ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर – Best Toner for Oily Skin Under 500

Best Toner for Oily Skin Under 500:

फेस टोनर एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो त्वचा की बाहर और अंदर से गराई से सफाई करता है। साथ ही उभरे Pores को छोटा करता है, Skin को Healthy बनाता है, और त्वचा से गंदगी निकालकर उसे Glowing भी बनाता है। Toner से स्किन साफ सुथरी दिखने के साथ ही ब्यूटीफुल भी लगती है। हमे अपनी स्किन के अकॉर्डिंग ही टोनर यूज़ करना चहिये जिससे हमारे चेहरे पर कोई साइड इफ़ेक्ट ना हो, तो जानते है आज के इस hindigupsup के आर्टिकल में कि ऑयली स्किन को कौन सा टोनर यूज़ करना चाहिए।

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर –

1)  Lakmé Absolute Pore Fix Toner

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर - Best Toner for Oily Skin Under 500
Best Toner for Oily Skin Under 500

आपकी ऑयली स्किन होती है, उसके लिए Lakmé Absolute Pore Fix Toner भी बेस्ट होते हैं। यह एल्कोहल फ्री होते हैं और ऑयली स्किन से जुड़ी सारी परेशानी को दूर कर देते हैं। स्किन में अंदर तक जमी गंदगी को हटाता है, साथ ही स्किन को रिफ्रेश करता है और पोर्स को टाइट करता है। इस जेंटल टोनर में विच हेज़ल ( एंटी ऑक्सीडेंट और ह्यूमक्टेंट) और लैवेंडर ( एस्ट्रिजेंट ) होता है। यह स्किन पर जो एक्सट्रा सीबम होता है, यह स्किन को रिफ्रेश करता है और साथ ही स्किन को ऑयल फ्री बनाता है। साथ ही यह ड्राइनेस को भी हटाता है।

2)  Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर - Best Toner for Oily Skin Under 500
Best Toner for Oily Skin Under 500

आपको अगर एक अच्छा क्लीन ब्यूटी टोनर चाहिए तो आपको एल्कोहल फ्री Simple Kind To Skin Soothing Facial Toner का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें विच हेजल और कैमोमाइल के गुण हैं, यह आपकी स्किन के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट का काम करता है, स्किन को इन्फ्लेमेशन से बचाता है और साथ ही स्किन को फ्लॉलेस बनाता है। इसमें प्रो विटामिन बी 5 और एलेन्टोइन की भी अच्छी मात्रा होती है, जो कि स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और राहत देते हैं।

3)  Lakmé 9 To 5 Moist Matte Mattifying Face Toner

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर - Best Toner for Oily Skin Under 500
Best Toner for Oily Skin Under 500

यह एक ऐसा टोनर है, जो आपको मैटिफाइलिंग लुक देगा। Lakmé 9 To 5 Moist Matte Mattifying Face Toner एक ग्रीन टी (अपने एंटी ऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है) युक्त अल्कोहल फ्री फार्मूला है। इसमें विच हेजल भी है, जो एक नेचुरल एस्ट्रिजेंट भी है। यह आपकी स्किन की चिकनाहट को मिटाता है और स्किन पर कमाल का करता है। यह स्किन को टाइट करता है और आपको मैट लुक देता है, साथ ही यह ड्राइनेस को भी हटाता है।

             अगर आप ये टोनर को खरीदना चाहते है तो इस लिंक (link ) से जा सकते है।

 

Read more:-

फेस के लिए सबसे अच्छे सीरम – Top 5 Effective Face Serum

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर - Best Toner for Oily Skin Under 500
Top 5 Effective Face Serum
Scroll to Top