हाथों का कालापन दूर करना है तो ये 7 नुस्खा आएगा काम – Remove the Blackness of Hands by 7 Tips

हाथों के कालापन को दूर करने के लिए हम आपको कुछ Tips बताने जा रहे हैं। इस Tips में आपको हाथों के,पैरों के,घुटन कोहनी के कालेपन को दूर करने के बेहतरीन उपाय बता रहे हैं। इस टिप्स में बताए जाने वाले सारे उपाय घरेलू है जिसेसे आप इसे घर में ही बना सकते हैं।

हाथों का कालापन दूर करना है तो ये 7 नुस्खा आएगा काम – Remove the Blackness of Hands by 7 Tips

Remove the Blackness of Hands by 7 Tips
Remove the Blackness of Hands by 7 Tips

हाथों के कालापन को दूर करने के लिए हम आपको कुछ Tips बताने जा रहे हैं। इस Tips में आपको हाथों के,पैरों के,घुटन कोहनी के कालेपन को दूर करने के बेहतरीन उपाय बता रहे हैं। इस टिप्स में बताए जाने वा

ले सारे उपाय घरेलू है जिसेसे आप इसे घर में ही बना सकते हैं।

1) बैकिंग सोडा का उपयोग

 

Remove the Blackness of Hands by 7 Tips
Benefits of Baking Soda

 

इस Tips को इस्तेमाल करने के लिए हमें सबसे पहले चाहिए बेकिंग सोडा तथा Apple साइड विनेगर (Apple का सिरका)।अब इन दोनों चीजों को हमें मिक्स कर पेस्ट बना लेना है।इन दोनों में कुछ ऐसे खास गुण होते हैं जो हमारे हाथों का कालापन दूर कर देते हैं। अब इस पेस्ट को अपने दोनों हाथों पर अच्छे से लगा कर मलना है।यह पेस्ट हमारे हाथों पर स्क्रब की तरह काम करेगा जिससे हमारे हाथ का कालापन दूर हो जाएगा।इसे हमें 10 मिनट तक ऐसे ही मलना है। फिर हाथों को धो लेना है फिर देखिए इसका रिजल्ट। इस tips को हम Week में दो बार Use कर सकते हैं।

2) संतरे का छिलका

 Remove the Blackness of Hands by 7 Tips
Benefits of Orange Peel

 

हमें सबसे पहले संतरे का छिलका लेना है और उसे धूप में अच्छे से सुखा लेना है उसके बाद संतरे के छिलके को पीसकर पाउडर बना लेना है फिर इस पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लीजिए इस पेस्ट को अपने हाथों पर 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखिए।उसके बाद पानी से धो लीजिए संतरे के छिल्के में विटामिन सी होता है जिससे हाथ का जितना भी कालापन रूखापन होता है वह निकल जाता है तथा दूध में लैक्टिक एसिड होता है। जिसकी मदद से जितना भी कालापन होता है वह पेस्ट बनाकर लगाने से हट जाता है और हमारी स्कीन खूबसूरत हो जाती है।

3)कोलगेट और शैंपू (colgate & shampoo)

Remove the Blackness of Hands by 7 Tips
Benefits of colgate

इस पेस्ट को तैयार करने के लिए हमें सबसे पहले एक बाउल (Bowl) लेना है। उसमें शैंपू को काटकर डालना है। शैंपू हम कोई भी कंपनी(Company) का Use कर सकते हैं उसके बाद शैंपू में एक चम्मच जितना कोलगेट(Colgate) लेना है। हम कोलगेट कोई भी Company के White colour का ले सकते हैं। रंगीन कोलगेट यूज नहीं करना है।अब इस पेस्ट में 1/3 चीनी का बुरादा लिजिए। फिर नींबू को काटकर उसका रस(आधा चम्मच) लिजिए। अब सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर नहीं लगाना है इस पेस्ट को घुटना, कोहनी, पैर के काले धब्बे पर ही लगाएं। यह पेस्ट पुराने से पुराने धब्बे,गंदगी को साफ कर देगा।

4) हल्दी और बेसन

Remove the Blackness of Hands by 7 Tips
Haldi and Besan

 

यह टिप्स आयुर्वेदिक और घरेलू है। जिसे हम आसानी से घरों में तैयार कर सकते हैं। इस पेस्ट को तैयार करने के लिए हमें सबसे पहले एक कटोरी में आधा चम्मच हल्दी पाउडर लेना है फिर उसमें दो चम्मच बेसन मिला लेना है। बेसन ना हो तो आप गेहूं का आटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको पेस्ट ज्यादा मात्रा में चाहिए तो आप हल्दी और बेसन अधिक मात्रा में भी ले सकते हैं अब हल्दी और बेसन में नींबू के कुछ बूंदे भी डाल देना है। अब तीनों चीजों को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लीजिए। इस पेस्ट को आप हाथ पैर कोहनी और अन्य फेस पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है यह पेस्ट हमारी बॉडी में से गंदा महल कालापन रूखापन इत्यादि को दूर कर देगा और त्वचा में निखार लायेगा।

5) कॉफी (Coffee)

Remove the Blackness of Hands by 7 Tips
Benefits of Coffee

 

कॉफी (Coffee)घरों में आसानी से पाई जाने वाली चीज है इसलिए इस पेस्ट को हम coffee से ही बनाने वाले है। इस पेस्ट को तैयार करने के लिए हमें सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच कॉफी लेना है अगर आपको पेस्ट ज्यादा मात्रा में चाहिए तो आप कॉफी ज्यादा भी ले सकते हैं अब coffee हमने जितनी मात्रा में ली है।उतनी ही मात्रा में चीनी भी लेंगे।फिर उसमें आधा नींबू का रस डालेंगे। अब तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेंगे। इस पेस्ट को हम अपनी काली गर्दन,हाथ,पैर में अच्छे से लगाकर स्क्रब करते हुए उतारेंगे। इसे नहाने के 15 _20 मिनिट पहले इस्तेमाल करना है। यह हमारे स्किन को ग्लोइंग, ब्राइड बना देता है। नींबू हमारे शरीर में से गंदगी गंदगी को निकालता है।इस पेस्ट का कोई भी साइडइफेक्ट नहीं है। तो इसे हम घर में बनाकर आसानी से लगा सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top