लिविंग रूम सजाने के टिप्स – How to Decorate Living Room

आपका स्टाइल चाहे जैसा भी हो ट्रेडिशनल या मॉडर्न, रिलैक्स या फॉर्मल लेकिन आपका लिविंग होना चाहिए जहाँ बेथ कर आप कम्फर्टेबले फील करें। जहाँ बैठ कर आप दोस्तों, फॅमिली, या खुद अकेले बैठ कर भी आराम दायक फील कर सके। बन रहिये हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक।

लिविंग रूम सजाने के टिप्स - How to Decorate Living Room
How to Decorate Living Room

 

लिविंग रूम सजाने के टिप्स

लिविंग रूम हो या कोई भी कार्नर हो उसे सजाना एक आर्ट है और हमारे ख्याल से ये आर्ट हर किसी में होता ही है। तोह आइये आज हम जानते है कुछ आसान तरीके जिससे आप अपने लिविंग रूम को आरामदायक बना सकते है और सुन्दर दिखा सकते हैं।

How to Decorate Living Room

मिक्स लाइट और डार्क

How to Decorate Living Room

अगर आपका लिविंग रूम पूरा वाइट है तब तो वह कुछ ज़्यदा ही साफ़ और अजीब सा खाली खाली सा लगेगा। और अगर पूरा ब्लैक होगा तब तो वह बिलकुल गुफा की तरह लगेगा है न ? लेकिन केसा हो अगर हम लाइट और डार्क दोनों कलर को मिक्स कर दे तो। जी हाँ हम लाइट और डार्क दोनों कलर को मिक्स कर देंगे तो वह सबसे अलग और अच्छा लुक देगा आप पिक्चर में देख सकते है।

अपने न्यूट्रल्स की तुलना करें।

How to Decorate Living Room

अपनी न्यूट्रल्स की तुलना करें से मतलब है की आप अपने पसंदीदा कलर को मिक्स कर दीजिये जैसे की ब्लू और ग्रे रंग का दिवार हो लेकिन ध्यान रहे की आप लोग उसपर अजीब से डिज़ाइन न बनवाये अगर आपका लिविंग रूम छोटा है तो ध्यान रहे की आप बस उसपर लाइट और डार्क का पेंट लगवाइये सिर्फ और कोई एक्स्ट्रा डिज़ाइन नहीं बल्कि हम तो ये कहना चाहेंगे की अगर बड़ा लिविंग रूम है तब भी किसी तरह का डिज़ाइन न बनवाइए। दीवारों को अच्छे से रंगने के बाद आप एक अच्छे से वुडेन कलर का फर्नीचर बनवाइए जहाँ आप अपने सजावट के सामान लगा सकते है।

खास तोर पर सोफा जो हलके ब्राउन कलर का रहे।

टेक्सचर को जोड़िये।

How to Decorate Living Room

हाँ आप अपने लिविंग रूम को और भी ज़्यदा अच्छा और कोजी लुक देना चाहते हैं तो मेटल, वूल, कॉटन, लेदर , ग्लॉस जैसी चीज़ो से इस्तेमाल की गयी सामान से अपना रूम और भी खूबसूरत बना सकते है, और अगर हमारी मने तो सबसे अच्छा रहेगा की आप वहां पर पेड़ पौधे का इस्तेमाल करे। पेड़ पौधे भी ऐसे जिससे मच्छर नहीं लगे। जितना अच्छा लुक पेड़ पौधे देते है किसी भी जगह को उतना अच्छा लुक कोई नहीं सकता है।

डेकोरेटिव पिल्लोव्स

How to Decorate Living Room

पिल्लोव्स आपके आराम और डेकोरेशन का एहम चीज़ है इसलिए पिल्लोव्स और कुशन्स ऐसे चुने जिससे आराम भी मिलता है आपको और सुन्दर भी लगता है। और ध्यान रहे आप सोफे पर चाहे जैसे भी कवर का उसे कर रहे है। पर आपके कुशन्स का कलर भी रहे या उससे मैच करता हुआ रहे।

लकड़ी के साथ कुछ एड कीजिये

How to Decorate Living Room

अब हम लकड़ियों को कैसे भूल सकते है। लकड़ियों के बगैर तो कोई सजावट अधूरी है आपके लिविंग रूम के कोने तक लकड़ियों से बानी कई चीज़े राखी जा सकती है। जैसे की कोई स्टूल ले लीजिये, छोटा सा टेबल, या फूलदानी जो लकड़ी के रंग का हो सके, दीवरों की पेंटिंग का भी फ्रेम वुडेन ही हो तो बहुत अच्छा लगता है। वुडेन एक्सेसरीज भी बहुत अच्छा लगता है।

सोफे का फैब्रिक

How to Decorate Living Room

देखिये अच्छा रहे की आप ऐसे फैब्रिक चुने अपने सोफे के लिए जो ज़्यदा गन्दा न हो। हमारे कहने का मतलब है की गन्दा तो होता ही है पर ऐसे रंग चुने जिसमे गन्दगी ज़्यदा दिखाई न पड़े या गन्दा न हो आपके सोफे का फैब्रिक, उसके लिए आप डार्क कलर का चॉइस कीजिये या हम कहेंगे की सबसे बेस्ट चॉइस है की आप लेदर चुनिए। उसमे न तो गन्दा होने का डर होगा और अगर गन्दा होगा भी तो आप उसे आसानी से साफ भी कर सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

 

READ MORE:

अपने बैडरूम को कैसे सजाये – How to Decorate Small Bedroom

How to Decorate Bedroom

Comments are closed.

Exit mobile version