तुर्की भूकंप: मलबे से जीवित निकाले गए बच्चे – Turkey Earthquake: Children Rescued Alive

तुर्की और सीरिया में आये भूकंप से वहां के लोगो को भारी संकट झेलना पड़ रहा है। लोग मलबे के निचे दब गए है। इस दौरान काफी देश मदद के लिए सामने आये है। रेसक्यू टीम ने बहुत से लोगो को मलबे से बहार निकाला है। बहुत से बच्चो को मलबे से बहार निकाल के उनकी जान बचाई है।

 Turkey Earthquake: तुर्की में राहत अभियान के दौरान चमत्कार 5 दिन बाद मलबे से जीवित निकाले गए मासूम बच्चे

तुर्की भूकंप: मलबे से जीवित निकाले गए बच्चे - Turkey Earthquake: Children Rescued Alive
Turkey Earthquake: Children Rescued Alive

 

भूकंप प्रभावित तुर्की के मारस में राहत अभियान के दौरान चमत्कार देखने को मिला । दरअसल यहां मलबे में बदली एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से 5 दिन से दवे 3 में से 2 बच्चों को जीवित बाहर निकाला गया है। मारस में 100 से अधिक मौतें हुई हैं जबकि हजार से ज्यादा लोग लापता हैं।

तुर्की भूकंप: मलबे से जीवित निकाले गए बच्चे – Turkey Earthquake: Children Rescued Alive

तुर्की भूकंप: मलबे से जीवित निकाले गए बच्चे - Turkey Earthquake: Children Rescued Alive
Turkey Earthquake: Children Rescued Alive

 

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने सबसे अधिक प्रभावित हुए तुर्की के मारस में राहत अभियान के दौरान चमत्कार देखने को मिला। दरअसल यहां मलबे में बदली एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से 5 दिन से दबे 3 में से 2 बच्चों को जीवित बाहर निकाला गया है। सबसे ज्यादा तबाही शहर मारस में हुई है। यहां के फुटबॉल स्टेडियम को टेंट सिटी में तब्दील कर दिया गया है जहां हजारों की संख्या में घर नष्ट होने के कारण लोग विस्थापित हुए हैं।

24 हजार से ज्यादा मौतें

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद मरने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। दोनों देशों में मिलाकर अब तक 24000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के आगे बढ़ने के साथ-साथ मरने वालों की तादाद में भी इजाफा होता जा रहा है।

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि भूकंप के कारण जान गंवाने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती। इस वक्त हजारों लोग भूकंप प्रभावित इलाकों में अस्पताल में भर्ती हैं। अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

तुर्की और सीरिया की मदद के लिए कई देश आगे आए हैं

तुर्की भूकंप: मलबे से जीवित निकाले गए बच्चे - Turkey Earthquake: Children Rescued Alive
Turkey Earthquake: Children Rescued Alive

 

बता दें कि तुर्की में 6 फरवरी की सुबह भूकंप आया था यानी इसे अब तक 5 दिन बीत चुके हैं। भूकंप की मार झेल रहे तुर्की और सीरिया की मदद के लिए कई देश आगे आए हैं। भारत ने मेडिकल टीम के साथ ही NDRF की टीमों को भी तुर्की पहुंचा दिया है तो वहीं भारत के अलावा कई देशों ने मदद भेजी है। वर्ल्ड बैंक के  तुर्की को 1.78 बिलीयन डॉलर देने का ऐलान किया है। वहीं अमेरिका ने तुर्की और सीरिया की मदद के लिए  85 million-dollar की सहायता की घोषणा की है।

 भूकंप के झटके

तुर्की में भूकंप का पहला झटका 6 फरवरी की सुबह 4:17 बजे आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मेग्नीट्यूड थी। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजिया टेप था। इससे पहले कि लोग इससे संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का एक और झटका आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मेग्नीट्यूड थी।

भूकंप के झटको का यह दौर यहीं नहीं रुका। इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा। भूकंप के इन झटकों ने मालाटया ,सनलीउर्फा ,ओस्मानिए और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचा दी। शाम 4:00 बजे भूकंप का एक और यानी चौथा झटका आया। बताया जा रहा है कि इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई। इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद शाम 5:30 बजे भूकंप का पांचवा झटका आया।

 

 

 

 

 

Read more:-

तुर्की में भूकंप, 24 घंटे में भूकंप का चौथा बड़ा झटका – Earthquake devastation in Turkey

तुर्की भूकंप: मलबे से जीवित निकाले गए बच्चे - Turkey Earthquake: Children Rescued Alive
Turkey Earthquake: Children Rescued Alive

Comments are closed.

Scroll to Top