मर्डर मुबारक फिल्म में नजर आएंगे करिश्मा कपूर – Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak

फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 12 साल बाद फिर नजर आएंगी एक न्यू फिल्म में। Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak के जरिए धमाल मचाने आ रही हैं करिश्मा कपूर। यह मूवी साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak

90 के दशक की हिट हसीना करिश्मा कपूर 12 साल बाद ‘मर्डर मुबारक’ फिल्म के जरिए धमाल मचाने आ रही हैं। ये मूवी साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। वहीं, करिश्मा ने अभिनय की दुनिया में वापस से अपना लोहा मनवाने को लेकर अपनी बात रखी है। साथ ही कमबैक शब्द पर नाराजगी जाहिर करती नजर आई हैं।

‘मर्डर मुबारक’ फिल्म में नजर आएंगे करिश्मा कपूर

मर्डर मुबारक फिल्म में नजर आएंगे करिश्मा कपूर - Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak
Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak

मर्डर मुबारक’ को होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें सारा अली खान भी हैं। मर्डर मुबारक से पहले, करिश्मा कपूर को आखिरी बार साल 2012 की अलौकिक थ्रिलर फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ में देखा गया था। इस मूवी में उनके साथ जिमी शेरगिल, दिव्या दत्त और रजनीश दुग्गल जैसे सितारे थे। वहीं, करिश्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ को लेकर मीडिया से बातचीत की है। साथ ही ‘कमबैक’ के सवाल पर नाराज होती नजर आई हैं।

मर्डर मुबारक फिल्म में नजर आएंगे करिश्मा कपूर - Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak
Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak

एक इंटरव्यू में करिश्मा कपूर से पूछा गया कि वो ‘कमबैक’ के विचार के खिलाफ क्यों हैं? इसपर करिश्मा कपूर ने कहा, ‘हे भगवान! कमबैक शब्द, ईमानदारी से पैक और पार्सल किया जाना चाहिए। हम अभिनेताओं के साथ ऐसा न करें। आप मुझे बताएं कि जब कोई वापस आता है कुछ सालों के बाद कार्यालय में, क्या वह कॉर्पोरेट दुनिया में वापसी कर रहा है? वह काम पर वापस आ गया है या नहीं। और लोग उस व्यक्ति के साथ सामान्य व्यवहार करते हैं। मुझे लगता है कि अभिनेताओं के साथ भी यही तरीका होना चाहिए, चाहे वे पुरुष या महिला हैं। लेकिन विशेष रूप से महिलाओं के लिए। लोग ‘कमबैक’ लेबल को बहुत बार और बहुत आसानी से संदर्भित करते हैं।’

मर्डर मुबारक फिल्म में नजर आएंगे करिश्मा कपूर - Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak
Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak

करिश्मा कपूर ने काम से लिए गए ब्रेक पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह मेरी पसंद से बाहर था। मेरे बच्चे छोटे थे। मैं घर पर रहना चाहती थी। मैंने असामान्य रूप से कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। मैं सचमुच स्कूल के ठीक बाहर काम कर रही थी। और मैंने एक के बाद एक कई फिल्में की हैं। मैंने कई सालों तक एक दिन में चार शिफ्ट और एक दिन में तीन शिफ्ट में काम किया है। मेरी हर साल 8 से 10 फिल्में रिलीज होतीं। शुक्र है, उनमें से अधिकतर सफल रहे। लेकिन मुद्दा यह था कि मैंने बहुत काम किया था और मुझे लगता है कि यह एक तरह के बर्नआउट तक पहुंच गया था।’

मर्डर मुबारक फिल्म में नजर आएंगे करिश्मा कपूर - Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak
Karisma Kapoor New Movie Murder Mubarak

 

फिल्मों के अलावा, करिश्मा कपूर ने इंडियन आइडल, डांस इंडिया डांस सहित कई रियलिटी शो को जज किया है। एक्ट्रेस साल 2020 की वेब सीरीज मेंटलहुड में भी नजर आई थीं। इसके अवाला करिश्मा ने जीरो और बॉम्बे टॉकीज जैसी मूवीज में स्पेशल अपीयरेंस दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments are closed.

Scroll to Top