डायबिटीज के रोगी को क्या खाना चहिये, डायबिटीज दूर करने के घरेलू नुस्ख़े – Home Remedies to Cure Diabetes

डायबिटीज के मरीजों का आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया भर में लोग इस बीमारी से परेशान है। तो आइये जानते है हम घर पर उपस्थित सामग्रियों से कैसे इस बीमारी को दूर कर सकते है, और कैसे इस बीमारी से राहत पा सकते है। अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है तो आप इन नुस्खों को यूज़ न करे। इन घरेलू नुस्खों को यूज़ करने से पहले चिकित्सक का संपर्क जरूर करे।

डायबिटीज के रोगी को क्या खाना चहिये – What should a Diabetic patient Eat

डायबिटीज के रोगी को क्या खाना चहिये, डायबिटीज दूर करने के घरेलू नुस्ख़े - Home Remedies to Cure Diabetes
Get Rid of Diabetes

डायबिटीज दूर करने के घरेलू नुस्खे – Home Remedies to Cure Diabetes

खीरा:

Cucumber

मधुमेह(डायबिटीज )के मरीजों को भूख से थोड़ा कम तथा हल्का भोजन लेने की सलाह दी जाती है। ऐसे में बार-बार भूख महसूस होती है। इस स्थिति में खीरा खाकर भूख मिटाना चाहिए।

नीबू :

Lemon

मधुमेह के मरीज को प्यास अधिक लगती है। अतः बार-बार प्यास लगने की अवस्था में नीबू निचोड़कर पीने से प्यास की अधिकता शांत होती है।

गाजर-पालक :

Carrot-Spinach

इन रोगियों को गाजर-पालक का रस मिलाकर पीना चाहिए। इससे आंखों की कमजोरी दूर होती है।

जामुन :

Jamun

मधुमेह के उपचार में जामुन एक पारंपरिक औषधि है। जामुन को मधुमेह के रोगी का ही फल कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि इसकी गुठली, छाल, रस और गूदा सभी मधुमेह में बेहद फायदेमंद हैं। मौसम के अनुरूप जामुन का सेवन औषधि के रूप में खूब करना चाहिए।

जामुन की गुठली संभालकर एकत्रित कर लें। इसके बीजों जाम्बोलिन नामक तत्व पाया जाता है, जो स्टार्च को शर्करा में बदलने से रोकता है। गुठली का बारीक चूर्ण बनाकर रख लेना चाहिए। दिन में दो-तीन बार ग्राम की मात्रा में पानी के साथ सेवन करना चहिये।

शलजम :

Turnip

मधुमेह के रोगी को तरोई, लौकी, परवल, पालक, पपीता आदि का प्रयोग ज्यादा करना चाहिए। शलजम के प्रयोग से भी रक्त में स्थित शर्करा की मात्रा कम होने लगती है। अतः शलजम की सब्जी, पराठे, सलाद आदि चीजें स्वाद बदल-बदलकर ले सकते हैं।

 

 

 

 

 

Read more:-

मुंह में छाले होने के कारण, मुंह के छालों का उपचार – Treatment of mouth Ulcers

Home Remedies to Cure Diabetes

 

 

Comments are closed.

Exit mobile version