You are currently viewing Google Gmail Update: अब ऑनलाइन शॉपिंग का मजा होगा दोगुना, मेल से ही ट्रैक कर सकेंगे ऑर्डर Top Result
Gmail Update

Google Gmail Update: अब ऑनलाइन शॉपिंग का मजा होगा दोगुना, मेल से ही ट्रैक कर सकेंगे ऑर्डर Top Result

Google Gmail Update: वैसे तो ऑनलाइन ऑर्डर को ट्रैक करना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि शॉपिंग एप में ही इसकी सुविधा होती है और ऑर्डर्स के अपडेट के मैसेज भी आते रहते हैं, लेकिन गूगल अब इसे और आसान बनाने जा रहा है। गूगल ने ऑनलाइन शॉपिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए जीमेल में एक नया फीचर दिया है। ऑनलाइन शॉपिंग अब आम बात हो गई है। गांव के लोग भी ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि ई-कॉमर्स कंपनियां अब गांवों में भी डिलीवरी देने लगी हैं। ई-कॉमर्स साइट पर लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी की जरूरत होती है।

Gmail Update
Gmail Update

फेस्टिव सीजन में ऑर्डर ट्रैक करना होगा आसान

जीमेल के नए अपडेट के बाद ऑनलाइन शॉपिंग के ऑर्डर को ट्रैक करना बहुत ही आसान हो जाएगा। जीमेल में एक “Get it by Dec 24” नाम से फिल्टर आ रहा है। इस फिल्टर को सेलेक्ट करने के बाद ऑर्डर का रियल टाइम अपडेट आपके जीमेल पर ही दिखेगा। यह फीचर वेब और मोबाइल दोनों यूजर्स के लिए जारी होगा।

Google Gmail पर पैकेज की ट्रैकिं

जीमेल एक बड़ा अपडेट ट्रैकिंग को लेकर आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद ऑनलाइन ऑर्डर के डीटेल जीमेल पर ही दिख जाएंगे। बार-बार आपको शॉपिंग साइट या एप पर जाकर ट्रैक नहीं करना होगा। इसके अलावा जीमेल उन मेल को डिलीवरी डेट के मुताबिक अरेंज करेगा।

Google Gmail की नई सुविधाएं

वर्ष का अंतिम महीना चल रहा है और इन दिनों बहुत से लोग खरीदारी करना पसंद करते हैं। हालांकि अब लोग ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। इस दौरान सभी आदेशों को एक साथ ट्रैक करना काफी मुश्किल भरा काम बन जाता है। इसलिए आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए और गिफ्ट ढूंढ़ने को आसान बनाने के लिए, Google ने जीमेल यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है, जो ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

Google Gmail: डिलीवरी फिल्टर ऑप्शन

Google ने खरीदारों के लिए एक डिलीवरी फिल्टर ऑप्शन पेश किया है। ये फीचर खरीदारों को उनकी सर्च को फ़िल्टर करने और उन प्रोडक्ट्स की पहचान करने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है जिन्हें तेजी से डिलीवर किया जा सकता है। यह फीचर जीमेल के मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों वर्जन के लिए उपलब्ध है।

इस वीडियो से भी जानें 3 Useful Gmail Tricks इस फीचर का यूज करने के लिए, जीमेल यूजर्स को सिर्फ फ़िल्टर को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप अपने आस-पास की दुकानों पर पिकअप के लिए उपलब्ध आइटम या स्विफ्ट शिपिंग के लिए एलिजिबल आइटम्स को देख सकते हैं, साथ ही मर्चेंट के सबसे तेज और सबसे अफोर्डेबल डिलीवरी ऑप्शन के डिटेल्स भी देखने को मिलेंगे।

Also read:-Deadline to update Aadhaar free of cost extended to March 14

Google Gmail में पैकेज ट्रैकिं

डिलीवरी फ़िल्टर के अलावा कंपनी जीमेल में अब यूजर्स को बेहतर पैकेज ट्रैकिंग एक्सपीरियंस भी ऑफर कर रही है। जरूरी डिलीवरी अपडेट शॉपिंग ईमेल के अंदर सबसे पहले दिखाए जाएंगे। इसके अलावा जीमेल पैकेज ट्रैकिंग डिटेल्स वाले ईमेल को भी प्रायोरिटी पर रखेगा। साथ ही अगर आपके किसी डिलीवरी डेट में बदलाव होता है तो प्लेटफार्म इसकी तुरंत जानकारी देगा। यूजर्स जीमेल में सेटिंग्स में जाकर किसी भी समय इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

Gmail Update
Gmail Update

गूगल ने मल्टीप्ल जीमेल को कैसे डिलीट करने का नया ऑप्शन जोड़ा है?

कुछ समय पहले, गूगल ने जीमेल में मल्टीप्ल जीमेल को डिलीट करने के लिए एक नया ऑप्शन जोड़ा है। इससे उपयोगकर्ता एक समय में 50 मेल्स को आसानी से ऐप के माध्यम से डिलीट कर सकते हैं, जो उन्हें बिना किसी परेशानी के अपने इन

This Post Has 2 Comments

  1. temp email address

    The reputation of the website will surely see an improvement in the near future as a result of the high-quality content and the active involvement of the administrator.

Leave a Reply