मथुरा में मची होली की धूम – Holi Celebration Started in Mathura

उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी मथुरा में इन दिनों होली की धूम है। यहां देश के कोने-कोने ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु होली का आनंद लेने पहुंचे। इसी कड़ी में यहां वृंदावन स्थित ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर में मंगलवार को होली खेलने के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे।

Holi Celebration Started in Mathura

मथुरा में मची होली की धूम - Holi Celebration Started in Mathura
Holi Celebration Started in Mathura

वृंदावन स्थित ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर पर ब्रज की होली का रसरंग बिखरा। देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के साथ मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं ने रंग-गुलाल और फूलों की होली खेली। मंदिर अट्टालिका से भक्तों पर हाइड्रोलिक पिचकारी से रंग गिराया तो श्रद्धालु झूमकर नृत्य करने लगे। भक्तजन ब्रज के रंगों में रंगे नजर आए।

मथुरा में मची होली की धूम – Holi celebrated in Mathura

प्रियाकांत जू मंदिर पर विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रात: देवकीनंदन महाराज ने प्रियाकांत जू विग्रह पर गुलाल लगाया। उसके बाद कलाकारों ने नगाढ़ा बजाकर होली महोत्सव की शुरूआत की। इसके बाद फूलों की होली का आयोजन हुआ।

मथुरा में मची होली की धूम - Holi Celebration Started in Mathura
Holi Celebration Started in Mathura

प्रियाकांत जू मंदिर में होली खेलने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। यहां देश-विदेश से कृष्ण भक्त होली का आनंद लेने के लिए पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने एक दिन पहले ही होली खेलने की सारी व्यवस्थाएं कर ली थीं। फूलों से रंग तैयार किया गया। इसी रंग से मंगलवार को श्रद्धालु सराबोर हुए।

अलौकिक आभा के दर्शन पाकर धन्य हुए भक्त

मथुरा में मची होली की धूम - Holi Celebration Started in Mathura
Holi Celebration Started in Mathura

इससे पहले बीती शाम भक्त रंग-बिरंगे रोशनी में नहाए प्रियाकांत जू मंदिर की अलौकिक आभा के दर्शन पाकर धन्य हुए। इधर परिसर में सैकड़ों किलो टेसू के फूलों से रंग बनाए जाने का काम भी देर शाम को शुरू कर दिया गया। सारी तैयारियों के बाद मंगलवार को भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने हाइड्रोलिक पिचकारी से भक्तों पर रंग बरसाया।

टेसू के रंगों से भक्तों को किया तरबतर

मथुरा में मची होली की धूम - Holi Celebration Started in Mathura
Holi Celebration Started in Mathura

वहीं बांकेबिहारी मंदिर के सेवायतों ने पिचकारी और कलशों के माध्यम से भक्तों पर टेसू के रंगों से भक्तों को तरबतर कर दिया। भक्त भी आराध्य के रंग में रंगकर धन्य हुए। समूचा मंदिर प्रांगण अबीर-गुलाल, टेसू के रंगों से रंगा नजर आ रहा था।

 

 

 

 

Read More:

होली के रंग छुड़ाने के 8 असरदार नुस्खे – Home Remedies to Remove Holi Colors

मथुरा में मची होली की धूम - Holi Celebration Started in Mathura
Home Remedies to Remove Holi Colors

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top