सलमान खान की फिल्म KKBKKJ का ट्रेलर रिलीज – Salman Khan Afraid of Film Flop

Salman Khan Afraid of Film Flop: सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। लोगों को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान का एक्शन और रोमांटिक दोनों अवतार देखने को मिला है। यह फिल्म एक लव स्टोरी है, इसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े की कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म की स्टारकास्ट बहुत लंबी है। तो चलिए जानते हैं कि किसी का भाई किसी की जान फिल्म की कहानी क्या है

Salman Khan Afraid of Film Flop

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पान्स मिला है। शाह रुख खान की फिल्म पठान के बाद अब लोगों को बॉलीवुड के भाईजान से काफी उम्मीदें हैं।

सलमान खान की फिल्म KKBKKJ का ट्रेलर रिलीज

सलमान खान की फिल्म KKBKKJ का ट्रेलर रिलीज - Salman Khan Afraid of Film Flop
Salman Khan Afraid of Film Flop

ईद पर रिलीज होने वाली इस एक्शन फिल्म को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस ही बना रहा है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि, अब सलमान खान ने बातों ही बातों में अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर ये फिल्म नहीं चली, तो इसका बिल उनपर फटेगा’।

किसी का भाई, किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज

सलमान खान की फिल्म KKBKKJ का ट्रेलर रिलीज - Salman Khan Afraid of Film Flop
Salman Khan Afraid of Film Flop

बता दें कि बीती शाम अपनी फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज करते हुए सलमान खान काफी खुश मूड में नजर आए। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी से जब सलमान खान से जुड़ा सवाल किया गया, तो उन्होंने एक्टर की तारीफ करते हुए कहा, ‘सुपरस्टार शायद लोगों को मिल जाए साथ काम करने के लिए, लेकिन सलमान किस्मत वालों को ही मिलते हैं’।

इस बात का जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, ‘अगर ये पिक्चर नहीं चली, तो पूरा बिल मेरे पर ही फटेगा। तब फरहाद कहेंगे- ये ही है वो आदमी जिसकी वजह से फिल्म नहीं चली। ऑरिजनल स्क्रिप्ट अभी भी मेरे पास है। सलमान का ये जवाब सुन वहां मौजूद लोग हंसने लगते है।

फिल्म कहानी है एक नॉर्थ इंडिया के शख्स की

सलमान खान की फिल्म KKBKKJ का ट्रेलर रिलीज - Salman Khan Afraid of Film Flop
Salman Khan Afraid of Film Flop

बात करे फिल्म की कहानी की तो अभिनेता सलमान खान की फिल्म कहानी है एक नॉर्थ इंडिया के शख्स की, जिसे साउथ इंडिया की लड़की से प्यार होता है। मूवी में जोरदार एक्शन और एंटरटेनमेंट का डोज है। फिल्म के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी कास्ट में सलमान खान के अलावा राघव जुयाल, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, वेंकटेश दग्गुबाती शामिल हैं। इसमें साउथ स्टार रामचरण ने कैमियो किया है।

सलमान खान की फिल्म KKBKKJ का ट्रेलर रिलीज - Salman Khan Afraid of Film Flop
Salman Khan Afraid of Film Flop

सितारों ने कितनी फीस ली है।

सलमान ने 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

पूजा हेगड़े ने सबसे ज्यादा फीस ली है.

साउथ अभिनेता वेंकटेश 50 लाख रुपये चार्ज किए हैं।

शहनाज गिल को 50 लाख रुपये फीस मिली है, वहीं राघव जुयाल को 70 लाख रुपये मिलने की खबर है।

राम चरण ने एक झलक के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

 

Read More:

विश्वगुरु का नया फैसला – Backing Ukraine only right choice for ‘Vishwaguru

विश्वगुरु का नया फैसला - Backing Ukraine only right choice for ‘Vishwaguru
Backing Ukraine only right choice for ‘Vishwaguru

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top