You are currently viewing क्या आप भी पाना चाहते है लम्बे और खूबसूरत नाख़ून – Do You also Want to have Long and Beautiful Nails?

क्या आप भी पाना चाहते है लम्बे और खूबसूरत नाख़ून – Do You also Want to have Long and Beautiful Nails?

Do You also Want to have Long and Beautiful Nails?

लम्बे और खूबसूरत नाख़ून किसे अच्छे नहीं लगते है। नाखून अगर खूबसूरत हो,लम्बे हो.पूरी तरह से शेप में हो तो हाथो की खूबसूरती और बढ़ जाती हे। लम्बे नाख़ून को आप तरह तरह के नेल आर्ट बना कर सजा सकते है। लेकिन बहुत सी लड़कियों को शिकायत होती है कि उनके नाखून बढ़ते तो है लेकिन बहुत ही कम समय में टूट जाते हैं। ऐसे में कभी भी परफेक्ट शेप नहीं मिल पाता है। क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर नाखून क्यों टूट जाते हैं। कई बार और हॉर्मोनल कारण की वजह से तो कई बार पोषण की कमी के चलते नाखून टूट जाते हैं। चलिए नाखून को टूटने से रोकने और मजबूत बनाने के लिए कुछ उपाय अपनाया जाए।

क्या आप भी पाना चाहते है लम्बे और खूबसूरत नाख़ून – Do You also Want to have Long and Beautiful Nails?

Do You also Want to have Long and Beautiful Nails?
Nail Art and long nail

1) लहसुन

लहसुन की एक कली लीजिए और उसके छिलके को उतार ले। उसके बाद कली को बीच में से काट लीजिए l और इसे अपने नाखून पर 10 मिनट तक रगड़े। ऐसा 10 दिनों तक करें फिर इसका रिजल्ट देखें।

2)संतरे का रस और अंडा

एक संतरा लीजिए और उसका रस निकाल कर दो चम्मच रस ले लीजिए तथा अंडे के सफेद हिस्से को एक कटोरी में निकाल ले और फिर दोनों को मिला लीजिए में विटामिन सी होता है जो कोलजिन का प्रोडक्शन करता है।जिससे नाखून मजबूत होगा। इस घोल को अपने नाखूनो पर 5 मिनट तक लगा के रखना है।

3) नींबू और जैतून का तेल

एक चम्मच नींबू का रस ले। उसमें 3 चम्मच जैतून का तेल मिलाइए। उसके बाद थोड़ा गर्म करें ।अब 10 मिनट तक नाखून को इस में डूबा कर रखीए। ऐसा प्रतिदिन करें जिससे नाखून मजबूत बने।

4) सरसों का तेल

नाखून के लिए सरसों का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है। हफ्ते में एक दिन इसी नाखून पर लगाइए। और 15-20 मिनट तक मालिश कीजिए। ऐसा करने से नाखून की ग्रोथ बढ़ेगी।

5) टमाटर और ऑलिव ऑयल

टमाटर को लीजिए और उसका रस निकाल लीजिए।अब इस रस में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लीजिए ।इस मिश्रण में 10 मिनट तक नाखूनों का रखना है।

 

 

 

 

 

 

Tips for Getting Beautiful and Soft Lips

गुलाब जैसे खुबसूरत होंठ पाने के उपाय - Tips to Get Beautiful Lips Like Rose
Tips for Getting Beautiful and Soft Lips

 

 

 

 

 

 

 

 

RK16

Hi! I am Reshma.

Leave a Reply