पेंशन पाने वालों के लिए नया परिपत्र जारी – New Circular Issued for Pensioners

पेंशन पाने वाले लोगों के लिए आज नया परिपत्र जारी किया गया है जिसके अनुसार जनवरी से घट जाएगी पेंशन की राशि ऐसी खबर आ रही है।जिससे लोगों में काफी टेंशन का माहौल नजर आ रहा है।

पेंशन पाने वालों के लिए नया परिपत्र जारी

पेंशन पाने वालों के लिए नया परिपत्र जारी - New Circular Issued for Pensioners
New Circular Issued for Pensioners

 

सितंबर 2014 से पहले सेवानिवृत्ति हुए व्यक्तियों की पेंशन पर नया परिपत्र तैयार किया गया है। इसकी वजह से लोगों में काफी टेंशन बनी हुई है। कई कर्मचारियों की पेंशन को खत्म करने का भी फैसला लिया गया है। वो कर्मचारी जो पिछले 5 साल से इस पेंशन का लाभ ले रहे हैं उनकी पेंशन बंद करने की सूचना भी आ रही है।

सूचना के मुताबिक जिन भी नागरिकों को जनवरी 2013 से शुरू होने वाले अधिक पेंशन ना देकर उनके साथ ही इन लोगों की पेंशन को 5000से 6000 की सैलरी के आधार पर बदल दी जाएगी।EPFO की ओर से इस को लेकर प्रस्ताव जारी किया गया था।

EPFO के क्षेत्रीय कार्यलयों में भेजे गए सर्कुलर के मुताबिक, जो भी कर्मचारी 1 सितंबर 2014 से पहले सेवानिवृत्त हुए हैं और जिन लोगों को उच्च वेतन पर पेंशन मिल रही है उन लोगों की फिर से जांच की जाएगी। इसी वजह से पेंशन के भुगतान को रोका जा सकता है।

New Circular Issued for Pensioners

EPFO – नया परिपत्र जारी

अधिकारियों ने पेंशन पर चिंता जताते हुए कहा है कि निर्णय से हजारों सेवानिवृत्त लोगों को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा है कि 2003 से OTIS लिफ्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने EPS 95 की पुष्टि की। बाद में 24672 लोगों की पेंशन संशोधित की गई।

ईपीएफओ के सर्कुलर के मुताबिक, किसी भी पेंशन पात्रता को संशोधन करने से पहले उसके बारे में पेंशन भोगियों को जानकारी देना जरूरी है। इसके लिए अग्रिम अधिसूचना भेजना जरूरी होता है। 1 सितंबर 2014 से पहले सेवानिवृत्त होने से पहले ईपीएस के पैरा 11(3) के तहत विकल्प का इस्तेमाल किया था या नहीं।

अधिकारियों का पेंशन को लेकर चिंता

पेंशन को लेकर नया परिपत्र जल्द ही लोगों के सामने आएगा। इस पत्र में किस की पेंशन बढ़ेगी, किसकी घटाई जाएगी, या किस की पेंशन रोक दी जाएगी। इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

The Condition of all Government Mental Health Care Institutions in the Country

Mental Health Care Institutions

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version