You are currently viewing SC verdict: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 2016 की नोटबंदी को वैध करार दिया, सभी याचिकाएं खारिज

SC verdict: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 2016 की नोटबंदी को वैध करार दिया, सभी याचिकाएं खारिज

SC Demonetisation Case Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम् फैसला सुनाते हुए वर्ष 2016 में मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया है और कहा है कि निर्णय लेने की प्रक्रिया त्रुटिपूर्ण नहीं थी.

DEMONETISATION

क्या है डिमोनेटाइजेशन?
डिमोनेटाइजेशन (Demonetization) या विमुद्रीकरण एक देश में लीगल टेंडर के रूप में एक करेंसी यूनिट के मूल्य को अलग करने के कार्य को संदर्भित करता है. इसके तहत किसी देश में चलन में रही करेंसी नोटों के लीगल टेंडर को रद्द कर दिया जाता है. कभी-कभी, कोई देश पुरानी मुद्रा को पूरी तरह से नई मुद्रा से बदल देता है.

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला डेमोनेटाइजेशन पर।
सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम् फैसला सुनाते हुए वर्ष 2016 में मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया है और कहा है कि निर्णय लेने की प्रक्रिया त्रुटिपूर्ण नहीं थी. पांच सदस्यीय बेंच ने इस मुद्दे पर
4:1 के बहुमत से फैसला दिया है.

DEM

आपको बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमुद्रीकरण (demonetization) के एक फैसले के तहत ₹1,000 और ₹500 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. सरकार के इस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट कई याचिकाएं दायर की गयी थी, जिस पर आज फैसला आया है.

 

Maheshkumar

Hii ! Mai hu Maheshkumar aapka dost or iss site ka host. Toh Aayiye apne sab miljul kar 'Hindi' me gupsup karte or apne desh ki Bhasha ko pure world me faila dete hai. Aap Mujhse kuchh sawal kijiye or badle me hum kuchh jabab denge or ye Gupsup yun hi chalati rahegi...

Leave a Reply