Natu Natu Got Oscar Award:
फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है। RRR ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अपना परचम लहरा ही दिया। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू (Natu Natu) ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग (Best Original Song) कैटेगरी में ऑस्कर (Oscar Award) जीत लिया है। आज हर इंडियन प्राउड फील कर रहा है, देशभर के फिल्मी फैंस नाटू नाटू गाने पर झूम रहे हैं। पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और अब ऑस्कर जीतना कम बड़ी बात नहीं है।
RRR के नाटू नाटू को मिला ऑस्कर अवॉर्ड – Natu Natu Got Oscar Award
फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है। गोल्डन ग्लोब में छाने के बाद नाटू नाटू (Natu Natu) गाने ने ऑस्कर भी अपने नाम कर लिया है। RRR फिल्म के सुपरहिट गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल स्कोर कैटेगरी में ऑस्कर जीता। अवॉर्ड जीतने के बाद रामचरण (Ram charan), जूनियर एनटीआर (N T Rama Rao) और एस एस राजामौली (S S Rajamaouli) की खुशी का ठिकाना नहीं था। फैंस और सेलेब्स RRR की टीम को बधाई दे रहे हैं।
अवॉर्ड जीतने के बाद क्या बोले ‘नाटू नाटू’ बनाने वाले म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी?
एमएम कीरावानी (M M Keeravani) ने ऑस्कर के स्टेज पर गाना गाते हुए स्पीच दी। उन्होंने कहा इसे संभव बनाने के लिए शुक्रिया। उन्होंने अपनी स्पीच में हर किसी का आभार जताया। कीरावानी जब स्पीच दे रहे थे तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। दूसरी तरफ, ऑस्कर के मंच पर सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लिगंज ने नाटू नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी। ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डोलबी थियेटर में हुआ।
RRR का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ने इंडिया में 750 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया। वहीं वर्ल्डवाइड मार्केट में भी आरआरआर की धूम रही। फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण लीड रोल में दिखे।अजय देवगन, आलिया भट्ट के कैमियो ने भी लोगों का दिल जीता। नाटू नाटू सॉन्ग को म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी ने बनाया है। 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नाटू नाटू की जीत के बाद स्पीच देते वक्त एमएम कीरावानी इमोशनल हो गए थे।
एमएम कीरावानी कौन हैं ?
एमएम कीरावानी जाने माने म्यूजिक कंपोजर, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, सिंगर और लिरिसिस्ट हैं। वे तेलुगू, तमिल और हिंदी सिनेमा के लिए काम करते हैं। डायरेक्टर एसएस राजामौली से कीरावानी का गहरा रिश्ता है। राजामौली उनके चचेरे भाई हैं। एमएम कीरावनी के बच्चे भी इंडस्ट्री से जुड़े हैं। बड़े बेटे काल भैरव सिंगर हैं, उन्होंने ही नाटू नाटू गाने को अपनी आवाज दी। छोटे बेटे का नाम श्री सिम्हा है। वे तेलुगू मूवीज में काम करते हैं। कीरावानी की पत्नी एमएम श्रीवल्ली लाइन प्रोड्यूसर हैं।
कीरावानी महज 4 साल की उम्र में संगीत से जुड़ गए थे। कीरावानी ने साउथ ही नहीं कई बॉलीवुड गानों को भी बनाया है। इनमें गली में आज चांद निकला, तू मिले दिल खिले, आ भी जा, खूबसूरत है वो इतना, मैंने दिल से कहा, जादू है नशा है जैसे सुपरहिट सॉन्ग शामिल हैं।
Read more:-
ऑस्कर 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग – When was the First Oscar Ceremony
You must be logged in to post a comment.