अक्षय कुमार हुए इमोशनल – Why did Akshay Kumar Get Emotional

Why did Akshay Kumar Get Emotional:

अक्षय कुमार के करियर का जो यह दौर चल रहा है, वह कुछ खास नहीं है। जब भी उनकी कोई फिल्म फ्लॉप होती है तो उन्हें मां की दी हुई एक सीख याद आती है। यह बात अक्षय कुमार ने आजतक के खास कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में बताई। सीधी बात में अक्षय कुमार बेहद Emotional हो गए थे।

 अक्षय कुमार हुए इमोशनल - Why did Akshay Kumar Get Emotional
Why did Akshay Kumar Get Emotional

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट, टैलेंटेड और जबरदस्त एक्शन हीरो अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो इस फिल्म ने पहले दिन बहुत कम कमाई की है। हां, अगर अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों को देखें तो लाइन से उनकी फिल्में फ्लॉप हुई हैं। साल 2022 अक्षय कुमार के लिए अच्छा नहीं रहा।

2023 में अक्षय कुमार की पहली फिल्म:

अब साल 2023 में ‘सेल्फी’ ही अक्षय की पहली फिल्म है। मूवी के रिव्यू को देखें तो दर्शकों को यह कुछ खास पसंद नहीं आ रही। देखा जाए तो अक्षय कुमार के करियर का जो यह दौर चल रहा है, वह कुछ खास नहीं है। जब भी उनकी कोई फिल्म फ्लॉप होती है तो उन्हें मां की दी हुई एक सीख याद आती है। यह बात अक्षय कुमार ने आजतक के खास कार्यक्रम ‘सीधी बात’ में बताई।

अक्षय कुमार हुए इमोशनल – Why did Akshay Kumar Get Emotional:

 अक्षय कुमार हुए इमोशनल - Why did Akshay Kumar Get Emotional
Why did Akshay Kumar Get Emotional

सुधीर चौधरी ने अक्षय कुमार से पूछा- अक्षय आपके पास गाड़ी है, बंगला है, शौहरत है, यह एक पुराना डायलॉग है, पर देखा जाए तो आपके पास मां नहीं हैं? एक चीज और नोटिस की, आप अपनी मां के बेहद करीब थे। जबसे वह गई हैं, तभी से आपकी कोई फिल्म चली नहीं है।

सीधी बात में कही ये बात:

सवाल सुनते हुए अक्षय, मां को याद कर रोने लगे। उनकी आंखें भर आईं। अक्षय अपनी मां के बेहद करीब थे। शूटिंग के बाद एक्टर सीधा उनके कमरे में जाते थे और पूरे दिन घटी चीजों के बारे में बताते थे। अक्षय कुमार ने कहा कि जो आप बात कह रहे हैं, वह बिल्कुल ठीक है। मैं मां के बहुत करीब था। जिंदगी में मां-पिता का होना बहुत जरूरी होता है।

आपने सही कहा कि जबसे मैंने उन्हें खोया है, मेरे जीवन में बहुत बदलाव आए हैं। उन्होंने हमेशा मेरी पीठ संभालकर रखी। उनका हाथ हमेशा मेरे सिर पर रहा है। पर मैं आज भी यकीन नहीं कर पाया हूं कि मेरे मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। कई बार आज भी मेरे दिमाग में चलता है कि मेरी मां घर पर मेरा इंतजार कर रही हैं। पर जब सच्चाई ध्यान आती है तो निराश हो जाता हूं।

सुधीर चौधरी ने पूछा कि आपके इस करियर के बुरे दौर में वो होतीं तो क्या कहतीं ? मुस्कुराते हुए अक्षय ने कहा- ऐसे तो कई बार मेरी फिल्में नहीं चलीं, पर उनकी एक मशहूर लाइन मुझे बहुत याद आती है। फिक्र नहीं कर पुत्तर, बाबाजी तेरे नाल हैं। भगवान शिव तेरे साथ हैं। अभी भी ये लाइनें मुझे शक्ति देती हैं। मैं इन्हें मानकर जीवन में आगे बढ़ रहा हूं। 8 सितंबर 2021 को अक्षय की मां अरुणा भाटिया का निधन हुआ था।

साल 2022 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘राम सेतु’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’ फ्लॉप हुई थीं।अब ‘सेल्फी’ रिलीज हुई है तो इसे भी दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। क्रिटिक्स ने मूवी को रिव्यूज अच्छे नहीं दिए हैं। फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में हैं।

 

 

 

 

 

Read more :-

 

बेकाबू शो का प्रोमो रिलीज – Bekaboo Show

अक्षय कुमार हुए इमोशनल - Why did Akshay Kumar Get Emotional
Bekaboo Show

 

Comments are closed.

Scroll to Top