तुर्की में भूकंप, 24 घंटे में भूकंप का चौथा बड़ा झटका – Earthquake devastation in Turkey

तुर्की में मंगलवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.9 थी। तुर्की में इससे पहले सोमवार को भूकंप के तीन झटके लगे थे। तुर्की में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा हुई है।

तुर्की में 24 घंटे में भूकंप का चौथा बड़ा झटका, Turkey- Syria में अब तक 4300 मौतें – Fourth major earthquake in Turkey in 24 hour

भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.9 थी। तुर्की में इससे पहले सोमवार को भूकंप के तीन झटके लगे थे। इनमें से पहला भूकंप सुबह 4 बजे 7.8 तीव्रता का आया। इसके बाद 7.5 और 6 तीव्रता के भूकंप आए। तुर्की में पिछले 24 घंटे में 2900 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, तुर्की-सीरिया में अब तक 4360 लोगों की मौत हो चुकी है।

तुर्की में भूकंप से भारी तबाही- Earthquake devastation in Turkey:

तुर्की में भूकंप, 24 घंटे में भूकंप का चौथा बड़ा झटका - Earthquake devastation in Turkey
Turkey Earthquake

 

तुर्की में सोमवार सुबह 04:17 बजे भूकंप आया था। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप का केंद्र गाजियांटेप  से 80 किमी के दायरे में था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है। ऐसे में सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए।  US Geological Survey के मुताबिक, भूकंप के बाद 77 झटके लगे। इनमें से एक झटका 7.5 तीव्रता का था। जबकि एक झटका 6.0 तीव्रता का था।

तुर्की और सीरिया में 4360 मौतें:

Turkey Earthquake

 

तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के बाद तबाही जारी है। दोनों देशों में अब तक 4360 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 15000 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। भूकंप के चलते कंपन इतना तेज था कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गईं। तुर्की प्रशासन का कहना है कि अभी तक 5606 इमारतें गिर चुकी हैं। तबाही का यही मंजर सीरिया में भी देखने को मिला है।

अकेले तुर्की में 2900 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि सीरिया में सरकार द्वारा नियंत्रित इलाके में 711 और विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में 740 लोगों की मौत हुई है। सीरिया में 3531 लोग, जबकि तुर्की में 14483 लोग जख्मी हैं।

रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें:

Turkey Earthquake

 

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मौसम और आपदा का दायरा रेस्क्यू टीमों के लिए चुनौतियां पैदा कर रही हैं। खराब मौसम के चलते रेस्क्यू टीम के हेलिकॉप्टर भी उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इतना ही नहीं हाल ही में तुर्की और सीरिया के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। इसके चलते तापमान में भी गिरावट आई है।

 

 

 

 

 

तुर्की-सीरिया में मुश्किल हो गया रेस्क्यू ऑपरेशन – Rescue Operation Became Difficult in Turkey-Syria

 

 

Comments are closed.

Exit mobile version