You are currently viewing बालों की देखभाल करने का सही तरीका क्या है – How to Take Care of Hair

बालों की देखभाल करने का सही तरीका क्या है – How to Take Care of Hair

How to Take Care of Hair:

बाल हमारे शरीर के कुछ सबसे जरूरी अंगों में से एक है, जो कि हमारी खूबसूरती बढ़ाते हैं। बालों का स्वास्थ्य (Hair Health Tips) हमारे शरीर के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है, जिसे हम नजर अंदाज नहीं कर सकते। बालों का सही तरीके ध्यान नहीं रखे तो कई समस्याएं आ सकती है, जैसे रुसी, डैंड्रफ। जितना जरूरी स्किन की देखभाल करना है उतना ही जरूरी बालो का भी देखभाल करना जरूरी है। आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको बालो से जुडी समस्याओं के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल कर आप आपने बालों को चमकदार बना सकते है और इन्हें स्वस्थ भी रख सकते है।

How to Take Care of Hair – बालों की देखभाल करने का सही तरीका क्या है?

बालों की देखभाल के लिए आपको किसी ब्यूटी पार्लर में जाने की ज़रूरत नहीं है, आपके घर में बल्कि आपके किचन में कई ऐसी कमाल की चीजें हैं जिनका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा हैं। खास तो यह है कि इनमें कोई केमिकल भी नहीं होता जो अमूमन सबके बालों को सूट कर जाता है। चलिए तो जानते है बालों की देखभाल करने का सही तरीका क्या है?

1. रुसी के लिए नींबू

बालों की देखभाल करने का सही तरीका क्या है - How to Take Care of Hair
How to Take Care of Hair

नारियल तेल बालों को पोषण देता है और जब इसे नींबू के जूस के साथ मिलाया जाता है तो यह डैंड्रफ का रामबाण इलाज सिद्ध हो सकता है। यह एक ऐसा घरेलू नुस्खा है, जो दादी-नानी के समय से चला आ रहा है। इससे बालों की कंडीशनिंग भी होती है। आप चाहें तो नारियल तेल की जगह ओलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह भी बालों पर कमाल तरीके से काम करता है और आपके बालों को भरपूर पोषण प्रदान करने के साथ ही रुसी को भी जड़ से खत्म करता है।

उपयोग का तरीका:

सबसे पहले 2 चम्मच नारियल तेल / ओलिव ऑयल लें और इसे 2 चम्मच नींबू के जूस के साथ मिला लें। अब हल्के हाथ से इसे अपने बाल और स्कल्प पर मालिश करें। मालिश करने के बाद लगभग 20 मिनट तक लगे रहने दें और फिर शैम्पू से बाल धो लें। इसका नियमित इस्तेमाल आपके बालों से रुसी को फटाफट भगायेगा और आपके बालों को चमक के साथ ही इसे वॉल्यूम भी देता है। आप चाहें तो शैम्पू के बाद नींबू के जूस को यूं ही बालों पर लगा सकती हैं और तौलिए से बाल सूखा लें, यह बेजान बालों के लिए बहुत बढ़िया थेरेपी है।

2. बालों के लिए दही

बालों की देखभाल करने का सही तरीका क्या है - How to Take Care of Hair
How to Take Care of Hair

बालों में दही लगाने से रूसी भी खत्म होती है और यह बालों को हाइड्रेशन भी देता है। बालों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और बालों को मुलायम एवं चमकदार भी बनाता है।

उपयोग का तरीका:

अपने बालों के साथ स्कल्प पर थोड़ी दही लगाएं। ध्यान दें कि दही बराबर मात्रा में पूरे बालों और स्कल्प पर सही तरीके से लगे। इसे करीब 1 घंटे के लिए लगे रहने और सूखने दें। इसके बाद शैम्पू से धो लें। यह बालों को हाइड्रेशन प्रदान करता है। बालों के विकास के लिए दही में अंडा और मेयोनीज़ मिलाकार लगाएं। और यदि आपको मुलायम एवं चमकदार बाल चाहिए तो दही के साथ शहद बराबर मात्रा में मिलाएं और बालों पर लगाएं। रुखे बालों के लिए यह रामबाण इलाज है।

