कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है – Preparations have Started for Kiara Siddharth’s Wedding.

Preparations have Started for Kiara Siddharth’s Wedding.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की ग्रैंड वेडिंग की ही फिलहाल बी टाउन में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। दोनों जैसलमेर में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे।इस कपल की शादी ड्रीम वेडिंग होगी।सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए काफी अरेंजमेंट्स भी किए हैं।इन सबके बीच बाराती जैसलमेर पहुंच चुके हैं और शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में शेरशाह जोड़ी की शादी का मेन्यू भी बेहद खास बताया जा रहा है।

सिद्धार्थ और कियारा की शादी की मेन्यू डिशेज

कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है - Preparations have Started for Kiara Siddharth's Wedding.
Preparations have Started for Kiara Siddharth’s Wedding.

सिड-कियारा की शादी के मेन्यू में स्वादिष्ट लोकल डिशेज जैसे दाल बाटी चूरमा और भी बहुत कुछ शामिल है। इस दौरान आठ तरह का चूरमा, पांच तहर की बाटी और काफी डिलिशियस लोकल फूड सर्व किया जाएगा। इसके अलावा अवधी स्पेशलिटीज और रॉयल राजपूताना खाने की कई आइटम्स होंगी। साथ ही, राजस्थानी और पंजाबी विंटर्स की डिशेज भी होंगी। इटैलियन, चाइनीज, थाई और कोरियन फूड काउंटर भी लगाए जाएंगे।

कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है – Preparations have Started for Kiara Siddharth’s Wedding.

सिद्धार्थ कियारा की शादी संगीत

कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है - Preparations have Started for Kiara Siddharth's Wedding.
Sidharth Kiara Sangeet Ceremony

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की आज संगीत सेरेमनी होने वाली है और इससे पहले दोनों का साथ में डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ इस वीडियो में साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इसमें कियारा आडवणी एक शिमरी लहंगे में नजर आ रही हैं और सिद्धार्थ ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। दोनों एक दूजे की कंपनी को इंजॉय करते हुए जमकर थिरकते दिख रहे हैं। दोनों की संगीत सेरेमनी को लेकर भी यही कहा जा रहा है कि ये कपल एक सॉलिड डांस परफॉर्मेंस देने वाला है। अपनी संगीत सेरेमनी के लिए कपल ने अपने ही कुछ खास गानों पर डांस करने का फैसला लिया है।शादी से पहले आज दोनों की संगीत सेरेमनी सूर्यगढ़ पैलेस में होने वाली है। आज कियारा और सिद्धार्थ की संगीत सेरेमनी होने वाली है। जिसको लेकर बड़ी धूमधाम से तैयारियां हो रही हैं। अब इनके संगीत को लेकर एक मजेदार फैक्ट सामने आया है।

करण और शाहिद का ”डोला रे डोला” पर डांस परफॉर्मेंस

कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है - Preparations have Started for Kiara Siddharth's Wedding.
Karan And Shahid Dance Performance

सिड-कियारा के संगीत में करण जौहर और शाहिद कपूर एक खास गाने पर परफॉर्म करने वाले हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कॉफी विद करण के 7वें सीजन का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इसमें करण और शाहिद, कियारा को प्रॉमिस करते दिख रहे हैं कि वो उनकी शादी में देवदास के गाने ‘डोला रे डोला’ डांस करेंगे।

कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में कियारा अपने कबीर सिंह को-स्टार शाहिद कपूर के साथ शो में नजर आईं थी। वहां, करण ने कियारा से उनकी शादी के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह और शाहिद, ‘देवदास’ फिल्म के ‘डोला रे डोला’ गाने पर माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की तरह परफॉर्म करेंगे।

कियारा सिद्धार्थ की प्री-वेडिंग

कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है - Preparations have Started for Kiara Siddharth's Wedding.
Sidharth And Kiara Pre-Wedding

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में गेस्ट्स का भी आना लगा हुआ है। शाहिद कपूर, करण जौहर, अश्विनी यार्डी, अरमान जैन, अंकित तिवारी और कई सेलेब्स वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। वहीं एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई सिद्धार्थ मल्होत्रा की नानी ने भी कियारा से एक्टर की शादी पर खुशी जताई।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की नानी ने दिया कपल को आर्शीवाद

कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है - Preparations have Started for Kiara Siddharth's Wedding.
Preparations have Started for Kiara Siddharth’s Wedding.

दरअसल सिद्धार्थ के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनकी नानी को भी पैपराजी ने अपने कैमरे में क्लिक किया था। इस दौरान उन्होंने कियारा के साथ अपने नाती यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की खुशी जाहिर की और कपल को अपना आशीर्वाद भी दिया।

कियारा के हाथ में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी

कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है - Preparations have Started for Kiara Siddharth's Wedding.
Kiara Sidharth mehndi ceremony

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के शादी के फंकशन शुरू हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 फरवरी को पैसेल में बड़ी ही धूमधाम से कपल की मेहंदी सेरेमनी हुई। कियारा के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी रच चुकी है।

स्वर्णलेखा गुप्ता करेंगी कियारा को तैयार

कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है - Preparations have Started for Kiara Siddharth's Wedding.
Preparations have Started for Kiara Siddharth’s Wedding.

मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता कियारा को ब्राइडल लुक देंगी. गुप्ता अन्य मेकअप आर्टिस्ट के साथ शनिवार शाम जैसलमेर के लिए रवाना हुई थी। कियारा की मां और उनके परिवार के अन्य लोगों के लिए मेकअप आर्टिस्ट की एक और टीम जैसलमेर पहुंच गई है। कियारा के हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर भी अपनी टीम के साथ जैसलमेर पहुंच गए हैं।

 सिद्धार्थ और कियारा आडवानी 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी के फंक्शन्स 5 फरवरी से कियारा-सिद्धार्थ के फंकशन्स शुरू हो गए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Siddharth Kiara’s Wedding on 6th February

सिद्धार्थ कियारा की जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 6 फरवरी को शादी - Siddharth Kiara's Wedding on 6th February
Siddharth Kiara’s Wedding on 6th February

 

 

 

 

 

 

 

Scroll to Top