You are currently viewing कौन थे जेफ बेक (Jeff Beck) – Do You know Jeff Beck?

कौन थे जेफ बेक (Jeff Beck) – Do You know Jeff Beck?

प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक  गिटारवादक जेफ बेक  का 78 वर्ष की  आयु में निधन हो गया है। वह प्रसिद्ध रॉक बैंड यार्डबर्ड्स  के साथ भी परफोर्म किया था। जेफ बेक ने अपने करियर में आठ बार ग्रैमी अवार्ड जीते थे।

कौन थे जेफ बेक (Jeff Beck) – Do You know Jeff Beck?

लेजेंड्री गिटारवादक का हुआ देहांत :
प्रसिद्ध ब्रिटिश गिटारवादक जेफ बेक  का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह प्रसिद्ध रॉक बैंड यार्डबर्ड्स  के साथ भी परफोर्म किया था। साथ ही वह जेफ बेक ग्रुप का भी नेतृत्व किया था।

वह महान गिटारवादकों में से एक थे. उनके निधन के बाद संगीतकारों ने बेक के निधन पर शोक व्यक्त किया और साथ ही उनसे जुड़ी अपनी यादों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे है। आइये आज क इस आर्टिकल में जानते है की कौन थे जेफ बेक

Do You know Jeff Beck?
Jeff Beck

जेफ बेक के बारें में:

जेफ बेक का जन्म 24 जून, 1944 को इंग्लैंड के वालिंगटन सरे (Wallington, Surrey) में हुआ था. उनका पूरा नाम जेफ्री अर्नोल्ड बेक था. अपने बचपन में वह दूसरों के गिटार से इस कला को सीखना शुरू किया था.

वह लेस पॉल, रवि शंकर और डीजेंगो रेनहार्ड्ट जैसे कलाकरों से काफी प्रभावित थे. साथ ही वह रॉक म्यूजिक को आगे बढ़ाने के लिए नई ध्वनियों और फ्यूजन के प्रयोग को बढ़ावा दिया और इसमें प्रसिद्धी पाई.

जेफ बेक बजाते थे रॉक बैंड :

उन्होंने शुरू में लंदन में आर्ट स्कूल में कई समूहों में परफॉर्म किया था. वर्ष 1965 में उन्होंने यार्डबर्ड्स रॉक बैंड के साथ काम करना शुरू किया और बैंड के साथ मिलकर एक से एक फेमस रॉक म्यूजिक को रिकॉर्ड किया.

वह यार्डबर्ड्स रॉक बैंड के स्टार गिटारवादकों में से एक थे. उन्होंने कई ग्राउंडब्रेकिंग रॉक रिकॉर्डिंग के साथ ब्रिटिश अवांट-गार्डे रॉक साउंड को फेमस करने में अहम् भूमिका निभाई थी. उन्होंने 1966 तक यार्डबर्ड्स में साथी गिटार जादूगर जिमी पेज के साथ मिलकर काम किया था.

उन्होंने 1975 में जॉर्ज मार्टिन द्वारा निर्मित स्लीपर हिट “ब्लो बाय ब्लो” के साथ सफलता हासिल की, जिसे उन्होंने अपना करियर बचाने का श्रेय दिया था. उन्होंने हाल ही में अभिनेता जॉनी डेप के साथ काम किया था.

 

 

 

 

 

मकर-संक्रान्ति 14 जनवरी को ही क्यों मनाई जाती हैं – Why Makar Sankranti Celebrated on 14th January

Why Makar Sankranti Celebrated on 14th January
Why Makar Sankranti Celebrated on 14th January.

 

Leave a Reply