Delhi: खालिस्तानी गतिविधियां बढ़ाने की दी गई थी जगजीत को जिम्मेदारी कनाडा में बैठे डल्ला के संपर्क में था वह-Delhi: Jagjit was given the Responsibility to Increase Khalistani Activities, he was in Contact with Dalla Sitting in Canada.

Delhi: खालिस्तानी गतिविधियां बढ़ाने की दी गई थी जगजीत को जिम्मेदारी कनाडा में बैठे डल्ला के संपर्क में था वह – Delhi: Jagjit was given the Responsibility to Increase Khalistani Activities, he was in Contact with Dalla Sitting in Canada.

Delhi: Jagjit was given the Responsibility to Increase Khalistani Activities, he was in Contact with Dalla Sitting in Canada.
Delhi: Jagjit was given the Responsibility to Increase Khalistani Activities, he was in Contact with Dalla Sitting in Canada.

गणतंत्र दिवस से पूर्व दिल्ली से गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी और हरकत-उल-अंसार के दो कथित आतंकियों से पूछताछ के दौरान नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में खालिस्तानी आतंकी जगजीत सिंह ने खुलासा किया है कि कनाडा में बैठे अर्शदीप डल्ला ने उसे भारत में टारगेट किलिंग के अलावा खालिस्तानी नेटवर्क बढ़ाने की जिम्मेदारी भी दी थी। इसके लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई इनकी मदद कर रही थी। लश्कर-ए-तैयबा और हरकल-उल-अंसार जैसे आतंकी संगठनों को दोनों की मदद करने की जिम्मेदारी दी गई थी। जगजीत और नौशाद को नेटवर्क बढ़ाने के लिए भरोसे के गैंगस्टरों को इकट्ठा करने के लिए कहा गया था। पुलिस सूत्रों का दावा है कि सबसे पहले दोनों को पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र के कुछ हिंदू नेताओं की हत्या करने के लिए कहा गया था।

इसके लिए जगजीत व नौशाद ने कुछ लोगों की रेकी भी कर ली थी। सूत्रों का दावा है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया है कि 26 जनवरी के बाद इन लोगों को योजना के तहत टारगेट किलिंग को अंजाम देना था। पुलिस को पता चला है कि आरोपी सुहेल नामक एक कथित आतंकी से मिला था। सुहेल वर्ष 2018 में खुफिया तरीके से पाकिस्तान गया था। वहां वह अपने आईएसआई के आकाओं के संपर्क में रहा। नौशाद अप्रैल 2022 में जब जेल से बाहर आया तो इसकी मुलाकात सुहेल से हुई। सूत्रों का कहना है कि सुहेल ही इनकी मदद कर रहा था। दोनों की गिरफ्तारी के समय जगजीत और नौशाद के पास से तीन तमंचे और 22 कारतूस के अलावा दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि टारगेट किलिंग के बाद नौशाद और जगजीत को हवाला के जरिये करोड़ों रुपये मिलने वाले थे। आरोपियों ने अपनी काबिलियत साबित करने के लिए जब एक युवक की हत्या कर उसका वीडियो अपने आकाओं को भेजा तो इनके खाते में छह लाख रुपये आए थे।

 

 

 

पाकिस्तान ने सबक सीख लिए है: भारत से जंग को लेकर बोले शहबाज शरीफ, पीएम मोदी से की ये अपील- Pakistan has learned its lessons: Shahbaz Sharif said about the War with India, this appeal to PM Modi

Pakistan has learned its lessons: Shahbaz Sharif said about the War with India, this appeal to PM Modi
https://hindigupsup.in/pakistan-has-learned-its-lessons-shahbaz-sharif-said-about-the-war-with-india-this-appeal-to-pm-modi/#.Y8Z2sX1BzIU

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Scroll to Top