स्मृति ईरानी की बेटी शनेल और अर्जुन भल्ला शादी के बंधन में बंध चुके है। इस शाही शादी में मेहमानों का स्वागत राजस्थान के पारंपरिक रीति-रिवाजों साथ किया।स्मृति ईरानी ने दामाद का जोरदार स्वागत किया।
स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी की शादी:

स्मृति ईरानी की बेटी की शादी – Smriti Irani Daughter Marriage:
केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी स्टार स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी शनेल इरानी शादी के बंधन में बंध चुकी है।अर्जुन भल्ला संग सात फेरे ले चुकी है। नागौर के खींवसर फोर्ट में दोनों ने शादी की है। सोशल मीडिया पर शनेल और अर्जुन की फर्स्ट फोटो सामने आ चुकी है जो खूब वायरल हो रही है । शादी की रस्मों की शुरुआत स्मृति ईरानी ने शंख बजाकर की। इस शादी में दोनों परिवारों के सदस्यों और कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए।
इस शाही शादी में मेहमानों का स्वागत राजस्थान के पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। शाही अंदाज में अर्जुन की बारात खींवसर के अंदर ही निकाली गई। स्मृति ईरानी ने दामाद का जोरदार स्वागत किया। फोर्ट में जमकर इस दौरान आतिशबाजी भी हुई ढेर सारी विंटेज कारें भी देखी गई।

शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला शादी के बंधन में बंध चुके है – Shanel Irani and Arjun Bhalla wedding :

अर्जुन भल्ला और शनेल लिए के फोर्ट एक विशेष मंडप हुआ था, जहां दोनों सात फेरे लिए। मौजूदा लोगों का आशीर्वाद लिया। लुक की बात करें अर्जुन भल्ला ने व्हाइट कलर शेरवानी पहनी थी। इसके साथ पर्ल नेकपीस कैरी किया था और लाल रंग का साफा पहना था। वही शनैल ने रेड हैवी वाला लहंगा पहना था। इसके साथ गोल्डन कलीरे और लाल चूड़ा पहना था।
नो फ़ोन पॉलिसी :
खींवसर फोर्ट में शनेल और अर्जुन भल्ला की शादी काफी प्राइवेट रही। हर किसी को फोर्ट के अंदर फोन इस्तेमाल करना मना था । मेहमानों के लिए नो फोन पॉलिसी रखी गई थी । ऐसे में मंडप के अंदर कोई भी व्यक्ति फोन लेकर प्रवेश नहीं कर सका । शादी के दौरान हाई सिक्योरिटी के इंतजाम भी किए गए।
70 लोगों की मौजूदगी में:
खींवसर फोर्ट शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी में कोई वीआईपी मेहमान नहीं पहुंचे। केवल 70 लोगों की मौजूदगी में शनेल और अर्जुन शादी के बंधन में बंधे ।स्मृति ईरानी ने किसी भी वीआईपी व्यक्ति को शादी के लिए आमंत्रित नहीं किया था।
Read More:-
सिड-कियारा की शादी के बाद रिसेप्शन की तैयारियां – After the Wedding Sid kiara Reception Celebration

Comments are closed.