3. डैंड्रफ के लिए नीम का तेल

बालों की देखभाल करने का सही तरीका क्या है - How to Take Care of Hair
How to Take Care of Hair

डैंड्रफ का इलाज चाहिए तो नीम इसके लिए 100 फीसद सही तौर पर काम करता है। आप चाहें तो नीम के तेल से सिर पर मालिश कर सकते हैं, यह बालों और स्कल्प पर जमे डैंड्रफ को दूर भगाकर उसका खात्मा करता है। इसकी कुछ बूंदें ही कमाल कर जाती हैं।

उपयोग का तरीका:

आप चाहें तो इसे सीधे भी अपने बालों और स्कल्प पर लगा सकती हैं। शैम्पू करने से कुछ घंटे पहले इसे बालों पर लगाएं और फिर धो लें। यह आपके स्कल्प से खुजली का भी खात्मा करेगा।

 4. स्कल्प को एक्सफोलिएट करें

बालों की देखभाल करने का सही तरीका क्या है - How to Take Care of Hair
How to Take Care of Hair

आपने अब तक स्किन एक्सफोलिएटर के बारे में ही सुना होगा लेकिन बाजार में हेयर एक्सफोलिएटर भी उपलब्ध है, जिसके इस्तेमाल से बालों की डेड स्किन आसानी से निकल जाती है और आपके बाल स्वस्थ हो जाते हैं। इससे डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है और बालों के साथ स्कल्प भी हेल्दी रहता है।

                    अगर आपको ये एक्सफोलिएटर चाहिए तो आप यहां से भी खरीद सकते है। 

5. नीलगिरी का तेल

बालों की देखभाल करने का सही तरीका क्या है - How to Take Care of Hair
How to Take Care of Hair

नीलगिरी का तेल न सिर्फ़ स्किन के लिए बल्कि बालों के लिए भी बहुत अच्छा है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो किसी भी तरह के संक्रमण को दूर करके बालों को चमक प्रदान करते हैं। यही नहीं, यदि आपके बाल झड़ते हैं तो भी नीलगिरी का तेल उसे कम करने और धीरे-धीरे उसे खत्म करने में आपकी मदद करेगा।

उपयोग का तरीका:

चूंकि एसेंशियल ऑयल गाढ़े होते हैं, तो इसलिए आपको नीलगिरी तेल में कोई और तेल मिलाकर ही अपने बालों पर लगाना चाहिए। आप अपने बालों में चमक लाने और झड़ने से बचाने के लिए नीलगिरी तेल को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर अपने बालों पर लगाएं। यह स्कल्प के रोमछिद्रों (पोर्स) को खोलता है और जड़ों को पोषण प्रदान करता है। बाल घने भी होते हैं।

6. कमल के फूल का कंडीशनर

हम में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि कमल का फूल कमाल का है। यह बालों के लिए बेहतरीन कंडीशनर है, जो बालों को पोषण प्रदान करने के साथ ही इसे मुलायम भी रखता है।

उपयोग का तरीका:

कमल के फूल घर ले आएं और इसकी पंखुड़ियों को तोड़ लें। इसे मिक्सर में पीस लें और इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। कुछ देर बालों पर इस मिश्रण को लगे रहने दें और फिर सादे पानी से बाल धो लें। यह एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जो आपके बालों पर जादुई असर करती है और आपके बालों को स्वस्थ रखती है।

Read more:-

फेशियल करने का सही तरीका क्या है – Steps for Facial at Home

बालों की देखभाल करने का सही तरीका क्या है - How to Take Care of Hair
Steps for Facial at Home

Leave a Reply