मुंह में छाले होने के कारण, मुंह के छालों का उपचार – Treatment of mouth Ulcers

मुंह के छाले गालों के अंदर और जीभ पर होते हैं। खाना तो दूर पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है। संतुलित आहार, पेट में दिक्कत, पान-मसालों का सेवन छाले का प्रमुख कारण है ।

 मुंह में छाले होने के कारण(due to mouth ulcers):

मुंह में छाले होने का मुख्य कारण है अजीर्ण व कब्ज । यदि अजीर्ण व कब्ज ठीक हो जाये तो ये स्वयं ही ठीक हो जाते हैं। ये छाले जीभ के किनारों पर तथा कभी-कभी पूरी जीभ पर हो जाते है। इनमें पानी भरा रहता है।  इनमें जलन व दर्द महसूस होता हैं। होंठ पर छाले विटामिन ‘बी’ की कमी से होते हैं। विटामिन ‘बी’ की पूर्ति होते ही छाले होना बन्द हो जाते हैं। आइए हम आपको मुंह के छालों से बचने के लिए घरेलू उपचार बताते हैं।

मुंह में छाले होने के कारण, मुंह के छालों का उपचार - Treatment of mouth Ulcers
Treatment of mouth Ulcers

 

मुंह के छालों का उपचार – Treatment of mouth Ulcers

टमाटर का रस:

मुंह में छाले होने के कारण, मुंह के छालों का उपचार - Treatment of mouth Ulcers
टमाटर

 

जिन्हें बार-बार छाले होते हैं उन्हें टमाटर अधिक – खाने चाहिए। टमाटर के रस को पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मुँह, होंठ, जीभ के छाले दूर हो जायेंगे।

सौंफ:

मुंह में छाले होने के कारण, मुंह के छालों का उपचार - Treatment of mouth Ulcers
सौंफ

 

600 ग्राम पानी में 40 ग्राम सौंफ उबालिये। जब – पानी आधा रह जाये तब उसमें भुनी हुई फिटकरी की छोटी-सी डली डाल दीजिये। इस पानी से दिन में दो तीन बार गरारे करने पर मुख के छाले ठीक हो जाते हैं। भोजन के उपरान्त थोड़ी सौंफ खाने से छाले नहीं होते।

अमरूद की पत्तिया:

मुंह में छाले होने के कारण, मुंह के छालों का उपचार - Treatment of mouth Ulcers
अमरूद

 

अमरूद की नरम पत्तियों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से मुँह के छाले एवं मसूढ़ों का दर्द दूर होता है। मुँह की दुर्गन्ध भी दूर होती है। मुँह के छालों में भी राहत मिलती हैं।

साबुत धनिया:

मुंह में छाले होने के कारण, मुंह के छालों का उपचार - Treatment of mouth Ulcers
साबुत धनिया

 

साबुत धनिया पानी में उबालकर गरारे करें । पिसा हुआ धनिया छालों पर डालकर लार टपकायें। धनिये का बारीक चूर्ण, बोरेक्स अथवा खाने वाला सोडा मिलाकर छालों पर लगाने से लाभ पहुँचता है।

 

 

 

 

मोटापे को दूर करने के घरेलू नुस्ख़े, मोटापे से छुटकारा पाए – Home Remedies to Remove Obesity

मुंह में छाले होने के कारण, मुंह के छालों का उपचार - Treatment of mouth Ulcers

 

 

 

 

 

 

Comments are closed.

Scroll to Top