राइट बंधु कौन थे और क्यूं फेमस थे?-who were wright brothers and why were they famous?

Do you know who were wright brothers and why were

they famous?

 

राइट बंधु(wright brothers) यह ओरविल और विलबर दो अमेरिकन बंधु थे जिन्हें हवाई जहाज़ का आविष्कारक माना जाता है।

 

who were wright brothers and why were they famous?
who were wright brothers and why were they famous?

 

राइट बंधु ऑरविल राइट का जन्म 19 अगस्त 1871 डेटन के ओहायो में हुआ था तथा इनकी मृत्यु 30 जनवरी 1948 में हुई थी।

 

who were wright brothers and why were they famous?
who were wright brothers and why were they famous?

विलबर राइट का जन्म 16 अप्रेल 1867 मिलविल इंडियाना में हुआ था।तथा इनकी मृत्यु 30 मई 1912 में हुई थी।

इन दोनो बंधुओ को हवाई जहाज का आविष्कारक माना जाता है।इन्होंने 17 दिसंबर 1903 को संसार की सबसे पहली सफल मानवीय हवाई उड़ान भरी जिसमें हवा से भारी विमान को नियंत्रित रूप से निर्धारित समय तक संचालित किया गया। इसके बाद के दो वर्षों में अनेक प्रयोगों के बाद इन्होंने विश्व का प्रथम उपयोगी दृढ़-पक्षी विमान तैयार किया। ये प्रायोगिक विमान बनाने और उड़ाने वाले पहले आविष्कारक तो नहीं थे, लेकिन इन्होंने हवाई जहाज को नियंत्रित करने की जो विधियाँ खोजीं, उनके बिना आज का वायुयान संभव नहीं था।

 

who were wright brothers and why were they famous?
who were wright brothers and why were they famous?

इस आविष्कार के लिए आवश्यक यांत्रिक कौशल इन्हें कई वर्षों तक प्रिंटिग प्रेस, बाईसिकल,मोटर और अन्य कई मशीनों के साथ काम करते करते मिला। बाइसिकल के साथ काम करते करते इन्हें विश्वास हो गया कि वायुयान जैसे असंतुलित वाहन को भी अभ्यास के साथ संतुलित और नियंत्रित किया जा सकता है। 1900 से1903 तक इन्होंने ग्लाइडर पर बहुत प्रयोग किये जिससे इनका पायलट कौशल विकसित हुआ। इनके बाइसिकल की दुकान के कर्मचारी चार्ली टेलर ने भी इनके साथ बहुत काम किया और इनके पहले यान का इंजन बनाया। जहाँ अन्य आविष्कारक इंजन की शक्ति बढ़ाने पर लगे रहे, वहीं राइट बंधुओं ने आरंभ से ही नियंत्रण का सूत्र खोजने पर अपना ध्यान लगाया। इन्होंने वायु-सुरंग में बहुत से प्रयोग किए और सावधानी से जानकारी एकत्रित की, जिसका प्रयोग कर इन्होंने पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली पंख और प्रोपेलर खोजे। इनके पेटेंट  में दावा किया गया है कि इन्होंने वायुगतिकीय नियंत्रण की नई प्रणाली विकसित की है जो विमान की सतहों में बदलाव करती है।

child brother3

अनेक अन्य आविष्कारकों ने भी हवाई जहाज के आविष्कार का दावा किया है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि राइट बंधुओं की सबसे बड़ी उपलब्धि थी तीन-ध्रुवीय नियंत्रण का आविष्कार, जिसकी सहायता से ही पायलट विमान को संतुलित रख सकता है और दिशा-परिवर्तन कर सकता है। नियंत्रण का यह तरीका सभी विमानों के लिये मानक बन गया और आज भी सब तरह के दृढ़-पक्षी विमानों के लिए यही तरीका उपयुक्त होता है।

राइट बंधु और विमान की कहानी
राइट बंधु और विमान की कहानी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Scroll to Top