You are currently viewing रक्षाबंधन पर कैसी ड्रेस पहने, जिससे स्टाइलिश लगे – Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress

रक्षाबंधन पर कैसी ड्रेस पहने, जिससे स्टाइलिश लगे – Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress

Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress:

रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और उसके अच्छे जीवन की कामना करती है। ये त्योहार हर कोई खुशी-खुशी बनाता है। इस दिन की तैयारियां लड़कियां पहले से ही करके रखती हैं चाहे वो राखी खरीदना हो या फिर अपने लिए अच्छा आउटफिट इसकी शॉपिंग पहले से ही होनी शुरू हो जाती है। कई लड़कियां इस दिन के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट खरीदता हैं तो कुछ इंडो वेस्टर्न वियर को स्टाइल करना पसंद करती हैं। इसके लिए आज के इस आर्टिकल में बतायेगे की रक्षाबंधन पर कैसी ड्रेस पहने, जिससे स्टाइलिश लगे। इस बार आप रक्षाबंधन के इस ख़ास मौके पर पर इस तरह के लुक को ट्राई करें। इसमें आपको कई सारे डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे।

 Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress

1) शरारा – गरारा सूट :

रक्षाबंधन पर कैसी ड्रेस पहने, जिससे स्टाइलिश लगे - Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress
Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress

 

लड़कियों के लिए कोई भी रक्षा बंधन पोशाक एक आकर्षक शरारा के साथ तुरंत आकर्षक हो जाती है। चाहे आप अपने शरारा को चोली, क्रॉप टॉप या स्टाइलिश कुर्ता डिज़ाइन के साथ पहनें, एक बड़ा शरारा आपको एक प्रभावशाली लुक देगा। शिफॉन, क्रेप या चंदेरी फैब्रिक में शरारा सूट एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह रक्षा बंधन के लिए एक पोशाक है जिसे आप मिस नहीं कर सकते। कढ़ाईदार बॉर्डर वाला मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा आपके शरारा कॉम्बो में एक खूबसूरत स्पर्श जोड़ता है। चीजों को पारंपरिक, फिर भी आधुनिक बनाए रखने के लिए इसे एक आकर्षक मांग टीका और चिकनी सनी की जोड़ी के साथ पहनें। इस साल रक्षा बंधन पोशाक के रूप में स्टाइलिश शरारा सेट के साथ अपनी शैली को एक क्लासिक लुक दे सकते है।

2) साड़ी के साथ जलवा बिखेरें:

रक्षाबंधन पर कैसी ड्रेस पहने, जिससे स्टाइलिश लगे - Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress
Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress

 

किसी भी त्यौहार की बात आती है तो साडी एक अच्छा ऑप्शन है। ये पारंपरिक पहनावे के साथ साथ काफी अच्छा लुक भी देती है। आप इस रक्षाबंधन के मौके पर रफल साडी , प्लीटेड साडी , सिल्क की साड़िया या फिर सिक्विन साडी पहना सकती है। अगर आप सिंपल साडी का चुनाव कर रहे है तो इसके साथ एम्ब्रोडरेड के ब्लाउज या डिज़ाइनर ब्लाउज वियर करे ये आपके लुक में और चार चाँद लगा देगा।

3) लॉन्ग मैक्सी ड्रेस:

रक्षाबंधन पर कैसी ड्रेस पहने, जिससे स्टाइलिश लगे - Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress
Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress

 

मैक्सी ड्रेस कई तरह की होती है। कुछ डेली वियर में पहनने वाली होती हैं कुछ पार्टी में स्टाइल करने के लिए होती है। अगर आपको रक्षा बंधन के लिए और कम्फर्टेबल ड्रेस को स्टाइल करना है तो इस तरह के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में खूबसूरत होती हैं और पहनने के बाद आपको स्टाइलिश बनाती हैं। इसमें कलर ऑप्शन आप अपने हिसाब से चूज कर सकती हैं। मैक्सी ड्रेस के साथ आप अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज भी ट्राई कर सकती हैं और लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। आपको ये डिजाइन कैसी लगी इसकी जानकारी आप हमारे कमेंट बॉक्स पर शेयर कर सकती हैं।

4) काउल स्कर्ट विद टॉप:

रक्षाबंधन पर कैसी ड्रेस पहने, जिससे स्टाइलिश लगे - Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress
Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress

 

आज कल इस तरह के स्कर्ट काफी ज्यादा ट्रेंड में है। शादियों में भी इस तरह के ड्रेस सेलेक्ट कर सकते है और इस रक्षाबंधन के लिए तो ये बहुत अच्छा ऑप्शन है क्योकि ये काफी यूनिक लगते है और ट्रेंडिंग भी है। इस लुक में आप स्टाइलिश के साथ-साथ बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। इसके साथ अच्छी ज्वेलरी, मेकअप और हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक रक्षाबंधन के लिए रेडी हो जाएगा।

5) शॉर्ट कुर्ती विद पैंट:

रक्षाबंधन पर कैसी ड्रेस पहने, जिससे स्टाइलिश लगे - Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress
Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress

 

अगर आप वर्किंग है और उस दिन आपको ऑफिस जाना है तो ऐसे में आप इस दिन के लिए सबसे सिंपल और कम्फर्टेबल शॉर्ट कुर्ती और पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। ये लुक दिखने में सिंपल है लेकिन इसे भी आप अच्छी एक्सेसरीज, हेयर और मेकअप के साथ यूनिक बना सकती हैं। इसकी खास बात ये है कि आपको सिर्फ ऊपर की कुर्ती खरीदनी होगी और इसे मैचिंग पैंट के साथ स्टाइल करना होगा। इसके लिए आप अलग-अलग डिजाइन की कुर्ती ले सकती हैं जैसे- काफ्तान स्टाइल कुर्ती, फ्रंट स्लिट कुर्ती और कॉलर कुर्ती।

6) रक्षा बंधन पर पहनें मैक्सी ड्रेस:

रक्षाबंधन पर कैसी ड्रेस पहने, जिससे स्टाइलिश लगे - Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress
Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress

 

अगर आपको लॉन्ग ड्रेस पहनना पसंद है और इसके लिए आप कुछ इंडो वेस्टर्न सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप मैक्सी ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके की ड्रेस के साथ आपको चुन्नी लेने की खास जरूरत नहीं है। आप इसे सिंपल तरीके से स्टाइल करें। अगर इस ड्रेस में वर्क हैवी है तो ज्वेलरी को लाइट रखें। वहीं अगर ड्रेस का डिजाइन लाइट है तो इसके साथ आप हैवी वर्क इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। हेयर स्टाइल में आप फ्रेंड ब्रेड या फिर ओपन हेयर लुक क्रिएट कर सकती हैं। ये लुक रक्षा बंधन पर काफी अच्छा लगने वाला है।

अगर आपको इस तरह की ड्रेस चाहिए हो तो आप यहां से इस लिंक (link) से ले सकते है। 

Read more:-

जींस के साथ कैसी कुर्ती पहने – 5 Stylish Kurti Collection with Jeans

रक्षाबंधन पर कैसी ड्रेस पहने, जिससे स्टाइलिश लगे - Raksha Bandhan 2023 Special Designer Dress
5 Stylish Kurti Collection with Jeans

 

Leave a Reply