बेस्ट फाउंडेशन लिस्ट – Top 5 Foundation for Best Finish

Top 5 Foundation for Best Finish:

फाउंडेशन मेकअप का एक अहम हिस्सा होता है, जिसके बिना आपका Makeup अधूरा सा लगता है। फाउंडेशन न केवल आपके चेहरे को निखारता है, बल्कि आपके चेहरे की छोटी-मोटी कमी को भी छुपाता है। जो लोग मेकअप नहीं भी करते, वो भी अपने चेहरे पर सिर्फ Foundation लगा सकते हैं। पर कभी कभी हम कंफ्यूज हो जाते है की हमारी स्किन पर कौन सा फाउंडेशन सूट करेगा या बेस्ट फाउंडेशन कौन से है। अगर आप भी इन्हीं समस्याओं से गुजर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आएगा। तो जानते है सबसे पहले की फाउंडेशन क्या होता है।

फाउंडेशन क्या होता है ?

फाउंडेशन एक प्रकार का लिक्विड अथवा पाउडर मेकअप कलर होता है। इसे चेहरे पर लगाया जाता है। यह आपकी त्वचा को ईवन टोन करके, उसके कॉम्पलेक्शन को बदलता है। अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे, झुर्रियां आदि होते हैं तो फाउंडेशन लगाने से वे छुप जाते हैं। साथ ही आपके चेहरे पर निखार दिखाई देने लगता है।

बेस्ट फाउंडेशन लिस्ट :

(1) Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation

बेस्ट फाउंडेशन लिस्ट - Top 5 Foundation for Best Finish
Top 5 Foundation for Best Finish

मेबलिन एक बहुत ही प्रसिद्ध और भरोसेमंद ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड (Top Foundation Brands) है। इस कंपनी के बहुत सारे Products मार्केट में उपलब्ध हैं। इन्हीं में से एक Maybelline New York Fit Me Matte फाउंडेशन भी है। 30ml का यह फाउंडेशन आपको 16 अलग-अलग Shades में मिलता है। इसे भारतीय महिलाओं की स्किन टोन के मुताबिक बनाया गया है। यह फाउंडेशन आपके चेहरे को मीडियम कवरेज देने में सक्षम है। साथ ही यह चेहरे को मैट फिनिश देकर Oily होने से भी बचा सकता है।

-   अगर आप ये प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो यहां से खरीद सकते है।

गुण –

  • यह एक लाइट फाउंडेशन है।
  • यह फाउंडेशन Normal से ऑयली स्किन वालों के लिए उपयुक्त (Best Foundation for Oily Skin) है।
  • यह चिपचिपा फाउंडेशन नहीं है।
  • एक मखमली फिनिश तथा नैचुरल लुक देने में सक्षम है।
  • यह फाउंडेशन आसानी से ब्लेंड हो सकता है।
  • यह फाउंडेशन रोमछिद्रों को ढक सकता है।
  • यह एक नॉन-एलर्जिक फाउंडेशन है।
  • लंबे समय तक आसानी से टिक सकता है।
  • यह फाउंडेशन ट्यूब पैक में भी उपलब्ध है।

(2) Lakme Perfecting Liquid Foundation

Top 5 Foundation for Best Finish

लैक्मे एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कंपनी है, जो काफी पुरानी और भरोसेमंद ब्रांड है। इसके कई कॉस्मेटिक्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे, जिनमें से एक लैक्मे परफेक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन भी है। यह 27ml का फाउंडेशन है, जो ऑयल फ्री है। यह आसानी से फैलकर आपके चेहरे के दाग- धब्बों, डार्क सर्कल तथा पैची स्किन को छुपा सकता है। इस फाउंडेशन का Price भी आपके बजट में है। विटामिन E से युक्त इस फाउंडेशन को आप किसी खास मौके पर या रेगुलर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।अन्य फाउंडेशन की तुलना में यह सबसे सस्ता फाउंडेशन है।

