You are currently viewing दुपट्टे पहन्ने के तरीके – Dupatta Draping Style
Dupatta Draping Style

दुपट्टे पहन्ने के तरीके – Dupatta Draping Style

दुपट्टे पहन्ने के तरीके

शुभ दिन आते ही अधिकतर शादियों में मेहमान आने शुरू हो जाते हैं और हमारी कन्फूशन बढ़ जाते है की हम कैसे एक्सेसरीज पहने और कैसे कपडे पहने सबसे पहले तो हमारे अंदर ये टेंशन चल रही होती है की अब इतना खर्चा कैसे करें। तो हम आज के इस आर्टिकल में आपके लिए एक ही कपडे को दुपट्टे के ज़रिये बहुत सरे स्टाइल में पेहेन्ने के तरीके लेकर आये है। जो आपको हर शादी या ट्रेडिशनल फक्शंस में मदत कर सकते है।

Dupatta Draping Style

दुपट्टे पहन्ने के तरीके - Dupatta Draping Style
Dupatta Draping Style

ब्राइडल दुपट्टा

दुपट्टे पहन्ने के तरीके - Dupatta Draping Style
Dupatta Draping Style

ब्राइडल सुपत्ता जो हर ब्राइडल के लहंगे का एहम हिस्सा होता है। अगर आपका लेहेंगा बहुत सुन्दर है और आप उसे ठीक से ड्राप नहीं कर रहीं हैं तो हो सकता है ड्रैपिंग स्टाइल आपका पूरा लुक ख़राब कर सकता है। अगर आपका लेहेंगा खास भी नहीं है ठीक थक है तब भी कोई दिक्कत नहीं है आप उसे अच्छे ड्रैपिंग स्टाइल के ज़रिये अपना लुक oh – gorgeous बना सकतीं हैं।

साड़ी स्टाइल लेहेंगा दुपट्टा ड्रेप

दुपट्टे पहन्ने के तरीके - Dupatta Draping Style
साड़ी स्टाइल लेहेंगा दुपट्टा ड्रेप

यह आपके लहंगे के सुपटटे को डरपे करने का सबसे आम और आसान तरीका है चाहे फिर वो संगीत, मेहँदी, या हल्दी का फक्शन हो सभी में चल सकता है. आप ऐसे स्टाइल को शादी और रिसेप्शन में भी यूज़ ार सकतीं हैं। यह स्टाइल आपको एक इंस्टैंटली खूबसूरत दिखने में मदत भी करेगा। तो क्या आप लोगो का ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार हैं ?

डबल दुपट्टा ड्रेप

दुपट्टे पहन्ने के तरीके - Dupatta Draping Style
डबल दुपट्टा ड्रेप

यह एक और लेहेंगा दुपट्टा है जो दुल्हनों को बहुत ज़्यदा पसंद आता है। एक दुपट्टे को नार्मल साड़ी स्टाइल में ड्रेप की तरह कंधे पर दाल लेना है। और दूसरा
दुपट्टा जिसे हम चुन्नी भी कहते हैं उसे सिर पर दाल लेना है। जिससे वो पीछे की तरफ बहता है। लहंगे के दुपट्टे को ड्रेप करने का ये स्टाइल आपके पुरे लुक को एक अलग और बहुत ज़्यदा वॉल्यूम दे देता है और आप बेहद खूबसूरत दिख सकतीं हैं।

सूट स्टाइल दुपट्टा ड्रेप

दुपट्टे पहन्ने के तरीके - Dupatta Draping Style
सूट स्टाइल दुपट्टा ड्रेप

अगर आप ब्रिदेसमैद हैं या फिर अपनी दोस्त की शादी में शामिल हो रहीं हैं , तो आप अपने लहंगे के दुपट्टे को इस आसान तरीके से ड्रेप कर साटन हैं। जैसे हम सूट का दुपट्टे को ओढ़ते हैं। वैसे ही स्टेप्स यहाँ आपको फॉलो कीजिये। दुपट्टे को अपने कंधे के दोनों तरफ पिन कीजिये और आपका काम हो गया।

गुजराती फ्रंट पल्लू ड्रेप

दुपट्टे पहन्ने के तरीके - Dupatta Draping Style
गुजराती फ्रंट पल्लू ड्रेप

अपने लहंगे के दुपट्टे को लपेटने का एक और पारंपरिक तरीका है गुजराती तरीका अपनाना। यह स्टाइल उन दुल्हनों के लिए एकदम सही है जो अपना पेट छुपाना चाहती हैं।

 

कमरबंद स्टाइल

दुपट्टे पहन्ने के तरीके - Dupatta Draping Style
कमरबंद स्टाइल

बताइये क्या ? कमरबंद स्टाइल में वापस आ गया है! यह न केवल आपको अपनी कमर दिखाने में मदद करता है बल्कि प्लीट्स को एक जगह सेट करता है, और दुपट्टे को साफ रखता है। यह लहंगे के दुपट्टे को लपेटने का एक आसान तरीका है और अगर जरुरत हो तो दुपट्टे को सही जगह पर ड्रेप हो जाने के बाद भी आप डांस कर सकती हैं।

लहंगा दुपट्टा मॉडर्न ड्रैपिंग

दुपट्टे पहन्ने के तरीके - Dupatta Draping Style
लहंगा दुपट्टा मॉडर्न ड्रैपिंग

ट्रेडिशनल और ट्रेंडिंग स्टाइल के अलावा, ऐसे कई डिज़ाइनर हैं, जिन्होंने लहंगे के दुपट्टे को स्टाइल करने के कई तरीके ऐड किये हैं। इन ड्रैपिंग स्टाइल में जरुरी रूप से कोई सेट आकार या सीरवत नहीं होता है और इसलिए इसे मॉडर्न ड्रेप्स के तहत अलग सेक्शन में ऐड किया जा सकता है।

 

हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

 

 

 

READ MORE:

पहने चांदी की खूबसूरत पायल – Silver Anklet

दुपट्टे पहन्ने के तरीके - Dupatta Draping Style
Silver Anklet

Leave a Reply