क्या आप भी चाहते है अपने बालो को झड़ने से रोकना, बालो को कलर करना, अपने बालो को स्मूथ करना – Do you also Want to Prevent your Hair losses, Colour your Hair, Smooth Your hair
आज कल हर कोई बालो इस तकलीफ से झूझ रहा है किसी को बाल झड़ने की प्रॉब्लम है तो किसी को बाल सफ़ेद होने की या किसी को क बाल पतले हो गए है।
तो आइये जानते है हम आज के इस आर्टिकल में की हेना मेहँदी लगाने का सही तरीका क्या है।
बालों को काला करने के लिए अगर कोई प्राकृतिक तरीका है, तो वह मेहंदी (Henna) का इस्तेमाल। बालों में मेहंदी लगाने से बाल लंबे समय तक काले बने रहते हैं और साथ ही स्कैल्प को पोषण भी मिलता है। बालों की समस्या के आधार पर आप मेहंदी में अन्य चीजें मिलाकर इसका दोगुना लाभ पा सकते है आप।
वो लोग जो इस बात को लेकर दुविधा में रहते हैं कि मेहंदी में ऐसी कौन-सी एक चीज मिलाई जाए, जिससे बाल लाल नहीं बल्कि काले दिखें, और बरगंडी कलर के दिखे तो आज हम आपकी यह दुविधा भी दूर कर देते हैं।
सामग्री
– 2 कप हिना पाउडर
– 2 चम्मच कॉफी पाउडर
– 2 चम्मच मेथी के दाने
– करी पत्ता १५ से २० पत्ते
– 1/2 कटोरी कद्दूकस किये हुए बीट
क्या आप भी चाहते है अपने बालो को झड़ने से रोकना, बालो को कलर करना, अपने बालो को स्मूथ करना – Do you also Want to Prevent your Hair losses, Colour your Hair, Smooth Your hair
– सबसे पहले हिना पाउडर को एक बड़े लोहे के कटोरे में डालें।
– अलग से एक गैस पर 1 गिलास पानी में कॉफी पाउडर डालकर उबालें।
– फिर इसमें आपको करी पत्ता और मेथी के दाने और कॉफी और बीट इनसब को मिक्स कीजिये पानी में ।
– और अच्छे से मिला लेने के बाद उबाल लीजिये ।
– और जैसे ही पानी थोड़ा सा ठंडा हो जाता है आपको इसे हेना पाउडर में मिला लेना है।
बालों को कंघी कर लें और इन्हें तीन समान भागों में बांट लें। हाथों में प्लास्टिक के दस्ताने पहल लें और फिर बालों के हर एक सेक्शन में अच्छी तरह से मेहंदी लगाएं। जड़ों से लेकर नीचे तक मेहंदी लगाएं। ऐसे सभी बालों पर मेहंदी लगाएं। जब मेहंदी लग जाए तब बालों का जूड़ा बना लें और शॉवर कैप से ढक लें। इसे कम दो से तीन घंटे तक बालों में रहने दें। मेहंदी को धोने के बाद, जब बाल सूख जाएं तब उनमें अच्छी तरह से हेयर ऑयल लगाएं। फिर इसे रातभर लगा रहने दें और दूसरे अगली सुबह इसे माइल्ड शैंपू से धो लें।
मेहंदी ठंडी होती है और इसके फंगल एवं माइक्रोबियल रोधी गुण डैंड्रफ, सिर में खुजली जैसी कई परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं। मेहंदी बालों को झड़ने से रोकती है और बालों को बढ़ाती है। यह बालों की नमी को खोने नहीं देती है, जिससे बाल चमकदार और सॉफ्ट बने रहते हैं।
मेहंदी लगाने से पहले जब भी उसे भिगोएं, तो इस बात का खास ख्याल रखें कि वह किसी लोहे के बर्तन में ही भिगोई गई हो। कभी भी स्टील, सेरेमिक या प्लास्टिक के बर्तन का यूज न करें। कभी भी बालों में मेहंदी रातभर के लिए लगाकर न छोड़ें। इससे बाल रूखे हो सकते हैं।
मेहँदी लगाने का तरीका।
– सबसे पहले आप बालो को अच्छे धो लीजिये।
– उसके बाद जब बाल अच्छे से सुख जाये।
– फिर आप बालो में लगा लीजिये अच्छे से।
– आपको इस हेयर मास्क को 45 मिनट रखना है।
– और फिर आप बालो को अचे से धो लीजिये।
Read more:
You must be logged in to post a comment.