Sushmita Sen’s Health:
एक्ट्रेस- मॉडल सुष्मिता सेन के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। पिछले दिनों जो उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी, उससे वह तेजी से रिकवर कर रही हैं। लाइव सेशन में सुष्मिता सेन ने अपने परिवार के सदस्यों, डॉक्टर्स और उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जो उनके साथ हर दम खड़े रहे। इसके बाद सुष्मिता सेन ने बताया कि आखिर उनके साथ हुआ क्या था?
सर्जरी के बाद सुष्मिता सेन की हेल्थ – Sushmita Sen’s Health

एक्ट्रेस- मॉडल सुष्मिता सेन के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। पिछले दिनों जो उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी, उससे वह तेजी से रिकवर कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में इस बात की जानकारी दी। फैन्स के साथ बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद को पॉजिटिव रख रही हैं और सभी परिवार के लोग उनके साथ हैं। सभी का अपने फैन्स, सपोर्टर्स और चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए सुष्मिता सेन ने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया।
एक्ट्रेस ने किया लाइव सेशन – Live Session

सुष्मिता सेन ने बताया कि आखिर उनके साथ हुआ क्या था? सुष्मिता सेन कहती नजर आईं, “मैं काफी बड़े हार्ट अटैक से सर्वाइव कर पाई हूं। बहुत बड़ा हार्ट अटैक आया था। मेन आर्टरी में 95 फीसदी ब्लॉकेज निकली। यह मेरी लाइफ का एक फेज था और यह निकल गया। मेरे दिल में अब किसी बात का डर नहीं है।” इसके अलावा सुष्मिता सेन ने नानावती अस्पताल के डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनकी जिंदगी बचाई।
सुष्मिता सेन ने कहा कि मैं चीजों को अब एक अलग नजरिए से देख पा रही हूं। मेरे मन में किसी भी तरह का डर नहीं है। बल्कि मैं सोचती कि मुझे खुद से प्रॉमिस करना चाहिए और चीजों को आगे बढ़कर देखना चाहिए। सुष्मिता सेन ने अपने फैन्स और वेल विशर्स का धन्यवाद किया। एक्ट्रेस को जिन भी लोगों ने फूलों का गुलदस्ता और मैसेजेज किए, उनका भी शुक्रिया अदा किया। सुष्मिता सेन ने कहा कि जितने भी लोगों ने मुझे फूल भेजे हैं, उनसे मेरा घर भर गया है औ वह अब ‘गार्डन ऑफ ईडन’ की तरह लग रहा है।
सुष्मिता सेन ने अपने पिता संग की फोटो शेयर – Sushmita Sen Shared a Photo with Her Father

कुछ दिनों पहले सुष्मिता सेन ने अपने पिता संग एक फोटो शेयर कर फैन्स को बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद तुरंत सर्जरी की गई। पहले एंजियोप्लास्टी हुई, स्टंट्स डाले गए, इसके बाद एक्ट्रेस के कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि उनका दिल वाकई में बहुत बड़ा है। खुशखबरी देते हुए कहा कि मैं यह बात इसलिए बता रही हूं, क्योंकि सबकुछ ठीक है और मैं आगे की जिंदगी जीने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सुष्मिता सेन वेब सीरीज ‘आर्या 3’ में नजर आएंगी। अबी शो की शूटिंग चल रही है, पर सुष्मिता सेन ने कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है।
Read more:-
तुनिशा शर्मा सुसाइड केस – Why did Tunisha Commit suicide

Comments are closed.