राम की जन्मभूमि पर बम ब्लास्ट – Bomb blast Threat at Ram’s Birthplace

राम की जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पूरे राम जन्म भूमि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।प्रवेश मार्गो पर चेकइन अभियान भी शुरू कर दिया गया है। जिस नंबर से फोन किया गया था उस नंबर को ट्रेस कर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस स्टेशन में एफ. आई. आर दर्ज हो चुकी है।

राम की जन्मभूमि पर बम ब्लास्ट करनी की धमकी – Bomb blast Threat at Ram’s Birthplace

राम की जन्मभूमि पर बम ब्लास्ट करनी की धमकी - Bomb blast Threat at Ram's Birthplace
Bomb blast Threat at Ram’s Birthplace

अयोध्या के रामकोट में स्थित राम लला सदन मंदिर में रहने वाले एक युवक के फोन नंबर पर गुरुवार की सुबह एक अज्ञात कॉल आई। जिसने फोन करके राम मंदिर को उड़ाने की बात कही। युवक ने इसकी सूचना तत्काल थाना राम जन्मभूमि पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

राम की जन्मभूमि पर बम ब्लास्ट करनी की धमकी

थाना राम जन्मभूमि के प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार जो कि वर्तमान में प्रयागराज माघ मेले में हैं। गुरुवार की सुबह करीब पांच उनके मोबाइल पर एक फोन आया जब मनोज ने उनसे पूछा कि आप कौन हैं और कहां से बोल रहे हैं तो फोन करने वाले ने कहा की मैं दिल्ली से बोल रहा हूं आज सुबह दस बजे तक राम जन्मभूमि उड़ा दूंगा।यह बात सुन मनोज के होश उड़ गए और उसने पुलिस थाने में जाकर बताने की सोची। इसकी सूचना मनोज ने तुरंत पुलिस स्टेशन में जाकर थानेदार को दी है।

Bomb blast Threat at Ram’s Birthplace

इसकी सूचना मनोज द्वारा थाना राम जन्मभूमि पुलिस को दी गई, जिसमें तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। राम जन्म भूमि को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पूरे राम जन्मभूमि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान भी शुरू करा दिया गया है। जिस नंबर से फोन किया गया था उस नंबर को ट्रेस कर अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

 

Read More:

Budget 2023: वित्त वर्ष 2024 के लिए विनिवेश का लक्ष्य – Budget 2023: Disinvestment Target for FY 2024

Budget 2023: Disinvestment Target for FY 2024

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version