You are currently viewing हर स्किन टाइप के लिए मॉइश्चराइज़र – Best Moisturizer for Every Skin Type

हर स्किन टाइप के लिए मॉइश्चराइज़र – Best Moisturizer for Every Skin Type

Best Moisturizer for Every Skin Type:

हम अपने डेली स्किन केयर रूटीन में तरह तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है पर उनमें से एक जो कॉमन है वो है मॉइस्चराइजर क्योकि यह अकेले ही बहुत सारे काम कर देता है। आपकी स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने, ड्राइनेस को खत्म करने में और स्किन को स्मूद व हेल्दी बनाने में मॉइस्चराइज़र का मुख्य योगदान होता है। आपको हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही मॉइस्चराइजर लेना चहिये। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अलग अलग स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर बतायेगे तो बने रहिये और इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

मॉइश्चराइज़र कैसा होना चहिये –

मॉइस्चराइजर लेते समय अपनी स्किन टाइप की जानकारी होना जरूरी है। जिससे चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट ना हो। मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कुछ दिन करके देखना चहिये अगर आपके चेहरे पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं हो रहा है तो उसे आगे कंटिन्यू कीजिये पर अगर उससे आपकी स्किन को नुकसान हो रहा है तो उसकी जगह दूसरा मॉइस्चराइजर यूज़ कीजिये। यहां एक लाइट और ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर आपकी ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है, वहीं थिकर और रिचर फॉर्मूला वाला आपकी ड्राई स्किन के लिए बेस्ट होगा। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको ऐसे मॉइस्चराइजर की तलाश करना चाहिए, जिसमें अल्कोहल, अर्टिफिशियल परफ्यूम या हानिकारक केमिकल्स न हों।

हर स्किन टाइप के लिए मॉइश्चराइज़र-

1) ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइज़र

हर स्किन टाइप के लिए मॉइश्चराइज़र - Best Moisturizer for Every Skin Type
Best Moisturizer for Every Skin Type

अगर आपकी ऑयली स्किन है तो ऐसे में मॉइस्चराइजर को स्किप करने की गलती मत कीजियेगा, क्योंकि इससे हाइड्रेशन में कमी हो जायेगी और आपकी स्किन धीरे- धीरे और अधिक ऑयली हो जाएगी। बेहतर होगा कि इसके लिए आप एक लाइट वेट, नॉन ग्रीसी या चिपचिपाहट रहित फार्मूला जैसे Pond’s Super Light Gel Moisturiser यूज़ करें। यह आपकी स्किन में अच्छी तरह एब्ज़ोर्ब हो जाता है। इसमें मौजूद ह्यलुरॉनिक एसिड और विटामिन ई युक्त यह जेल स्किन पर अच्छा ग्लो लेकर आता है। यह स्किन को 24 घंटे तक हाइड्रेटेड रखता है और इससे आपको अपने मेकअप के लिए लेयर देने में आसानी होती है।

       अगर आप ये मॉइस्चराइजर खरीदना चाहते है तो यहां क्लिक करे। 

2) ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइज़र

हर स्किन टाइप के लिए मॉइश्चराइज़र - Best Moisturizer for Every Skin Type
Best Moisturizer for Every Skin Type

अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आपके लिए मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है, हम आपको कहेंगे कि Dermalogica Skin Smoothing Cream Moisturiser आपके लिए बेस्ट होगा। यह स्मूदिंग मॉइस्चराइजर स्किन लविंग तत्वों से भरपूर होता है, जैसे इसमें हालुरॉनिक एसिड, एलो वेरा, विटामिन ई और सी, खीरा और ग्रैप यानी अंगूर के बी के एक्सट्रैक्ट्स होते हैं। इसमें हाइड्रामेश टेक्नोलॉजी के साथ यह पावरफुल फॉर्मूला आपकी स्किन में मॉइस्चर बरकरार रखने, स्किन टिश्यू को रिपेयर करने, फिर से स्किन हाइड्रेट करने और स्किनटोन को स्मूद रखने में मदद करता है।

3) सेंसिटिव स्किन के लिए मॉइश्चराइज़र

हर स्किन टाइप के लिए मॉइश्चराइज़र - Best Moisturizer for Every Skin Type
Best Moisturizer for Every Skin Type

जब भी आप कोई नया प्रोडक्ट चुनते हैं तो स्किन में रेडनेस, रैशेज और ब्रेकआउट्स की परेशानी हो जाती है। आपके चेहरे पर रेडनेस भी हो जाती है, तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपकी स्किन सेंसिटिव है। Simple Kind To Skin Protecting Light Moisturiser SPF आपके लिए सही मॉइस्चरॉजर होगा। यह एक क्रुएल्टी फ्री और वीगन मॉइस्चराइजर है, जिसमें ग्लिसरीन, विटामिन ई, प्रो विटामिन बी 5 और एलनटॉइन जैसे तत्व होते हैं। यह स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और सेंसिटिव स्किन को नरिश करता है । यह अल्कोहल, पैराबेन, आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस और कलर से मुक्त या फ्री है। इसके साथ एक अच्छी बात यह भी है कि इसमें SPF 15 होता है, जो सेंसिटिव स्किन को हानिकारक सूर्य की किरणों या यूवी किरणों से बचाता है।

4) कॉम्बिनेशन स्किन के लिए मॉइश्चराइज़र

हर स्किन टाइप के लिए मॉइश्चराइज़र - Best Moisturizer for Every Skin Type
Best Moisturizer for Every Skin Type

कॉम्बिनेशन स्किन के साथ परेशानी यह है कि आपकी स्किन कभी ड्राई तो कभी ऑयली रहती है। ऐसे में कई बार टी-जोन अधिक चिपचिपा हो जाता है। लेकिन चेहरे का दूसरा हिस्सा ड्राई हो जाता है। ऐसे में मॉइस्चराइजिंग स्किन को बैलेंस करने में मदद करती है। Lakmé Peach Milk Ultra Light Gel. आपके लिए सही होगा। इसमें जो अल्ट्रा लाइट जेल हैं, वह स्किन में गहराई तक पहुंचकर उसे प्लम्प और मॉइस्चराइज करती है। यह स्किन को नॉन स्टिकी, नॉन ऑयली बनाता है। साथ ही इसमें दूध, पीच और विटामिन बी 3 होता है, जो स्किन को फ्रूटी फ्रेश चमक देता है। आप भूल जाएंगे कि डल स्किन क्या होती है।

       

 

Read more:-

विटामिन सी सीरम के फायदे – Benefits of Vitamin C Serum

हर स्किन टाइप के लिए मॉइश्चराइज़र - Best Moisturizer for Every Skin Type
Benefits of Vitamin C Serum

Leave a Reply