Top 7 Beauty Products of Swiss Beauty:
मेकअप के लिए स्विस ब्यूटी (Swiss Beauty) के प्रोडक्ट्स बेस्ट माने जाते हैं क्योंकि ये काफी लम्बे समय तक चेहरे पर ग्लो बनाए रखते हैं। इसके ब्यूटी प्रोडक्ट्स उच्च गुणवत्ता, अद्वितीयता और प्रदर्शन में महत्वपूर्ण हैं। स्विस ब्यूटी प्रोडक्ट्स के मेकअप प्रोडक्ट्स में फाउंडेशन, कंसीलर से लेकर अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स है। ये प्रोडक्ट्स त्वचा को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और यह त्वचा को चमकदार बनाता है और चेहरे को प्राकृतिक और मनमोहक चमक भी देता है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम बताते है स्विस ब्यूटी के मेकअप प्रोडक्ट के बारे में ?
स्विस ब्यूटी के बेस्ट 7 ब्यूटी प्रोडक्ट्स कौन से है
1) स्विस ब्यूटी हाई कवरेज वॉटरप्रूफ बेस फाउंडेशन
गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट फाउंडेशन है जो फेस को नेचुरल फिनिश देता है और लम्बे समय तक इसका ग्लो बना रहता है। इसकी ब्लेंडेबल फॉर्मूला होती है, जो त्वचा से मिश्रित होकर एक स्मूद और मट फिनिश प्रदान करती है। इसकी लगाने की आसानी और ब्लेंड करने की क्षमता होती है। यह लिक्विड फाउंडेशन के अलावा इसमें और कई तरह के फाउंडेशन होते है आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से फाउंडेशन चुन सकते है।
अगर आप ये फाउंडेशन खरीदने का सोच रहे है तो इस लिंक (link)से खरीद सकते है।
2) स्विस ब्यूटी लिक्विड कंसीलर
यह एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट होता है, जो आपके चेहरे के दाग-धब्बों, काले घेरों और मुंहासों जैसी खामियों को छुपाता है और साथ ही आपके चेहरे को सुंदर, गोरा और स्मूथ दिखाने में भी मदद करता है। यह Skin को फ्लोलेस लुक देने के साथ ही Skin को शाइनी बनाने में मददगार (Helpful) साबित होता है।
इसके इस्तेमाल से Skin हाइड्रेट होती है और काले घेरों को Hide करके इवेन कवरेज देता है।
3) स्विस ब्यूटी आईलाइनर
स्विस ब्यूटी के इस आईलाइनर से काफी सुंदर लुक मिलता है। इसे अप्लाई करना भी काफी आसान होता है और यह लम्बे समय तक आँखों पर टिका रहता है। आंखों की खूबसूरती को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है ये आईलाइनर। यह आपकी खूबसूरत आंखों को दिखाने के लिए एक समृद्ध, गहन काले रंग की फिनिश देता है। आप अपनी चॉइस से इसके लिक्विड या फिर पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकते है।
4) स्विस ब्यूटी मस्कारा
स्विस ब्यूटी के इस मस्कारा का इस्तेमाल करने से पलके आकषर्क दिखाई देती है। इसका वॉटरप्रूफ फॉर्मूला आपकी पलकों को रनने और स्मूडिंग से बचाती है। मस्कारा लगाने से पहले लैशेज को आई लेंस कर्लर से कर्ल कर ले फिर मस्कारा लगाएं। इससे पलके खूबसूरत बनेगी।
5) स्विस ब्यूटी शाइन और हाइड्रेटिंग लिप ग्लॉस
यह लिपग्लॉस होठों को बहुत ही ग्लॉसी और सॉफ्ट फिनिश देता है। इसमें तीन प्यारे शेड्स के ऑप्शन भी हैं। आप अपनी पसंद के शेड्स का चुनाव कर सकती हैं। यह होठो को जो होठों को नमी और पोषण देता है। यह जल्दी सूखती भी नहीं है जिससे आप डेली रूटीन में भी इसका उपयोग कर सकते है। इससे आपके होंठ न तो काले पड़ते हैं न ही उन्हें किसी तरीके का कोई नुकसान पहुँचता है।
6) स्विस ब्यूटी बेक्ड ब्लशर और हाइलाइटर
स्विस ब्यूटी बेक्ड ब्लशर और हाइलाइटर के साथ एक उज्ज्व चमक बनाएं जो चमकते रंग के साथ त्वचा को तुरंत हाइलाइट करता है। स्विस ब्यूटी बेक्ड ब्लशर और हाइलाइटर का मुलायम और चमकदार रंग एक प्राकृतिक स्वस्थ चमक पैदा करता है। लंबे समय तक चलने वाला फ़ॉर्मूला एक भव्य, सहज और समान अनुप्रयोग प्रदान करता है। त्वचा पर भारीपन से बचने के लिए यह ब्लश पारदर्शी रंगद्रव्य से युक्त है। इसका चमकदार रेशमी फॉर्मूला आपके गालों को चमकदार बनाता है।
7) स्विस ब्यूटी हाइलाइटर
स्विस ब्यूटी का यह हाइलाइटर त्वचा को चमकदार बनाती है, इसमें मोती पाउडर होता है। यह त्वचा को चमकदार बनाता है और बेस को फिट बनाता है तथा प्राकृतिक चमक और मनमोहक चमक भी देता है। आप अपने हिसाब से हाइलाइटर का शैड चुन सकती है। इस हाइलाइटर से आपके चेहरे की रंगत निखरती है और यह आपकी स्किन को ब्राइट बनाता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी चीकबोन्स अलग से दिखती है।
Read more:-
टॉप ब्रांडेड लिपस्टिक कौन कौन सी है – Top 6 Branded Lipstick Collection