You are currently viewing गुलाब जैसे खुबसूरत होंठ पाने के उपाय – Tips for Getting Beautiful and Soft Lips

गुलाब जैसे खुबसूरत होंठ पाने के उपाय – Tips for Getting Beautiful and Soft Lips

Tips for Getting Beautiful and Soft Lips

हर लड़की की यह ख्वाहिश होती है कि उसके होंठ गुलाब जैसे लाल मुलायम और खूबसूरत हो। Tips for Getting Beautiful and Soft Lips में हम ठंड में अक्सर फटने वाले होंठो और ठण्ड से होनेवाले नुकसान से बचने के उपायों के बारे में बता रहे है। महिला हो या पुरुष होठ हर किसी की खूबसूरती का अहम हिस्सा होता है।

गुलाब जैसे खुबसूरत होंठ पाने के उपाय - Tips for Getting Beautiful and Soft Lips
Tips to Get Beautiful Lips Like Rose

 

एक खुबसूरत सी मुस्कुराहट से किसी का भी दिल जीता जा सकता है। पर कहीं होठों का कालापन इस खूबसूरत मुस्कुराहट की चमक को फीका तो नहीं कर देता है। चलिए हम इस पोस्ट में आपके लिए होठों को लाल करने के उपाय लाए हैं। जिससे आपके होंठ मुलायम, चमकदार और खूबसूरत हो जाएंगे।

गुलाब जैसे खुबसूरत होंठ पाने के उपाय :

1) शहद और नींबू

Tips to Get Beautiful Lips Like Rose
Benefits of honey and lemon for lips

होंठों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए हमारे शरीर में ‘विटामिन -C’ का होना जरूरी है। शहद और नींबू दोनों में ही ‘विटामिन -C’ की मात्रा मौजूद होती है। इसलिए इन दोनों का मिश्रण होंठो की खूबसूरती को वापस लाने में मदद करता है। इसके लिए सबसे पहले नींबू और शहद को मिला लेना है । अब इस मिश्रण को उंगलियों की सहायता से होंठो पर लगाए और 1 घंटे तक रहने दे । एक घंटा बाद अपने होठों को गीले कपड़े से साफ कर लीजिए। इस नुस्खे को 2 हफ्ते तक ऐसे ही दिन में एक बार अपने होठों पर लगाना है। होंठ पहले से अधिक कोमल और गुलाबी हो जाएंगे।

 

2) खीरे का रस

Tips to Get Beautiful Lips Like Rose
Benefits of Cucumber for Lips

 

यह बात तो हर कोई जानता है कि खीरे को काटकर आंखों पर लगाने से आंखों को ठंडक मिलती है। तथा स्लैड बनाकर खाने से पेट को ठंडक मिलती है। परंतु अब खीरे के रस के फायदे को जानते हैं। खीरे के रस का उपयोग एक कॉस्मेटिक में भी किया जाता है। दरअसल खीरे में ‘विटामिन-A’ मौजूद होता है जो होंठों के कालेपन को दूर करता है। होठों का कालापन दूर करने के लिए सबसे पहले खीरे का रस निकालकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दीजिए। ठंडा होने के बाद इस रस को रूई सहायता से अपनी होंठो पर लगाना है। और कुछ देर बाद होठों को धो लेना है। इस प्रक्रिया को रोज करने से आपके लिप्स साफ और नरम हो जाएंगे।

3) अनार

Tips to Get Beautiful Lips Like Rose
Benefits of Pomegranate

 

अनार सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। खून की कमी को अनार खा कर दूर किया जा सकता है। अनार का रस आपके होठों के रंग को बदलने में काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है। अनार के रस मे गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिलाइए और फिर इस मिश्रण को उंगलियों की सहायता से अपने होंठों पर लगाए। यह होठों के कालेपन को दूर करेगा। साथ ही साथ होठों को मॉइश्चराइज भी करेगा।

4) नारियल का तेल

Tips to Get Beautiful Lips Like Rose
Benefits of Coconut Oil for Lips

 

नारियल का तेल होठों से कालापन दूर करने तथा उन्हें कोमल बनाई रखने का आसन उपाय है। इसके लिए हमें नारियल के तेल को होंठो पर लिपबाम की तरह लगाना है। यह उपाय आप कभी भी होंठ सूखने पर अपना सकते हैं। नारियल के तेल में उपस्थित फैटी एसिड आपके होठों को सेहतमंद और नरम बनाए रखता है। नारियल का तेल होंठो पर लगाने से सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचा जा सकता है। जिससे होंठो की रंगत बनी रहती है।

 

 

 

 

 

 

Read more:

क्या आप भी पाना चाहते है लम्बे और खूबसूरत नाख़ून – Do You also Want to have Long and Beautiful Nails?

Tips for Getting Beautiful and Soft Lips
Do You also Want to have Long and Beautiful Nails?

RK16

Hi! I am Reshma.

Leave a Reply