तुर्की-सीरिया में मुश्किल हो गया रेस्क्यू ऑपरेशन – Rescue Operation Became Difficult in Turkey-Syria

तुर्की-सीरिया में रेस्क्यू बना असल चुनौती:

तुर्की और सीरिया में भूकंप से बड़े स्तर पर विनाश देखने को मिल रहा है। मौत का आंकड़ा तो लगातार बढ़ ही रहा है, मौसम की वजह से हालात और खराब हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड और बारिश की वजह से कई जगहों पर रेस्क्यू रोकना पड़ा है।

तुर्की-सीरिया में मुश्किल हो गया रेस्क्यू ऑपरेशन – Rescue Operation Became Difficult in Turkey-Syria

बर्फ और शून्य से भी नीचे तापमान:

तुर्की-सीरिया में मुश्किल हो गया रेस्क्यू ऑपरेशन - Rescue Operation Became Difficult in Turkey-Syria
Turkey and Syria Earthquake

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है। एक के बाद एक आए कई भूकंपों ने अब तक 3400 से ज्यादा लोगों की जानें ले ली हैं। जैसे-जैसे रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हो रहा है, मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अब इस समय रेस्क्यू ऑपरेशन भी तुर्की और सीरिया में एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। जरूरी संसाधन तो मौजूद हैं, दूसरे देशों से भी सहायता मिली है, लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा है। एक तरफ तुर्की में कड़ाके की ठंड और शून्य से नीचे चल रहा पारा दोनों रेस्क्यू टीम और पीड़ितों की परीक्षा ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सीरिया में हो रही बारिश कई रुकावटें पेश कर रही है।

भूकंप के झटके महसूस:

Earthquake

तुर्की में भूकंप का पहला झटका सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे आया। भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है। इसके बाद तुर्की में चार और भूकंप के झटके महसूस किए गए जहां पर दोपहर चार बजे वाला भूकंप सबसे ज्यादा विनाशकारी साबित हुआ। अब भूकंप के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तो शुरू कर दिया गया लेकिन मलबे के नीचे से लोगों को निकालना आसान नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से ठंड भी बढ़ती जा रही है। उस स्थिति में लोगों का रेस्क्यू करना मुश्किल है। इसके अलावा चिंता का विषय ये भी है कि तुर्की में कई जगह ऐसी भी हैं जहां पर इंटरनेट की सुविधा ठीक नहीं है। वहीं भूकंप की वजह से क्योंकि सड़के भी टूट गई हैं, ऐसे में उन प्रभावित क्षेत्रों तक मदद पहुंचाना भी आसान नहीं है। अब इस विनाशकारी भूकंप ने सीरिया को और बड़े संकट में डाल दिया है। जो देश पहले ही कई चुनौतियों से घिरा हुआ है, इस भूकंप ने उन्हें अप्रत्याशित रूप से बढ़ाने का काम कर दिया है।

कड़ाके की ठंड के बीच मलबे के नीचे फंसे हुए लोग:

Turkey and Syria Earthquake

मौसम विभाग के मुताबिक कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा गिरने वाला है। इसके ऊपर सोमवार को हुई बारिश ने जमीन पर उन लोगों के लिए मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी हैं जो कई घंटों से मलबे के नीचे दबे हुए हैं। अभी तक न्यूज एजेंसी के मुताबिक 11 हजार से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। हालात इसलिए ज्यादा खराब हो रहे हैं क्योंकि कई लोग कड़ाके की ठंड के बीच मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों बता रहे हैं कि कुछ इलाकों में पूरी की पूरी इमारतें जमींदोज हुई हैं जिस वजह से कुछ सेकेंड में एक ही परिवार के सभी लोगों की मौत हुई है।

 

 

 

 

 

पद्म भूषण से सम्मानित: मशहूर सिंगर वाणी जयराम का निधन – Famous singer Vani Jairam passed away

singer Vani Jairam

 

Comments are closed.

Exit mobile version