त्वचा के लिए साबुन या बॉडी वॉश में से किसका इस्तेमाल करे – Effective Benefits of Bodywash

Effective Benefits of Bodywash:

अपने शरीर को साफ रखने और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए मार्केट में तरह तरह के साबुन और बॉडी वाश उपलब्ध है। जो आपको एलर्जी, खुजली और अन्य किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम से दूर रखता है। इसके लिए सबसे जरूरी है आप सही साबुन या बॉडी वॉश का प्रयोग करें। आजकल लोगों में इस बात को लेकर अधिक चर्चा हो रही है कि त्वचा के लिए साबुन अच्छा है या बॉडी वॉश। हालांकि दोनों के ही अपने-अपने फायदे होते हैं। साबुन भी स्किन पर जमा गंदगी को साफ करने का काम करता है और बॉडी वाश भी शरीर पर जमा इंप्योरिटीज साफ करता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं साबुन या बॉडी वॉश में से कौन सा त्वचा के लिए फायदेमंद रहेगा?

Effective Benefits of Bodywash:-

मॉइस्चराइजिंग

त्वचा के लिए साबुन या बॉडी वॉश में से किसका इस्तेमाल करे - Effective Benefits of Bodywash
Effective Benefits of Bodywash

 

बॉडी वॉश लिक्विड फॉर्म में होते हैं। इनसे स्किन संबंधी परेशानियां किसी दूसरे को नहीं फैलती। बॉडी वॉश शरीर को मॉइस्चराइज करता है। जबकि साबुन से नहाने पर शरीर में रूखापन रहता है। साबुन को दूसरे भी इस्तेमाल करते हैं और साबुन खुला रहता है। लेकिन बॉडी वॉश पैक रहता है और इसे भीतर से छुआ भी नहीं जा सकता है।

अगर आपको dove का ये बॉडीवॉश चाहिए तो आप यहां टच करके इसे खरीद सकते है। 

ड्राई स्किन

त्वचा के लिए साबुन या बॉडी वॉश में से किसका इस्तेमाल करे - Effective Benefits of Bodywash
Effective Benefits of Bodywash

 

जिन लोगों की स्किन ड्राई रहती है वो लोग बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि बॉडी वॉश में ऐसे हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो शरीर को मॉइश्चराइज करते हैं। बॉडी वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। हालांकि बाजार बहुत से तरह के साबुन भी उपलब्ध हैं जो आम सोप के मुकाबले ड्राई स्किन के लिए अधिक फायदेमंद होते हैं।

सेंसिटिव स्किन

त्वचा के लिए साबुन या बॉडी वॉश में से किसका इस्तेमाल करे - Effective Benefits of Bodywash
Effective Benefits of Bodywash

 

सेंसिटिव स्किन वाले लोग बॉडी वॉश का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि स्किन सेंसिटिव होने के कारण जब वह किसी दूसरे का प्रयोग किए हुए साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो उससे उनको स्किन एलर्जी हो सकती है। इसके साथ ही आपको गंभीर त्वचा रोग जैसे सोरायसिस, एक्ने आदि है तो भी आप बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यह परेशानी अन्य किसी और को नहीं फैलेगी और उस बॉडी वॉश को घर के बाकी लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑइली स्किन

त्वचा के लिए साबुन या बॉडी वॉश में से किसका इस्तेमाल करे - Effective Benefits of Bodywash
Effective Benefits of Bodywash

 

ऑइली स्किन वालों के लिए बॉडी वॉश बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि इसमें ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो स्किन से ऑइली तत्त्वों को बाहर निकालते हैं। जिन लोगों की स्किन ऑइली होती है वह बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, बायो सोप ऑयली स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है। जिन साबुन में बादाम, मारगोसा और नारियल तेल होता है उस साबुन को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि ये पोषक गुण होते हैं। जो ऑइली स्किन के लिए वालों के लिए फायदेमंद होता है। इसके साथ ही इन साबुन में हल्दी भी मिलाई जाती है जो एंटी बैक्टीरियल होती है।

ट्रैवलिंग में ईज़ी

त्वचा के लिए साबुन या बॉडी वॉश में से किसका इस्तेमाल करे - Effective Benefits of Bodywash
Effective Benefits of Bodywash

 

अगर आप अधिकतर एक स्थान से दूसरे स्थान आते-जाते रहते हैं। तो आपके लिए बॉडी वॉश ही सबसे अच्छा ऑप्शन होगा। क्योंकि हर जगह गीले साबुन को ले जाना मुश्किल होता है। शरीर को साफ रखने के लिए बॉडी वॉश और साबुन दोनों ही फायदेमंद होते हैं। लेकिन भारत में अधिक संख्या में लोग साबुन से नहाना पसंद करते हैं। क्योंकि बॉडी वॉश के मुकाबले साबुन थोड़ा सस्ता पड़ता है। कीटाणुओं से दूर रहने और अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए आप अपनी जरूरत के अनुसार साबुन या बॉडी वॉश को चुन सकते हैं।

 

 

Read more:-

शहनाज हुसैन के नुस्खे से बढ़ाएं बालों का ग्रोथ – 8 Tips for Shahnaz Hussain for Strong Hair

त्वचा के लिए साबुन या बॉडी वॉश में से किसका इस्तेमाल करे - Effective Benefits of Bodywash
8 Tips for Shahnaz Hussain for Strong Hair

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top