Film Bheed:
राजकुमार राव की एक और फिल्म आ रही हैं जो की है भीड़। फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है। टीजर देखने से ही आपको समझ आ जाएगा कि आखिर सड़कों की सच्चाई क्या थी और हम तक क्या पहुंचाई गई। रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी में क्या क्या है आगे देखते है ।
राजकुमार राव की फिल्म भीड़ का टीजर – Film Bheed

कहानी में क्या है –
आज भी याद है, जब कोरोनावायरस की चपेट में आकर लोग दम तोड़ रहे थे, न जाने कितने प्रवासी मजदूर अपना घर छोड़कर गांव के लिए पैदल ही रवाना हो गए थे। तब एक शख्स मसीहा बनकर उनके सामने आया था, वो थे सोनू सूद पर ये कहानी सोनू सूद की नहीं, बल्कि उन प्रवासी मजदूरों की है जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी, रहने- खाने के जिनके पास पैसे नहीं बचे और वह अपने पूरे परिवार को लेकर रातोरात गांव के लिए पैदल निकल गए।
अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ इसी कहानी को बयां करती नजर आने वाली है। फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है। टीजर देखने से ही आपको समझ आ जाएगा कि आखिर सड़कों की सच्चाई क्या थी और हम तक क्या पहुंचाई गई। रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी देखकर शायद आपका दिल पसीज जाए।
रिलीज हुआ ‘भीड़’ का टीजर –

सोशियो- पॉलिटिकल थ्रिलर ‘भीड़’ में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर जो टीजर शेयर किया गया है, उसके कैप्शन में लिखा है कि हम कहानी बता रहे हैं उस वक्त की बंटवारा देश में नहीं, बल्कि समाज में हुआ था। ‘भीड़’ एक ऐसी कहानी है जो देश के सबसे डार्केस्ट टाइम को बयां करती है। फिल्म थिएटर्स में 24 मार्च को रिलीज होने वाली है।
टीजर में आप देख सकते हैं कुछ मोनोक्रोम स्नैपशॉट्स, उन जगहों के जहां लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर नजर आ रहे हैं और सड़कों पर पैदल चलते दिख रहे हैं। भीड़ की भीड़ इकट्ठी होकर अपने गांव के लिए रवाना हो रही है। हजारों की तादाद में लोग एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र का बॉर्डर पार कर अपने घर जाते दिख रहे हैं। फिल्म का वॉइसओवर शायद आशुतोष राणा ने किया है।
वॉइसओवर में आवाज कहती सुनाई दे रही है, “एक ऐसा वक्त जिसने देश को जड़ों से हिला कर रख दिया था। आप सोच रहे होंगे कि हम 1947 में हुए भारत- पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे की बात कर रहे हैं, लेकिन आप गलत हैं। एक बार फिर हुआ था बंटवारा, 2020 में। ” टीजर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा लोगों पर सैनिटाइजर छिड़ाते देखा जा सकता है। पानी की तरह गीला करते हुए उनपर यह छिड़काव हो रहा था।
फिल्म का ज्यादातर शूट लखनऊ में हुआ है। अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने मिलकर इस फिल्म के प्रोडक्शन को संभाला है। फिल्म में भूमि पेडनेकर एक डॉक्टर की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। वहीं, राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाई देंगे। टीजर देखते ही लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं।
Read more:-
राजकुमार राव की फिल्म ‘श्री’ – Rajkumar Rao’s Film Sri

Comments are closed.