You are currently viewing Skin Care: चेहरे पर लगाएं मेथी दाने से बना फेस पैक, 40 के बाद भी त्वचा लगेगी Tamanna Bhatia जैसी ग्लोइंग
पार्लर जैसा ग्लो घर पर

Skin Care: चेहरे पर लगाएं मेथी दाने से बना फेस पैक, 40 के बाद भी त्वचा लगेगी Tamanna Bhatia जैसी ग्लोइंग

घरेलू फेसपैक : उम्र के साथ-साथ चेहरे की खूबसूरती ढलने लगती है. चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं. अगर ऐसी परेशानी से बचना है तो चेहरे पर मेथी से फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. मेथी में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो एंटी एजिंग का काम करते हैं. मेथी से बना फेस पैक स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. इस फेस पैक को लगाने से रिंकल्स, पिंपल्स और दाग-धब्बों जैसी परेशानियां दूर हो जाती हैं. हम की तरह से मेथी से फेस पैक बना सकते हैं.
seeds

मेथी और एलोवेरा का फेसपैक
एलोवेरा जेल में मेथी के दानों
लगाने के 15 मिनट बाद पानी से धो लें. कुछ दिनों में चेहरे से झुर्रियां गायब हो जाएंगी. फेस ग्लोइंग नजर आएगा.

gulab

मेथी और गुलाब जल का फेस पैक
मेथी के दानों को भिगोकर पीस लें. इस पेस्ट में गुलाब जल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें. फेस पैक तैयार है, इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. फिर सादा पानी से चेहरे को धो लें. इस पेस्ट में थोड़ा बेसन भी मिक्स कर सकते हैं.

Leave a Reply