How to Identify Skin Type:
बहुत कम लोगो को पता होता है कि उनकी स्किन टाइप कौन सी है। अगर आप स्वस्थ और चमकदार स्किन पाना चाहते हैं तो आपको अपने स्किन टाइप के बारे में पता होना बहुत जरुरी होता है। स्किन टाइप के बारे में जानकारी होने पर आप वो सही प्रोडक्ट और कस्टमाइज स्किन केयर सेलेक्ट कर सकते हैं जो आपके लिए बेहतर हों। अपने स्किन टाइप की सही जानकारी न होने से गलत स्किन टाइप का प्रोडक्ट ले आते है, जिससे स्किन संबंधित अनेक समस्याओं जैसे त्वचा पर लाली, खुजली, इरिटेशन अथवा खिंचाव आदि का सामना करना पड़ता हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि अपनी स्किन टाइप को कैसे पहचाने की जिससे हम अपनी स्किन की देखभाल या स्किन बेस्ट केयर कर सके।
अपनी स्किन टाइप को कैसे पहचाने?
1. ऑइली स्किन टाइप कैसे पहचाने
ऑयली स्किन टाइप (Oily Skin Type) वालो के फेस में पूरे साल के 12 महीने ऑयल होता है। ठंडी गर्मी हर मौसम में इस स्किन टाइप के फेस में बहुत ज्यादा ऑयल महसूस होती है बहुत ज्यादा पसीना और चिपचिपी होती है इस वजह से ऑयली स्किन बहुत ज्यादा शाइनी और स्टिकी होती है इस स्किन में पिंपल्स ब्लैकहेड्स ओपन कोर्स की प्रॉब्लम ज्यादा होती है।
अगर आप ऑयली स्किन के लिए अच्छा फेस वाश लेना चाहती है तो यहां से खरीद सकते है।
2. कॉम्बिनेशन स्किन टाइप कैसे पहचाने
कॉन्बिनेशन स्किन टाइप में टी जोन एरिया में बहुत ऑयल होता है। टी जोन एरिया का मतलब हमारे फोरहेड और नोज में बहुत ज्यादा ऑयल होता है। जबकि बाकी स्किन नॉर्मल और ड्राई महसूस होती है। सिर्फ टी जोन एरिया में ही ऑयल होता है। कॉम्बिनेशन स्किन वालो कि स्किन गर्मी में बहुत ज्यादा ऑइली होती है और सर्दी में बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है।
3. सेंसिटिव स्किन टाइप कैसे पहचाने
सेंसिटिव स्किन वालों को ड्राइनेस, इचनेस और रेडनेस की प्रॉब्लम होती है सेंसेटिव स्किन वालो को रैसेस की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा होती है इस स्किन टाइप के लोगों को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट यूज करने के बाद एलर्जी हो जाती है।
4. ड्राई स्किन टाइप को कैसे पहचाने
हमारी स्किन में बहुत ज्यादा लाइन दिखाइए देते हैं स्किन फटी फटी सी लगती है हमारी स्किन बहुत ज्यादा टाइप महसूस होती है और हमारे स्किन कांप्लेक्शन दल महसूस होती है स्किन पर बहुत ज्यादा ड्राइनेस और रफ पैचेस दिखाई देता है यह पूरे साल ऐसे ही रहते हैं सर्दी गर्मी में भी ड्राई ही रहते हैं।
5. नॉर्मल स्किन टाइप कैसे पहचाने
नॉर्मल स्किन में बहुत कम प्रॉब्लम होते हैं इनकी स्किन ना ज्यादा ड्राई और ना ज्यादा ऑइली होती है। इस स्किन वालों के स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहता है। इनकी स्किन खिली खिली महसूस होती है और साथ में ग्लो भी दिखाई देता है।
स्किन टाइप पहचानने का तरीका:
- सबसे पहले थोड़ा सा फेस वॉश लेकर हम अपने फेस को अच्छे से साफ कर लेंगे। अब हमें अपने फेस को 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ देना होगा ध्यान रहे हमें 1 घंटे तक अपने चेहरे पर कुछ भी नहीं लगाना है ना ही सनस्क्रीन ना ही कोई क्रीम और यह भी ध्यान रखना होगा कि हमें अपने हाथों से फेस को टच भी नहीं करना है। 1 घंटे के बाद हमें अपने फेस में बहुत ज्यादा ड्राइनेस महसूस हो रही है या स्किन में खिंचाव महसूस हो रहा है या फिर स्किन रूखा सुखा सा लग रहा है तो आपकी स्किन ड्राई है ड्राई स्किन में खिंचाव महसूस होता है।
- अगर आपको अपने पूरे फेस में चिपचपापन लग रहा है। 1 घंटे बाद अपने पूरे फेस पर ऑयल महसूस हो रहा है या आपका फेस स्टिकी और चिपचिपा लग रहा है तो आपका फेस ऑइली है ऑयली फेस पर ऑयल साल भर रहता है साल के 12 महीने आपको अपने स्किन पर ऑयल बना रहेगा इसी से पता चलता है कि आपकी स्किन ऑयली है।
- अगर आपके फेस के टी जोन में बहुत ज्यादा ऑयल है और चीक्स और जो लाइन बिल्कुल ड्राई है तो इसका मतलब है आप की स्किन कॉन्बिनेशन स्किन टाइप की है आपको अपने फेस में ऑयल महसूस होगा और ड्राइनेस भी।
- अगर आपके स्किन में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आ रही है 1 घंटे के बाद भी आपको कोई भी ऑयल या ड्राइनेस महसूस नहीं हो रहा है आपकी स्किन नॉर्मल है।
- अगर स्किन में बहुत ज्यादा ड्राइनेस और खुजली जैसा महसूस हो रहा है स्किन में छोटे छोटे दाने हैं तो आपकी स्किन सेंसेटिव टाइप की है सेंसिटिव स्किन वाले को अपने स्किन का बहुत ज्यादा ख्याल रखना होता है।
Read more:-
डैंड्रफ को कम करने के लिए कौन सा शैम्पू लगाएं – 7 Best Shampoo for Reduce Dandruff
Pingback: बालों की देखभाल करने का सही तरीका क्या है - How To Take Care Of Hair - Hindi GupSup