   अगर आप ये फाउंडेशन खरीदना चाहते है तो यहां क्लिक कीजिये।

गुण –

  • यह एक लाइट फाउंडेशन है।
  • यह वाटर रेसिस्टेंट फाउंडेशन है।
  • यह फाउंडेशन ऑयल फ्री है।
  • यह आपकी त्वचा को पोषण दे सकता है।
  • यह फाउंडेशन आसानी से ब्लेंड हो सकता है।
  • यह फाउंडेशन आसानी से उपलब्ध है।

(3) Lotus Herbals Naturalblend Comfort Liquid Foundation

Top 5 Foundation for Best Finish

लोटस – एक बहुत ही प्रसिद्ध हर्बल कॉस्मेटिक ब्रांड है, जिसके बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं। उन्हीं में से एक Lotus Herbals Naturalblend Comfort Liquid फाउंडेशन भी है। यह फाउंडेशन ऑयल फ्री है। यह आपकी स्किन के पोर्स को बिना बंद करे एक फ्लॉलेस लुक दे सकता है। 30ml का यह फाउंडेशन अंगूर के बीज और सोया लेसितिण से युक्त है, जो त्वचा को निखारने में सहायक हो सकता है। इसका उपयोग करने से आप एक खूबसूरत और चमकदार लुक पा सकते हैं।

गुण –

  • यह एक ऑयल फ्री फाउंडेशन है।
  • यह फाउंडेशन आपकी त्वचा को हाइड्रेट कर सकता है।
  • इस फाउंडेशन में एसपीएफ 20 है।
  • यह फाउंडेशन आपको फुल कवरेज दे सकता है।
  • यह एक Herbal Product है और इसकी भीनी-भीनी सी खुशबू बहुत मनमोहक है।
  • इससे आपकी त्वचा चमकदार बन सकती है।
  • यह फाउंडेशन पंप बोतल में उपलब्ध है।

(4) Wet n Wild Foundation for Skin, Bronze Beige

Top 5 Foundation for Best Finish

बेस्ट फाउंडेशन की लिस्ट में वेट एन वाइल्ड फोटो फोकस फाउंडेशन को भी शामिल किया जा सकता है। यह एक 30ml का फाउंडेशन है। इस फाउंडेशन को खासतौर पर एक बेहतरीन कैमरा लुक देने के लिए बनाया गया है। ऐसे में यह फाउंडेशन आपको कैमरा रेडी मेकअप देने में सहायक हो सकता है। साथ ही किसी भी पार्टी के लिए आपको एक खूबसूरत लुक देने में यह मददगार हो सकता है। यह आपके मेकअप लुक को बेहतर बनाकर अलग-अलग तरह की लाइट में भी आपको एक पिक्चर परफेक्ट लुक देने में सक्षम हो सकता है।

 गुण –

  • इस फाउंडेशन को आसानी से लगा सकते हैं।
  • यह आपको मीडियम से फुल कवरेज दे सकता है।
  • यह फाउंडेशन आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में सक्षम है।
  • आपकी आंखों के नीचे के काले घेरों तथा दाग-धब्बों को आसानी से छुपा सकता है।
  • यह फाउंडेशन आपको बेदाग व चिकना लुक दे सकता है।

(5) M.A.C Studio Fix Fluid Foundation

Top 5 Foundation for Best Finish

सबसे अच्छे फाउंडेशन में मैक ब्रांड भी शामिल है। मैक का यह लाइट फाउंडेशन मेकअप के लिए आपको एक बेहतर बेस बनाकर अच्छा व नैचुरल लुक दे सकता है। 30ml का यह फाउंडेशन लगाने में बहुत ही आसान है। यह लंबे समय तक फेस पर टिकने वाला फाउंडेशन है।

गुण –

  • यह एक लाइट फाउंडेशन है।
  • इस फाउंडेशन को लगाना आसान है।
  • इस फाउंडेशन में SPF-15 है।

 

 

Read more:-

बालों की देखभाल कैसे करें – Take Care of Hair with These Things

Take Care of Hair with These Things

Comments are closed.

Exit mobile version