छोटे बालकनी को सजाने के टिप्स – Balcony Decorating Ideas

हम सब के घरो में बालकनी जरूर होगी लेकिन बड़े ही दुःख के साथ कहना पड़ता है की वो बालकनी काम और कूड़ादान ज़्यदा लगता है जैसे की टूटे फूइटे चीज़े रखना, टूटे हुए फर्नीचर रखे हुए है वगेरे …वगेरे। हम लेकर आये है कुछ अच्छे और काम चीज़ो में सजाने के टिप्स जिससे आपका बालकनी बेहद खूबसूरत और कोजी कार्नर बन जायेगा। बने रहिये हमारे साथ अंत तक।

Balcony Decorating Ideas

छोटे बालकनी को सजाने के टिप्स

कुछ कलर्स इंजेक्ट कीजिये।

Balcony Decorating Ideas

हाँ अगर आपकी बालकनी छोटी है तो चिंता की कोई बात नहीं है आप वहां थोड़ा सा कलर ऐड कीजिये। कोई भी जो आपका फवौरीते कलर हो और साथ ही साथ एक अच्छा सा वुडेन चेयर और टेबल रखिये जिसपर आप बेथ कर आराम से शाम की चाय का चुस्की ले सकते है। लेकिन ध्यान रहे की इस जगह की आप समय दर समय सफाई भी करते रहिएगा। चेयर के लिए अगर आप वुडेन चेयर नहीं रख सकते तो भी कोई दिक्कत नहीं है। आप वहां कोई हैंडलूम चेयर और टेबल भी रख सकते है। बल्कि ये सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा।

अपने कॉर्नर को थोड़ा कोजी बनाइये

Balcony Decorating Ideas

जी हाँ अब कोजी एनवायरनमेंट देने के लिए आपको अपने बालकनी में थोड़ा सा टेक्सचर देने की जरुरत है जिसमे आप अपना पसंदीदा टेक्सचर ऐड कर सकते है और अगर हमारी राइ जानने चाहेंगे तो भाई हम तो कहेंगे की आप ग्रीन प्लांट्स के अलावा कोई और ऑप्शन रखिये ही मत, हैंडलूम की हैंगिंग एक्सेसरीज और हरे – हरे पेड़ पौधे बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन होगा ये। इसके साथ अगर आप चाहे तो एक अच्छी सी गोल्डन LED लाइट भी आप एड कर सकते है।

नई फ्लोर एड कीजिये।

Balcony Decorating Ideas

अगर आपका फ्लोर बहुत गन्दा है और आप अच्छे से खुद ही सफाई कर ले इससे अच्छी बात तो कोई हो ही नहीं सकती है। लेकिन अगर आपके पास इतना टाइम नहीं है और बहुत ज़्यदा गन्दा है जो दाग निकलेगा ही नहीं तब फिर हम आपको कहेंगे की नई फ्लोर शीट एड कीजिये। वो सस्ते दामों जो ला कर आपको थोड़ा बहुत साफ कर के सिर्फ चिपकाना ही होता है।

अपने प्लांट्स को थोड़े थोड़े उचाई पर लगाइये।

Balcony Decorating Ideas

अगर आपके पास बहुत सरे प्लांट्स बहुत सरे है तो ये बहुत अच्छी बात है उनसभी पेड़ पोधो को थोड़े थोड़े ऊंचाई पर लगाई और हो सके तोह उनका ख्याल रखिये की उसमे मच्छर वगेरे न लगे नहीं तो आपकी शांति के माहौल को मच्छर बड़े ही आसानी से भंग कर देंगे।

 

Balcony Decorating Ideas

बम्बू इनस्टॉल कीजिये।

Balcony Decorating Ideas

बम्बू की लकड़ी बड़े ही आसानी से मिल जाते है। जी अगर आप रंगवाना नहीं चाहते है तो कोई बात नहीं आप सीर्फ वहां वहां आप लगा दीजिये बम्बू की लकड़ियों को जहाँ से रंग ख़राब हो चूका है। और बात मानिये बहुत अच्छा रिजल्ट देगा आपको।

बाहरी माहौल को अंदर लाइए

Balcony Decorating Ideas

बाहरी माहौल को अंदर लाने से मतलब है की झगडे और टेंशन बिलकुल भी नहीं। ये कहने का मतलब है की आप अच्छा सा लाइट लगा कर पेड़ो को सजाइये
और ट्यबले चेयर लगाइये अच्छा सा और बस चटाइये बिछाइये अच्छी सी और और वहां थोड़े बहुत कुशन्स लगाइये बिस्तर रख कर और मेरी मानिये तो वही पर कॉफी मेकर रख दीजिये या अगर आपको चाय पसंद है तो बस चाय पीजिये और बहार की तरह ज़िन्दगी की लुफ्त उठाइये अगर आप कही घूमने नहीं जा सकते तो सबसे बेस्ट है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

READ MORE:

लिविंग रूम सजाने के टिप्स – How to Decorate Living Room

How to Decorate Living Room

Leave a Reply