Concert With Sonu Nigam:
सोनू निगम 20 फरवरी को चेंबूर फेस्टिवल के फिनाले में परफॉर्म कर रहे थे। परफॉर्मेंस के बाद जैसे ही वे स्टेज से नीचे आने लगे, आरोपी ने सिंगर से सेल्फी की डिमांड की। जब सोनू निगम ने इसके लिए मना किया तो वो भड़क गया। फिर उसने धक्का मुक्की की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोनू निगम के साथ कॉन्सर्ट के दौरान हुई धक्का मुक्की – Concert With Sonu Nigam
मुंबई में बीती रात सिंगर सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की हुई। इस पूरी घटना में उनके करीबी रब्बानी खान को चोट आई है। धक्का मुक्की का आरोप शिवसेना उद्धव गुट के विधायक के बेटे पर है। जिसके खिलाफ सोनू निगम ने चेंबूर थाने में FIR दर्ज करा दी है। वहीं सिंगर के साथ धक्का मुक्की का वीडियो भी सामने आया है।
ये पूरा विवाद एक सेल्फी से जुड़ा है। मुंबई के चेंबूर में लाइव परफॉर्मेंस के बाद जैसे ही सोनू निगम बाहर निकले। तभी सीढ़ी से उतरते वक्त ये घटना घटित हुई। इस पूरे मामले पर सोनू निगम का रिएक्शन भी आया है।
सोनू निगम ने बताया:
मीडिया से बातचीत में सोनू ने बताया कि कोई हाथापाई नहीं हुई थी। सोनू ने कहा कि मुझसे सेल्फी के लिए कहा गया था मना करने पर सामने वाले ने मुझे पकड़ लिया बाद में पता चला कि वो एमएलए प्रकाश फटेरपेकर का बेटा स्वप्निल फटेरपेकर है। मुझे बचाने के लिए मेरे करीबी हरि प्रसाद बीच में आए। फिर हरि को उसने धक्का दिया, जिसके बाद उसने मुझे धक्का दिया। इससे मैं नीचे गिर गया। मुझे बचाने के लिए रब्बानी आए तो उन्हें भी धक्का दिया गया। वे बाल-बाल बचे हैं, वरना उन्हें गंभीर चोट आती।
क्या है पूरा मामला?
सोनू निगम 20 फरवरी को एमएलए प्रकाश फटेरपेकर (Prakash Phaterpekar) द्वारा आयोजित चेंबूर फेस्टिवल के फिनाले में परफॉर्म कर रहे थे। इसी बीच एमएलए का बेटा स्वप्निल फटेरपेकर सोनू की मैनेजर सायरा संग बदतमीजी करते हुए कहने लगा कि वे स्टेज से हट जाएं। जब सोनू परफॉर्म कर स्टेज से नीचे आ रहे थे, तो एमएलए के बेटे ने सेल्फी के लिए कहा। सोनू ने इसके लिए मना किया। स्वप्निल फटेरपेकर ने गुस्से में पहले सोनू निगम के बॉडीगार्ड हरि को धक्का दिया फिर सोनू को धक्का मारा।
इस इवेंट में सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान भी मौजूद थे। इस धक्का मुक्की में वे स्टेज से नीचे गिर गए। उन्हें फौरन चेंबूर के जेन (zen) अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात ये है कि सोनू निगम को कोई इंजरी नहीं हुई है। चेंबूर पुलिस स्टेशन में ये केस दर्ज हुआ है।
Read more:-
Comments are closed.