Ways to Reduce Dark Circles: क्या हर कोई आपको डार्क सर्कल को लेकर टोकता रहता है, जिसकी वजह से आपको लगता हैं कि आपकी सुंदरता कई खो गई है। लेकिन अब आपको अपने dark circles को लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं क्योंकि यहां आपको मिल जाएंगी 7 टॉप ब्रांड वाली डार्क सर्कल क्रीम, जिनको रेगुलर इस्तेमाल करके आपके डार्क सर्कल कुछ ही महीनों में गायब हो जाएंगे।
Ways to Reduce Dark Circles
आंखों के नीचे के सेंसिटिव एरिया को ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत होती है। जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो आंखों के नीचे कंसीलर लगाना कभी नहीं भूलते, कंसीलर आंखों को झट से सुंदर बनाने में मदद करता है, लेकिन आंखों के डार्क सर्कल और सूजन से निपटने और उन्हें ठीक करने के कई और तरीके भी हैं। रात को नींद न आना, तनाव रहने जैसी समस्याओं की वजह से आंखों के आस-पास काले घेरे हो जाते हैं। आंखों के डार्क सर्कल से निपटने के लिए आपको अपने रूटीन में आई क्रीम को शामिल करना चाहिए। ये आंखों की पफीनेस यानी सूजन को कम करने में मदद करती है और आपकी त्वचा को सॉफ्ट और बेहतर बनाती है। ऐसी आई क्रीम चुनें जिसमें कूलिंग फॉर्मूलेशन और ब्राइटनिंग गुण हों ताकि आपकी आंखों को नई खूबसूरती और चमक मिल सके। हमने यहां आपके लिए कुछ खास आई क्रीम की लिस्ट तैयार की है।
डार्क सर्कल को कम करने के लिए 6 बेस्ट क्रीम – 6 Best Creams to Reduce Dark Circles
1. O3+ Eye Circle Cream

यह क्रीम आर्गन ऑयल की अच्छाई के साथ आती है और आपकी त्वचा को नरीश करती है। इसमें चमकदार गुण भी होते हैं और यह सूजी हुई आंखों और काले घेरे से निपटने में मदद करती है। यह एक यूनिसेक्स प्रोडक्ट है जो फाइन लाइंस को कम करने में भी मदद करता है, साथ ही यह स्किन को हाइड्रेट करने में भी कारगर है।
2. Mcaffeine Dark Circles Cream

यह बेहतरीन डार्क सर्किल रिमूवल क्रीम है, जो डार्क सर्कल को काफी कम करता है। इस dark circles cream में भरपूर मात्रा में विटामिन ई और ह्यलुरॉनिक एसिड शामिल किया गया है। यह क्रीम स्किन को टोन कर बेहतर रखने में मदद करता है, और फाइन लाइन्स की समस्या को दूर करता है। इस क्रीम को आसानी से लगाने के लिए आपको रोलर भी दिया जा रहा हैं।
3. Plum Bright Years Under-Eye Recovery Gel

प्लम का यह अंडर आई जेल आंखों के आसपास की सेंसिटिव त्वचा को ठीक करने में मदद करता है और इसमें प्लांट-बेस्ड आर्गन ऑयल, प्लांट बेटन और ऑलिव ऑयल की अच्छाई होती है। यह आंखों के नीचे के एरिया को सॉफ्ट बनाकर हाइड्रेट करता है।
4. Mamaearth Dark Circle Cream

यह क्रीम डार्क सर्कल को कम करने के साथ ही अंडर आई स्किन को नरिश करने का कम भी करती है। यह एकदम ट्रेवल फ्रेंडली क्रीम है, जिससे आपकी स्किन से डार्क स्पॉट्स भी कम हो जाएंगे। इस क्रीम में किसी भी प्रकार केहर्म्फुल केमिकल को ऐड नहीं किया गया है। यह dark circles remove cream स्किन को हाइड्रेट और टाइट रखने के साथ ही कोलेजन लेवल को भी बूस्ट करता है। इस क्रीम को सभी के लिए सूटेबल भी माना जाता है।
5. DERMATOUCH Dark Circles Cream

यह क्रीम आंखों के निचे मौजूद काले खीरों को कम कर उन्हें और भी आकर्षक बनती है। यह फाइन लाइन्स और झुर्रियों को भी कम करती है। इस Dark Circle Removal Creams को आप जितना ज्यादा दिन रेगुलर इस्तेमाल करती हैं, यह आपको उतना ही ज्यादा ग्लो देने में मददगार साबित होती हैं।
6. The Moms Co. Natural Vita Rich Under Eye Cream for Dark Circles

इस डार्क सर्कल रिमूवल क्रीम में विटामिंस की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसमें आपको चिया सीड ऑयल, कॉफी ऑयल, विटामिन-E और B3 के साथ कूलिंग मसाज रोलर मिल रहा है। इस क्रीम के इस्तेमाल से आप आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल के साथ फाइन लाइंस को भी काफी हद तक कम कर सकते हैं। यह महिला और पुरुष दोनों के लिए सूटेबल है।
Read More:
स्किन इन्फेक्शन से बचने के लिए बेस्ट लोशन – 8 Best Lotion For Summer

Comments are closed.