किस मुग़ल शासक ने की थी अपनी बेटी से शादी
दरअसल ऐसे कई राज़ ऐसे है जो हमारे भारतीय इतिहास में छुपाये गए है बदनामि के डर से उस इतिहास को छुपा दिया गया। लेकिन इतिहास कभी छुपता नहीं है कभी न कभी सामने आ हिओ जाता है। ऐसी ही कुछ इतिहास की बात जिसे सबसे छुपा दिया गया था हम लेकर आये आपके लिए इस आर्टिकल में। किस मुग़ल शासक ने की थी अपनी बेटी से शादी। तो बने रहिये हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक।
Which Mughal ruler married his daughter?
किस राजा ने अपनी सगी बेटी से शादी किया था यह सुनकर आप हैरान रह जायेंगे की कौन सा इंसान होगा जो अपनी बेटी से शादी कर लेगा। यहां तो बात मुग़ल शासक ने की थी अपनी बेटी से शादी की हो रही है तब तो ये बात और चकित करने वाली है। लेकिन ये सच है की भारत के एक मुग़ल शासक ने अपनी बेगम की मृत्यु के बाद अपनी ही सगी बेटी से शादी कर लिया था। आईए जानते हैं कौन था वो मुग़ल शासक।
मुगल शासक शाहजहां ने अपनी ही बेटी से शादी की थी
ताजमहल को बनवाने वाले मुगल राजा शाहजहां ने मुमताज की मृत्यु के बाद अपनी ही बेटी जहांआरा से शादी कर ली थी क्यूंकि वो शाहजहां को मुमताज की तरह दिखती थी। मुमताज की मृत्यु 17 जून 1631 को शाहजहां के 14 वें बच्चे को जन्म देते समय हुई थी।
मुमताज की मृत्यु के समय जहांआरा की उम्र 17 साल थी और शाहजहां मुमताज के मरने के बाद पागल सा हो गया था। क्युकी जहांआरा बिल्कुल मुमताज की तरह दिखती थी इसलिए शाहजहां ने मुमताज की याद में अपनी ही सगी बेटी जहांआरा से शादी कर लिया था। जहांआरा भी अपने पिता की हालत से बहुत परेशान थी इसलिए उसने शादी का विरोध नहीं किया।
जहांआरा मुमताज और शाहजहां की दूसरी संतान थी। जहांआरा बहुत ही होशियार और इस्लाम को मानने वाली थी उसे शासन चलाने का भी अच्छा ज्ञान था। जहांआरा ने मोइनुद्दीन चिश्ती की बायोग्राफी भी लिखी थी।
किस मुग़ल शासक ने की थी अपनी बेटी से शादी – Which Mughal ruler married his daughter?
जब शाहजहां अपनी बेटी जहांआरा से शादी कर रहा था तो दरबार में मौलवियों ने उसका घोर विरोध किया था लेकिन तब शाहजहां ने कहा था की “किसी को भी अपने लगाए पेड़ के फल खाने का अधिकार है” शाहजहां ने कुल 8 शादियां की थी जिसमें मुमताज तीसरी बीवी थी।
मुमताज के बाद भी शाहजहां ने 5 शादी की थी, जिसमें से एक उसकी बेटी जहांआरा और दूसरी मुमताज की बहन फरजाना थी।
मुमताज शाहजहां की सेना के सूबेदार शेर अफगान खान की बीवी थी जिसकी शाहजहां ने हत्या करवाकर मुमताज से शादी कर ली थी।
क्युकी मुगलों के राज के बाद अंग्रेजों ने राज किया था इसलिए इतिहास के इस पन्ने को बदनामी से बचाने के लिऐ छुपा दिया गया था। लेकिन इतिहास में लिखे गए पन्ने वापस पलट ही जाते हैं।
READ MORE:
जयपुर में घूमने योग्य 10 खूबसूरत जगह – 10 Beautiful Places to Visit in Jaipur
You must be logged in to post a comment.