हर किसी की ख्वाइस होती है की वे दूसरो से यूनिक और बेहतर लगे। किसी भी गर्ल या महिला के लिए अंगूठी (रिंग) उनके स्टाइलिंग का एक अहम हिस्सा होता है। इस वजह से हर महिला अपनी अंगूठियों ( Ring Design) का चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके आउटफिट के साथ भी उनकी अंगूठी मैच करनी चाहिए। इस वजह से आज हम आपके लिए अलग-अलग डिजाइन की कुछ बहुत ही शानदार अंगूठियां लेकर आए हैं।
लेटेस्ट अंगूठी डिज़ाइन बढ़ाएंगी आपकी हाथों की खूबसूरती – Trendy Ring Design for Women
इसे भी पढ़े – नेकलेस के कुछ नए कलेक्शंस – New Latest Necklace Designs Collections.
Cocktail Ring – कॉकटेल रिंग डिज़ाइन
यह कॉकटेल रिंग डिज़ाइन का साइज काफी बड़ा होता है, जिसे पहन आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी। इसमें आपको डायमंड स्टड से लेकर फ्लोरल डिजाइन मिलेंगे। इस तरह की रिंग हैवी गाउन और एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पर बेहद जचती है। इस तरह की रिंग आप किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन में पहन सकती है।
इसे भी पढ़े – पहने चांदी की खूबसूरत पायल – Silver Anklet
Criss Cross Ring – क्रिस क्रॉस रिंग डिज़ाइन
मार्केट में आपको टू लेयर रिंग डिजाइन की काफी वैरायटी मिल जाएंगी। फोटो में दिखाया डिजाइन बेहद खूबसूरत है। इसमें फर्स्ट लेयर पर डायमंड लगाए गए हैं। यह डिजाइन सिंपल के साथ-साथ काफी अट्रैक्टिव भी है। इस रिंग को आप रोजाना भी पहन सकती हैं। साथ ही अगर आपको गोल्ड की जगह डायमंड की अंगूठियां अधिक पसंद है तो भी आप ये डिजाइन्स देख सकते हैं।
Cluster Ring – क्लस्टर रिंग डिज़ाइन
क्लस्टर रिंग डिज़ाइन को खूब पसंद किया जा रहा है और फिर अलग-अलग मौकों के लिए अलग- अलग तरह की अंगूठी तो होनी ही चाहिए। ये क्लस्टर रिंग डिज़ाइन बहुत ही यूनिक है। इसको बहुत ही अच्छी फिनिशिंग दी गई है। अगर आपको फूल आदि पसंद हैं तो इस तरह के डिजाइन आपका दिल जीत सकते हैं। आप इस रिंग को इंगेजमेंट (Engagement) या कोई भी शादियों के फंक्शन के मौके पर कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
इसे भी पढ़े – इंगेजमेंट के ओउत्फिट्स – Best Outfits for Engagement
Heart Shap Ring – हार्ट शेप रिंग डिज़ाइन
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो हार्ट शेप रिंग दें। हार्ट डिजाइन वाली रिंग देखने में बेहद प्यारी लगती है। यकीन मानिए यह रिंग देखकर आपकी गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी। इस रिंग को आप रोजाना भी पहन सकती हैं क्योंकि इसका डिजाइन काफी सिंपल होता है। आप चाहें तो यह रिंग देकर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज भी कर सकते हैं।
Infinity Ring – इंफिनिटी रिंग डिज़ाइन
इस तरह के इंफिनिटी रिंग डिज़ाइन आज के वक्त में महिलाओं और लड़कियों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये डिजाइन्स काफी अलग हैं और आपके लुक को भी बाकियों से अलग बनाते हैं। इसके अलावा ये बहुत हेवी लुक भी नहीं दे रहे हैं। इस वजह से इस तरह की अंगूठियों को किसी भी तरह के अवसर पर आसानी से कैरी किया जा सकता है।
Radiant Ring – रेडियंट रिंग डिज़ाइन
यह रेडियंट रिंग डिज़ाइन बहुत ही सिंपल और एलिगेंट (Elegant) है। इस तरह की रिंग को आप ड्रेस या फिर जीन्स टॉप के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। यदि आप अपने लिए कोई सिंपल और खूबसूरत अंगूठी खोज रही हैं, तो यह अंगूठी आपको जरूर पसंद आने वाली है। आखिरकार इसका डिजाइन है ही इतना सिंपल और मनमोहक। इस तरह की रिंग आप किसी भी पार्टी या फिर फंक्शन में पहन सकती है और ये साड़ी से लेकर ड्रेस तक हर तरह के लुक पर बहुत ही अच्छी लगेगी।
Read more:-
You must be logged in to post a comment.