बच्चो को जन्मदिन पर कैसी ड्रेस पहनाये – How to Dress up Little Girl for Birthday Party

How to Dress up Little Girl for Birthday Party:

हर बच्चे का जन्मदिन पहला हो या दूसरा उसके पूरे परिवार के लिए बेहद खास होता है। इसी वजह से लोग बेबी के बर्थडे को स्पेशल और यादगार बनाने की खूब कोशिश करते हैं। बर्थडे ज़िंदगी का एक खास मौका होता है। ऐसे में इस खास मौके का सेलिब्रेशन भी तो खास होना चाहिए। हर मां चाहती है कि बर्थडे पर उसकी बेटी सबसे अलग और क्यूट दिखे, इसीलिए वो उसके लिए सबसे खूबसूरत ड्रेस खरीदना चाहती है, लेकिन अक्सर हम ऐसी ड्रेस चुनने में जल्दबाजी कर देते हैं, इसीलिए कभी उस ड्रेस का डिज़ाइन, कभी फिटिंग या कभी पैटर्न बच्चों को पसंद नहीं आता। आज के इस आर्टिकल में हम बतायेगे की बच्चो को जन्मदिन पर कैसी ड्रेस पहनाये?

How to Dress up Little Girl for Birthday Party:-

1. फ्लावर लॉन्ग गाउन – परी फ्रॉक डिजाइन

बच्चो को जन्मदिन पर कैसी ड्रेस पहनाये - How to Dress up Little Girl for Birthday Party
How to Dress up Little Girl for Birthday Party

फूलों की ताजगी और उनकी जीवंतता इन बच्चों की पार्टी ड्रेसों में जीवंत हो उठती है, जो फूलों की सुंदरता को दर्शाती हैं। चोली हो या फ्लेयर, आस्तीन हो या कमर, फूलों से सजी हर चीज़ पोशाक को और अधिक सुंदर बनाती है। फूलों से सजी अनोखी पार्टी ड्रेस लंबे गाउन पहने बहुत खूबसूरत लगती है। यह लग्जरी फ्लावर गाउन किशोर लड़कियों के लिए श्रेष्ठ पार्टी वियर ड्रेसेस में से एक है।

2. गुलाबी जन्मदिन पार्टी ड्रेस

बच्चो को जन्मदिन पर कैसी ड्रेस पहनाये - How to Dress up Little Girl for Birthday Party
How to Dress up Little Girl for Birthday Party

छोटी लड़कियों के लिए पार्टी वियर ड्रेस गुलाबी रंग में होने पर अधिक आकर्षक लगती हैं। गुलाबी फ्रॉक, गाउन और कई अन्य प्रकार की बच्चों की पार्टी पहनने वाली पोशाकों की आकर्षक रेंज में से चुनें। इस तरह की ड्रेस बेबी पर बहुत ज्यादा अच्छी लगती है। ये साटन के कपड़े से बनी फ्रॉक में एक अलग सा ही शाइनिंग आ जाता है। और ऊपर से घेर वाले फ्रॉक बनने के बाद बहुत ही सुन्दर लगती है।

3. यूनिकॉर्न बर्थडे पार्टी ड्रेस

बच्चो को जन्मदिन पर कैसी ड्रेस पहनाये - How to Dress up Little Girl for Birthday Party
How to Dress up Little Girl for Birthday Party

यूनिकॉर्न बेबी गर्ल्स पार्टी ड्रेस में इंद्रधनुष के रंगों को खूबसूरती से चमकने दें। स्टाइल में उत्तम और रंगों में प्रभावशाली, यह यूनिकॉर्न जन्मदिन पार्टी ड्रेस जिसे पहनना हर बच्ची का सपना होता है। वह अपने दिन किसी चमकते सितारे से कम नहीं दिखेगी। इस तरह की ड्रेस में अलग अलग कलर के कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की ड्रेस ज्यादा नेट के कपड़े से बनती है और बॉल गाउन की तरह बनी ये ड्रेस बेहद ही प्यारी लगती है।

4. वन शोल्डर स्टाइल पार्टी वियर गाउन

बच्चो को जन्मदिन पर कैसी ड्रेस पहनाये - How to Dress up Little Girl for Birthday Party
How to Dress up Little Girl for Birthday Party

यह बच्चों के लिए एक मनमोहक पार्टी वियर ड्रेस है। वन शोल्डर स्टाइल उनकी पर्सनैलिटी में और भी चार चांद लगा देता है। वह सभी का दिल जीतने के लिए खूबसूरत चोली और फ्री-फ्लोइंग फ्लेयर के साथ छोटी लड़कियों के लिए पार्टी वियर ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखेंगी। ग्लैमरस लुक के लिए, लड़कियों के लिए इस प्यारी बर्थडे ड्रेस को ऑनलाइन खरीदें। यहवन शोल्डर स्टाइल पार्टी वियर गाउन टीनएज लड़कियों के लिए एक शानदार पार्टी ड्रेस है। यह आपकी बच्ची के लिए फैशन और स्टाइल का एक सही मिश्रण है।

इस तरह की ड्रेस खरीदने के लिए इस लिंक (link) पर जाये। 

5. हाई लो बर्थडे ड्रेस

बच्चो को जन्मदिन पर कैसी ड्रेस पहनाये - How to Dress up Little Girl for Birthday Party
How to Dress up Little Girl for Birthday Party

इस तरह की ड्रेस आज कल काफी ट्रेंड में है। हाई लो किड्स पार्टी ड्रेस बच्चों की सबसे सरल पार्टी ड्रेस में अधिक स्टाइल जोड़ने का एक सुंदर तरीका है। यह हरे रंग की बच्चों की पार्टी वियर ड्रेस उनके जन्मदिन के लिए बेहतरीन स्टाइल और भव्यता का एक आदर्श संयोजन है। ये ड्रेस कई तरह के कपड़े में ले सकते है। बर्थडे के अलावा ये ड्रेस आप कई और पार्टी में भी पहना सकते है। ये हर कलर में बेहद ही आकर्षक लगती है।

 

 

Read more:-

जन्मदिन को शानदार बनाने के लिए कैसी ड्रेस पहने – 6 Amzing Dress Ideas for Birthday Party 

बच्चो को जन्मदिन पर कैसी ड्रेस पहनाये - How to Dress up Little Girl for Birthday Party
6 Amzing Dress Ideas for Birthday Party

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top