इन 12 देशों में नहीं देना पड़ता है इनकम टैक्स – 12 Countries Where Income Tax is not Applicable

इनकम टैक्स वो टैक्स होता है, जो किसी देश की सरकार अपने नागरिकों से वसूलती है।लेकिन क्या आप जानते हैं इन 12 देशों में नहीं देना पड़ता है इनकम टैक्स – 12 Countries Where Income Tax is not Applicable । इनकम टैक्स किसी भी देश की आय का मुख्य जरिया होता है। भारत  की ही बात करें तो यहां इनकम टैक्स को लोगों की कमाई के अनुसार लगाया जाता है, यानी जो लोग कम कमाते हो उन्हें कम, तो जो लोग ज्यादा कमाते हैं तो उन्हें ज्यादा टैक्स देना होता है

किन देशों में नहीं भरना पड़ता है इनकम टैक्स-

इन 12 देशों में नहीं देना पड़ता है इनकम टैक्स - 12 Countries Where Income Tax is not Applicable
Income Tax

दुनिया के अलग-अलग देशों में लोगों से कई रूप में टैक्स लिया जाता है, लेकिन इसमें लोगों की कमाई पर लगने वाला इनकम टैक्स काफी अहम होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जिनमें लोगों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है जिसमे यूएई और ओमान का नाम भी शामिल है।

इन 12 देशों में नहीं देना पड़ता है इनकम टैक्स – 12 Countries Where Income Tax is not Applicable.

ब्रूनेई-

तेल के भंडार वाला ब्रूनेई इस्लामिक किंगडम दुनिया के साउथ ईस्ट एशिया में पड़ता है। ब्रूनेई यह देश भी अपने नागरिकों के प्रति बेहद उदार हैं और उन पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगता है ना ही यहां संपत्ति और वाहनों पर टैक्स लगाने के लिए प्रावधान है।

बहरीन-

तेल से समृद्ध बहरीन भी उन देशों में शामिल है, जहां के लोगों को इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता।  बहरीन में सरकार की ओर से जनता से टैक्स नहीं वसूला जाता है।

यूएई-

यूएई संयुक्त अरब अमीरात खाड़ी क्षेत्र में सबसे अमीर देशों में से एक है। यूएई की अर्थव्यवस्था तेल और टूरिज्म की वजह से काफी मजबूत है इसी वजह से यूएई में लोगों को इनकम टैक्स से राहत दी गई है।

मोनाको-

यूरोप का मोनाको देश काफी छोटा है इसके बावजूद भी यहां के लोगों से कभी भी इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है। यहां टैक्स से जुड़े निजी और बिजनेस कानूनों के चलते लोगों को बड़ी राहत दी गई है।लोग निजी इनकम पर टैक्स नहीं देते हैं। जो भी यहां 6 महीने या उससे अधिक समय तक रहता है उसे यहां की नागरिकता मिल जाती है, जिसके बाद उसे भी इनकम टैक्स से छूट मिलती है।

कुवैत-

कुवैत में भी बहरीन की तरह नागरिकों से किसी भी तरह का इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है। दुनिया के कुल तेल रिजर्व में से 6वीं फ़ीसदी कुवैत में है यही वजह है कि यहां की अर्थव्यवस्था पेट्रोलियम पर आधारित है। तेल उद्योग से सरकार की कुल आय का 90वीं फ़ीसदी आता है जिसके कारण यहां लोगों पर टैक्स भी नहीं लगता।

ओमान-

ओमान के जो नागरिक है उन्हें इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है। यह खाड़ी देश बिजनेस करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है, जिसके पीछे की वजह यहां के टैक्स से जुड़े कानून है। नागरिकों और गैरनागरिकों से पर्सनल यानी निजी इनकम पर टैक्स नहीं लिया जाता इसके साथ ही कैपिटल गेन(Capital gain)और संपत्ति भी कर मुक्त वाले कानून के तहत आते हैं।

बहामास-

पर्यटको के लिए जन्नत कहा जाने वाला द बहामास देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर में पड़ता है।  इस कैरेबियाई देश के कानूनो के अनुसार यहां लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ता जिसके कारण यह भी लोगों के रहने की पसंदीदा जगहों में से एक है।

कतर-

ओमान,बहरीन और कुवैत की तरह कतर का भी ऐसा ही हाल है। कतर भी अपने ऑयल सेक्टर में काफी मजबूत है। यह देश बेशक छोटा है लेकिन यहां रहने वाले काफी अमीर हैं यहां पर भी इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है। बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर और कर मुक्त वातावरण के कारण बड़ी संख्या में लोग कतर में रहना पसंद करते हैं। हालांकि प्रवासियों को अपने यहां की सरकारों के टैक्स नियमों के अनुसार टैक्स देना पड़ता है।

सोमालिया-

ईस्ट अफ्रीकी देश सोमालिया भी टैक्स फ्री है यहां के नागरिकों से किसी भी तरह का इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है।

मालदीव-

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग मालदीव घूमने के लिए पहुंचते हैं। समुद्री किनारे बसा मालदीव बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक कहा जाता है। मालदीव में भी नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है।

केमैन आईलैंडस-

केमैन आईलैंडस देश उत्तर अमेरिका महाद्वीप में कैरेबियन क्षेत्र में पड़ता है। यहां पर पर्यटकों के लिए भी आकर्षक जगह है और काफी लोग यहां छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं। सबसे खास बात है कि इस देश में किसी को भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है।

नौरू-

नौरू दुनिया का सबसे छोटा द्वीप राष्ट्र कहा जाता है। जिसका क्षेत्रफल सिर्फ 8.1 वर्ग मील है। नौरू में भी लोगों से इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है।

 

 

 

Read more

पाइये टैक्स से बचने के शानदार उपाए, आयकर अधिनियम में सेक्शन 80 सी क्या है ? सेक्शन 80 सी के तहत अधिकतम छुट where will be the relief for those who give work from homework? Section 80c of Income Tax.

income tax

Comments are closed.

Exit mobile version