गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह – 10 Places for Summer Vaccation

गर्मी का मौसम आ गया है। इस मौसम के आते ही बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार रहता है। बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टी का मतलब घूमने का मौका होता है। बच्चे गर्मियों की छुट्टी को लेकर उत्साहित होते हैं। महीनों पहले से घूमने का प्लान बनाने लगते हैं और माता-पिता से उम्मीद करते हैं कि इस बार गर्मियों की छुट्टी में उन्हें किसी नई और एडवेंचर्स जगह पर ले जाएंगे। तब सवाल यह उठता है कि कहां जाएं घूमने तो हम आज आपके लिए गर्मी की छुट्टियों में घूमने की 10 जगह – 10 Places for Summer Vaccation लाए हैं।

10 Places for Summer Vaccation

भारत ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने की जगहें बदल जाती हैं। अगर सर्दियों में बर्फ देखनी है तो पहाड़ों पर चले जाइए। गर्मी के दिनों में सुकून पाने के लिए ठंडी और सुकुनपरस्त वाली जगहों पर जाने का मन करता है। गर्मियों के दिनों में ही लोग अपने घर से निकलकर छुट्टियां मनाने निकलते हैं। क्योंकि गर्मियों के दिनों में अधिकांश लोगों की छुट्टियां ही रहती हैं। उन्हीं छुट्टियों को अच्छी जगह पर जाकर एंजाॅय कीजिए। इसलिए हम आपकों कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां अपनी गर्मियों की छुट्टियों को बेहद शानदार तरीके से व्यतीत कर सकते हैं।

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह – 10 places to visit in summer

 1.लद्दाख (Ladakh)

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह - 10 Places for Summer Vaccation
10 Places for Summer Vaccation

लद्दाख भारत की ऐसी जगह है जहां साल भर घूमने वालों का तांता लगा रहता है। लद्दाख रोड ट्रिप के लिए बहुत मशहूर है। सर्दियों के दिनों में पूरा इलाका बर्फ से ढंका होता है लेकिन जून-जुलाई में बर्फ न के बराबर होती है लेकिन यहां खूबसूरती देखने लायक होती है। लद्दाख में कई ऐसी जगहें हैं जो आपको अपनी सुंदरता से आश्चर्यचकित कर सकती हैं। लद्दाख काफी शांत और सुंदर जगह है। अगर आप गर्मी के लिए कोई जगह पर घूमना चाहते हैं लद्दाख जरूर आना चाहिए।

 2.मनाली (Manali)

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह - 10 Places for Summer Vaccation
10 Places for Summer Vaccation

सचमुच, जून के महीने में पर्यटकों के लिए मनाली से अच्छी घूमने की जगह कोई नहीं है। इस समय आप यहां पर कई ट्रेक और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। इसके पास रोहतांग पास पर्यटकों के बीच आकर्षण केंद्र है। यहां आपको रहने के लिए सस्ते से सस्ते और महंगी से महंगी जगह भी मिल जाएगी। वहीं आप किफायतों दामों में स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। राफ्टिंग, स्कीइंग, कैंपिंग और कयाकिंग भी यहां पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।

 3.कश्मीर (Kashmir)

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह - 10 Places for Summer Vaccation
10 Places for Summer Vaccation

कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। गर्मियों की छुट्टी में परिवार के साथ कश्मीर में समय बिताना शानदार अनुभव रहेगा। आप दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी फ्लाइट से सकते हैं। बजट में सफर करे लिए चाहें तो ट्रेन या बस से भी जम्मू कश्मीर के लिए जा सकते हैं। यहां साइट पर घूमने के लिए आपको टैक्सी मिल जाएगी। कश्मीर में आप डल लेक, गोंडोला और शिकारा समेत कई सारे गार्डन घूम सकते हैं। कश्मीर में ठहरने के लिए श्रीनगर में हाउस बोट या पहलगाम और गुलमर्ग में अच्छे होटल मिल जाएगे। कश्मीर में 3 से 4 दिन के ट्रिप के लिए 15 से 20 हजार रुपये खर्च हो सकते हैं।

 4.ऊटी (Ooty)

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह - 10 Places for Summer Vaccation
10 Places for Summer Vaccation

तमिलनाडु का विश्‍व प्रसिद्ध शहर ऊटी हनीमून के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। इसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल उधगमंडलम या ऊटी को डेस्टिनेशन स्पॉट बनाने में जॉन सुल्लिवन के योगदान को माना जाता है। यहां दूर-दूर तक फैली हरियाली, चाय के बागान, तरह-तरह की वनस्पतियां आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। ऊटी में नीलगिरी पर्वतों की श्रृंखलाएं हैं। पहाड़ी से पहाड़ों, घाटियों और पठारों के नयनाभिराम दृश्य निहारना बेहद खूबसूरत अनुभव है। यहां इन्हें निहारने के लिए दूरबीन का प्रबंध किया गया है।

 5.मुन्नार (Munnar)

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह - 10 Places for Summer Vaccation
10 Places for Summer Vaccation

