घरेलू फेसपैक : उम्र के साथ-साथ चेहरे की खूबसूरती ढलने लगती है. चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं. अगर ऐसी परेशानी से बचना है तो चेहरे पर मेथी से फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. मेथी में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो एंटी एजिंग का काम करते हैं. मेथी से बना फेस पैक स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. इस फेस पैक को लगाने से रिंकल्स, पिंपल्स और दाग-धब्बों जैसी परेशानियां दूर हो जाती हैं. हम की तरह से मेथी से फेस पैक बना सकते हैं.
मेथी और एलोवेरा का फेसपैक
एलोवेरा जेल में मेथी के दानों
लगाने के 15 मिनट बाद पानी से धो लें. कुछ दिनों में चेहरे से झुर्रियां गायब हो जाएंगी. फेस ग्लोइंग नजर आएगा.
मेथी और गुलाब जल का फेस पैक
मेथी के दानों को भिगोकर पीस लें. इस पेस्ट में गुलाब जल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें. फेस पैक तैयार है, इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. फिर सादा पानी से चेहरे को धो लें. इस पेस्ट में थोड़ा बेसन भी मिक्स कर सकते हैं.
You must be logged in to post a comment.