरूम डेकॉर
आप जानते है की रूम के सामान के बजाये आपको अपने रूम के सजावट पर भी ध्यान देना चाहिए आपको फोटो के साथ – साथ आपको अपने बेड के फुट के पास रखे टेबल पर एक फ्लावर वास रखना चाहिए और उसमे नकली फूलो के बजाये असली वाले फूलो को लगाए जो आपके रूम में एकल अच्छी सी खुशबू भी लाएगी और दिखने में भी अच्छा लगेगा।
READ MORE:
बच्चो के रूम को कैसे सजाये – How Decorate Kids Room
You must be logged in to post a comment.