रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे – Mrs Chatterjee Vs Norway Movie

Mrs Chatterjee Vs Norway Movie:

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म चटर्जी वर्सेस नॉर्वे अब रिलीज़ के लिए तैयार है। मिसेज चटर्जी वर्जेस नॉर्वे  एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल में नज़र आएगी। मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। आज हम इस आर्टिकल में जानते है की इस फिल्म में रानी मुखर्जी का क्या रोल है और इस फिल्म की क्या कहानी है।

रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे – Mrs Chatterjee Vs Norway Movie

 रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे - Mrs Chatterjee Vs Norway Movie
Mrs Chatterjee Vs Norway Movie

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की कहानी – The story of Mrs Chatterjee vs Norway

नार्वे कंट्री में पिछले चार साल से अपने पति संग रह रही सागरिका चैटर्जी (रानी मुखर्जी) की जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ जाता है, जब उसके दो छोटे बच्चों को वहां की गर्वनमेंट के चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा उठाकर ले जाया जाता है। वेलफेयर सोसायटी का यह आरोप है कि सागरिका अपने बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ हैं, वो मानसिक रूप से स्टेबल नहीं हैं।

वहीं दूसरी ओर बच्चों को एक नार्वे की दंपत्ति अडॉप्ट कर लेती है। जहां सागरिका अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने में ऐड़ी-चोटी का जोर लगा देती है। लगभग चार साल तक चलने वाले इस हाई प्रोफाइल केस के दौरान आखिर सागरिका किस तरह के ट्रॉमा से गुजरती है। बच्चों की कस्टडी वापस लेने के लिए क्या करती है। सत्य घटना पर आधारित इस केस में सागरिका का पक्ष क्या है। इन सबको डिटेल में जानने के लिए आपको यह फिल्म देखना चहिये।

 फिल्म में रानी मुखर्जी का रोल – Rani Mukherjee’s Role in the Film

 रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे - Mrs Chatterjee Vs Norway Movie
Mrs Chatterjee Vs Norway Movie

फिल्म के टाइटल से ही साबित होता है कि फिल्म का पूरा भार रानी मुखर्जी के कंधे पर है। रानी ने अपने किरदार को पूरी तरह निभाया  है। इमोशन के वैरिएशन को उन्होंने बखूबी पकड़ा है। बंगाली डायलॉग हो या उसका रहन-सहन रानी कहीं से भी अलहदा नहीं दिखती हैं।

रानी के पति के रूप में अनिर्बन भट्टाचार्य का काम भी अच्छा रहा है। नीना गुप्ता कम समय के लिए ही सही लेकिन अपनी मौजूदगी दर्ज करा जाती हैं।  वकील के रूप में जिम सरभ के किरदार ने जिस तरह से प्रभावशाली एंट्री ली थी, क्लाइमैक्स तक आते-आते उनका कंफ्यूजन दिखने लगता है।

इस फिल्म में एक मां अपने बच्चों के लिए किस हद तक जा सकती है, उसकी सच्ची कहानी को दिखाया गया है। रानी के फैंस उनके इस नए अवतार से बिलकुल भी निराश नहीं होंगे। फैमिली फिल्म है, तो पूरे परिवार के साथ इसका लुत्फ उठाया जा सकता है। हां, खासकर अपनी मां या बच्चों को वीकेंड में इस फिल्म को दिखाकर ट्रीट दे सकते हैं।

 

 

 

Read more:-

RRR के नाटू नाटू को मिला ऑस्कर अवॉर्ड – Natu Natu Got Oscar Award

 रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे - Mrs Chatterjee Vs Norway Movie
Natu Natu Got Oscar Award

Comments are closed.

Scroll to Top