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश पहाड़ों के लिए जाने जाते हैं तो दक्षिण की कुछ जगहें अपनी सुंदरता और हरियाली के लिए जाने जाती हैं। ऐसी ही एक बहुत बेहतरीन जगह है, मुन्नार। मुन्नार केरल का एक हिल स्टेशन है, जो इड्डुक्की जिले में पड़ता है। यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं। जिंदगी की भागदौड़ और प्रदूषण से दूर ये जगह लोगों को अपनी ओर खींचती है। 12000 हेक्टेयर में फैले चाय के खूबसूरत बागान यहां की खासियत है। इसके अलावा यहां वन्य जीवन को करीब से देखा जा सकता है।

 6.अंडमान (Andaman)

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह - 10 Places for Summer Vaccation
10 Places for Summer Vaccation

अगर आप पहाड़ो पर न जाकर गर्मियों की छुट्टियों के लिए किसी और खूबसूरत और आरामदायक जगह पर जाना चाहते हैं तो बीच या सी साइट भी बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए आप अंडमान जा सकते हैं। मई में अंडमान घूमने के लिए बेस्ट जगह है। आपको दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की सीधी फ्लाइट मिल जाएगी। चाहें तो दिल्ली से चेन्नई और चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर का सफर भी कर सकते हैं। अंडमान घूमने के लिए दो दिन की ट्रिप काफी है। हैवलाॅक द्वीप और राधा नगर बीच पर जा सकते हैं। परिवार के साथ आप अंडमान ट्रैवल के लिए 30 से 40 हजार रुपये का खर्च आ सकता है।

 7.औली (Auli)

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह - 10 Places for Summer Vaccation
10 Places for Summer Vaccation

जून के महीने में अगर वास्तव में आप 10,000 से भी कम में किसी हिल स्टेशन की यात्रा करना चाहते हैं, तो औली बेस्ट ऑप्शन है। कहने को यह हिल स्टेशन पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है, लेकिन यहां जाकर आपका बजट बिल्कुल नहीं गड़बड़ाएगा। समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित औली रोमांच और प्रकृति को पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छी जगह है। यहां पर नंदा देवी, कामत कामेट और माना पर्वत जैसे कई पर्यटन और धार्मिक स्थल हैं, जहां जाकर लोग शांति और सुकून का अहसास करते हैं। स्कीइंग, केबल कार राइडिंग, ट्रेकिंग, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग यहां की मोस्ट पॉपुलर एडवेंचर एक्टिविटीज हैं।

 8.शिमला (Shimla)

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह - 10 Places for Summer Vaccation
10 Places for Summer Vaccation

जो लोग घूमने में अधिक रुचि रखते हैं वो सबसे अधिक हिमाचल प्रदेश में ही घूमने के लिए आते हैं। हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए बहुत सी जगह हैं। राज्य के प्रसिद्ध जगह मनाली, शिमला आदि घूमने के लिए काफी फेमस हैं।गर्मी में तो यहां अधिक भीड़ रहती ही है। इसके अलावा सर्दी के मौसम में पर्यटक यहां पर बर्फबारी को देखने के लिए आते हैं। सबसे अधिक पर्यटक सर्दी के मौसम में आते हैं। शिमला में स्पीती वैली, पार्वती वैली आदि घूमने के लिए अच्छी जगह हैं। यदि आप गर्मी की छुट्टी को मनाने के लिए आते है तो आप मई महीने से लेकर जुलाई महीने के बीच में कभी भी घूमने के लिए आ सकते हैं।

 9.मसूरी (Masuri)

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह - 10 Places for Summer Vaccation
10 Places for Summer Vaccation

मसूरी हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य का पर्वतीय नगर है। यह देहरादून से 35 किलोमीटर और दिल्ली-एनसीआर से लगभग 250 किलोमीटर दूर है। इसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है जो गंगोत्री का प्रवेश द्वार भी है। मसूरी के एक ओर से गंगा नजर आती है तो दूसरी ओर से यमुना नदी। यहां पर दुर्लभ वनस्पतियां और जीव जंतु पाए जाते हैं। यहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़ और हरी भरी छटा देखते ही बनती है। पतली घुमावदार सड़कें, हरे-भरे पेड़, दूर तक नजर आती ऊंची-नीची पहाड़ियां, एक ओर दूर नजर आते बर्फ से ढंके सफेद पहाड़, दूसरी ओर पहाड़ों की गोद में बने छोटे-छोटे घर यानी देहरादून शहर। यहां आकर कोई भी रोमांचित हो सकता है। हनीमून मनाने के लिए यह आदर्श स्थान है।

 10.दार्जिलिंग (Darjeeling)

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह - 10 Places for Summer Vaccation
10 Places for Summer Vaccation

पश्चिम बंगाल का एक बेहद खूबसूरत, हरियाली से भरा पहाड़ी शहर है. यह शहर मंत्रमुग्ध कर देने वाली कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला और खूबसूरत चाय बागानों से घिरा हुआ है. आप यहां रहकर गर्मी को पूरी तरह से भूल जाएंगे. यहां के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक टॉय ट्रेन की सवारी है जो हरे-भरे बगीचों और जंगलों से होकर गुजरती है.

 

 

 

Read More:

मुंबई की फेमस डिशेज – 10 Famous Dishes of Mumbai

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह - 10 Places for Summer Vaccation
10 Famous Dishes of Mumbai

 

 

 

 

 

Scroll to Top