You are currently viewing जिया खान सुसाइड केस – Jiah Khan Suicide Case
Jiah Khan Suicide Case

जिया खान सुसाइड केस – Jiah Khan Suicide Case

‘निशब्द’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों से लाइमलाइट में आईं जिया खान ने महज 25 साल की उम्र में सुसाइड किया था। ये मामला 3 जून 2013 का है, जब फ्लैट पर उनकी डेडबॉडी मिलने से हर कोई हैरान था। एक्ट्रेस की मौत के बाद पुलिस को 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जिया का लेटर मिलने के बाद एक्टर सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत मिल गई थी। जिया खान की मौत के दस साल बाद 28 अप्रैल 2023 को अदालत सूरज पंचोली को लेकर अपना फैसला सुनाने वाली है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने 6 पन्नों के आखिरी खत में क्या लिखा था।

जिया खान सुसाइड केस – Jiah Khan Suicide Case

जिया खान सुसाइड केस - Jiah Khan Suicide Case
Jiah Khan Suicide Case

जिया खान का आखिरी खत

पता नहीं, तुमसे ये बात कैसे कहूं। मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है। इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। अगर तुम इसे पढ़ रहे हो, तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या इसकी तैयारी में हूं। अंदर से टूट चुकी हूं मैं तुम्हें शायद इस बात का पता न हो, मगर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी। उस फेर में खुद को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया। मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे, रोजाना।

अब मुझे अपनी जिंदगी में रौशनी की एक लकीर भी नहीं दिखती। सुबह आंख खुलती है, पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता। कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं बस अपना सब कुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ में देखती थी। एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे। मगर तुमने मेरे उन सपनों को चूर चूर कर दिया। अब ऐसा लगता है कि जैसे अंदर से मर चुकी हूं मैं।

मैंने कभी किसी से इतना प्यार नहीं किया था, किसी की इतनी परवाह नहीं की थी। मगर मुझे बदले में क्या मिला तुम्हारे झूठ, तुम्हारी बेवफाई। अब हाल ये है कि न मैं खा पाती हूं, न सो पाती हूं और न ही कुछ कर पाती हूं। करियर के बारे में तो अब सोचा भी नहीं जाता। जब मैं तुमसे पहली बार मिली थी, मेरे भीतर उत्साह था, उम्मीदें थीं । फिर मुझे तुमसे प्यार हो गया। मुझे लगा कि अब मेरे भीतर की सबसे शानदार खूबियों को दुनिया में पनाह मिलेगी। मुझे नहीं पता क्यों तकदीर हमें साथ और करीब लेकर आई।

 जिया खान को मिला था धोखा

जिया खान सुसाइड केस - Jiah Khan Suicide Case
Jiah Khan Suicide Case

मुझे तुम्हारी नजरों में न तो प्यार नजर आया और न ही हमारे रिश्ते के लिए कोई कमिटमेंट। हर दिन मेरा यही डर बढ़ता रहा कि तुम मुझे मेंटली या फिजिकली हर्ट कर सकते हो। अगर मैं यहां रुकती हूं, तो तुम्हारी कमी खलेगी, तुम्हारी जरूरत महसूस होगी। इसलिए मैं अपने दस साल के करियर और सपनों को अलविदा कहकर जा रही हूं।

मैंने तुम्हें कभी बताया नहीं लेकिन मुझे तुम्हारे बारे में एक मैसेज मिला था। इसमें मुझे बताया गया था कि कैसे तुम लगातार मुझे चीट कर रहे हो। मगर मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया।  मैंने तुम पर भरोसा बनाए रखा।  मगर तुमने मुझे शर्मिंदा किया।  तुम्हें कोई और इतना प्यार नहीं दे सकती, जितना मैंने दिया और ये बात मैं अपने खून से लिख सकती हूं।

एक्ट्रेस ने उठाया कदम

मैंने बस इतना चाहा था कि तुम मुझे वैसे ही प्यार करो, जैसे मैं तुमसे करती हूं। मैंने हमारे भविष्य के सपने देखे थे, तुम्हारी कामयाबी के सपने देखे थे। मगर अब मैं इस जगह को छोड़ रही हूं और मेरे पास सिर्फ टूटे सपने और झूठे खाली वादे हैं। मैं अब सोना चाहती हूं। ऐसी नींद, जिससे कभी न जागना पड़े। मेरे पास सब कुछ था, मगर अब कुछ भी नहीं है। तुम्हारे साथ थी तभी अकेली हो चुकी थी। तुमने मुझे अकेला बना दिया।

जिया की मौत के बाद उनकी मां राबिया खान ने एक्टर सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए। राबिया खान का कहना है कि सूरज ने उनकी बेटी के साथ बुरा बर्ताव किया और सुसाइड करने के लिए उकसाया। वो पिछले 10 साल बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ रही हैं।

 

 

Read more:-

 

किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर कमाई – Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan box office collection early estimates

जिया खान सुसाइड केस - Jiah Khan Suicide Case
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan box office collection early estimates

Leave a Reply