How To Apply Besan And Milk On Face: जब भी दादी-नानी के नुस्खों की बात होती है दूध और बेसन का जिक्र आ ही जाता है। यह ऐसी चीजें हैं जो त्वचा पर किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होतीं। चाहे आयुर्वेद हो या आम घरेलू नुस्खे बेसन (Besan) को स्किन के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। वहीं, अनेक स्किन केयर प्रोडक्ट्स और फेस पैक्स में भी बेसन का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनियां भी कर रही हैं। यहां जानिए किस तरह बेसन और दूध (Milk) कमाल का फेस पैक बनाया जा सकता है और इसे चेहरे पर लगाने पर क्या-क्या फायदे मिलते हैं। यकीन मानिए आपको निराश नहीं होना पड़ेगा।
How To Apply Besan And Milk On Face
दूध और बेसन का कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है। बहुत से लोग दोनों का प्रयोग अलग-अलग करते हैं, कोई चेहरा धोने के लिए बेसन का प्रयोग करता है, तो कोई कच्चे दूध का प्रयोग चेहरे की सफाई के लिए करता है। हालांकि दोनों का ही प्रयोग करने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। लेकिन जब दोनों को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं, तो यह चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। लेकिन सिर्फ तब, जब आप सही तरीके से इसे चेहरे पर लगाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि चेहरे पर बेसन और दूध का प्रयोग कैसे करें, या लगाएं? इस लेख में हम आपको चेहरे पर दूध और बेसन लगाने के 5 फायदे, साथ ही लगाने के का तरीका भी बता रहे हैं।
चेहरे पर बेसन और कच्चा दूध लगाने के फायदे – Benefits of Applying Besan and Raw Milk on Your Face
1. डेड स्किन सेल्स के लिए
चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स की परत चेहरे को बेजान और मुरझाया हुआ बना देती है। ऐसे में चेहरे को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी हो जाता है। स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए बेसन का पेस्ट तैयार करें। एक कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच बेसन, एक चम्मच पिसे हुए ओट्स और कच्चा दूध लें। तीनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर मलते हुए लगाएं और फिर चेहरे पर 5 से 10 मिनट लगाकर रखें। चेहरे धो लेने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। आपके चेहरे का निखार (Glow) लौट आएगा।
2. चेहरे से हटता है तेल
बेसन और दूध का फेस पैक (Face Pack) चेहरे से एक्सेस ऑयल का सफाया कर देता है। एक्सेस ऑयल से चेहरे पर क्लोग्ड पोर्स यानी बंद रोम छिद्रों की दिक्कत भी हो जाती है। ऐसे में बेसन और दूध से बना फेस पैक अच्छा असर दिखाता है। दूध में बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसमें 2 चुटकी हल्दी डाल दें. तैयार है आपका फेस पैक।
अगर आप बेसन और हल्दी वाला फेस पैक खरीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक (Click) करें।
3. अनचाहे बाल होंगे साफ
अगर आप बेसन और दूध का प्रयोग चेहरे पर एक उबटन की तरह करते हैं, तो इससे चेहरे के अनचाहे बाल साफ करने में बहुत मदद मिलती है। यह एक नेचुरल हेयर रिमूवल है। इसके लिए आपको बेसन और दूध के साथ ही, नींबू का रस और गुलाब जल भी मिलाना है। लेकिन मिश्रण को थोड़ा गाढ़ा रखें, जिससे कि उबटन किया जा सके।
4. मुंहासे और एलर्जी आदि करे दूर
त्वचा को गहराई से साफ करने में यह कॉम्बिनेशन बहुत लाभकारी है। यह त्वचा की डेड स्किन और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करते हैं, साथ ही इसके उत्पादन को भी कंट्रोल करते हैं, जो आपकी त्वचा के रोम छिद्रों में जमा हो जाते हैं और कील-मुंहासों को जन्म देते हैं। साथ ही दूध और बेसन सूजन कम करने और त्वची जलन आदि को शांत करने में भी मदद करते हैं। यह आपके त्वचा संबंधी एलर्जी से भी बचाते हैं।
5. ड्राई स्किन वालों के लिए लाभदायक
मौसम बदलने की वजह से या प्रदूषण की वजह से ज्यादातर लोगों की स्किन ड्राई (Dry Skin) हो जाती है। लेकिन अगर आप बेसन और दूध के फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्किन पर नमी बनी रहती है। इसके लिए हफ्ते में 2 बार इसे पैक को चेहरे पर लगाना चाहिए।
6. झुर्रियों की शिकायत होती है दूर
झुर्रियों (Wrinkles) की शिकायत को दूर करने में बेसन और दूध का फेस पैक काफी मददगार साबित होता है। इसलिए अगर किसी को झुर्रियों की शिकायत हो, तो उसे इस पैक को चेहरे पर लगाना चाहिए। इसके लिए हफ्ते में 1-2 बार इस पैक को लगाना चाहिए।
चेहरे पर दूध और बेसन कैसे लगाएं- How To Apply Besan And Milk On Face
आप बेसन और दूध का फेस पैक (besan and milk face pack benefits) बनाकर, इसे सामान्य फेस पैक की तरह चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे फेस पैक के रूप में प्रयोग करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको बस 2 चम्मच बेसन में बराबर मात्रा में कच्चा दूध मिलाना है, अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें। फिर इसे सामान्य फेस पैक की तरह यूज करना है। अगर पेस्ट बहुत गाढ़ा हो गया हो तो आप इसमें और दूध मिला सकते हैं।
इसे चेहरे पर लगाकर कम से कम 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। उसके चेहरा धोने के लिए सादे पानी का प्रयोग करें। सप्ताह में 2-3 बार प्रयोग करने से त्वचा को जबदस्त फायदे मिलेगें, साथ ही निखार भी आएगा। इसके अलावा आप इसे चेहरे पर उबलटन की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं, जिससे अनचाहे बालों को हटाने में मदद मिलेगी।
Read More:
स्किन के लिए कच्चे दूध के 5 फायदे – Benefits of Massaging the Skin with Raw Milk
You must be logged in to post a comment.