गुरुवार को नाख़ून क्यों नहीं काटते है – Why We can’t Trim Nails on Thursday

क्यों गुरुवार को नाख़ून नहीं काटते है – Why We can’t Trim Nails on Thursday

 

 

Why We can't Trim Nails on Thursday
Why We can’t Trim Nails on Thursday

 

हिंदू धर्म में ऐसी बहुत सी मान्यताएं और परंपराएं हैं जो कई सदियों से चली आ रही हैं और लोग आज भी इन मान्यताओं को मानते और इसका अनुसरण करते हैं. हिंदू धर्म में सप्ताह के प्रत्येक दिन का अपना एक विशेष महत्व होता है. इन दिनों का हमारी जीवन शैली पर और आने वाले भविष्य पर गहरा प्रभाव भी पड़ता है. इसलिए अक्सर आपने अपने घर के बड़े बुजुर्गों से दिन और उस दिन न करने वाले कामों के बारे में बोलते सुना होगा.  इन्हीं सब कामों में एक है नाखून काटना. आपने अपने घर के बड़ों को यह कहते सुना होगा कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए.

 

 वैज्ञानिक कारण  है
गुरुवार  के दिन नाखून ना काटने को लेकर सिर्फ मान्यताएं नहीं बल्कि वैज्ञानिक कारण भी हैं. विज्ञान की मानें तो मनुष्य की उंगलियों में नाखून के हिस्से का भाग बहुत नाजुक होता है नाखून इस नाजुक हिस्से की सुरक्षा करते हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार  गुरुवार के दिन ब्रह्मांड से कई तरह की ऊर्जा पृथ्वी पर आती है. ऐसे में अगर ये ऊर्जा इंसान शरीर के नाजुक हिस्से पर पड़ेगी तो इसके कई नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इसलिए विज्ञान भी गुरुवार, मंगलवार और शनिवार को नाखून ना काटने की सलाह देता है.

-ज्योतिष शास्त्र कारण 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार का दिन-देवताओं के गुरु बृहस्पति का दिन होता है. ऐसा माना जाता है कि गुरुवार के दिन नाखून काटने से गुरु ग्रह कमजोर होता है और ऐसे व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति की कमी होने लगती है. इसके अलावा बृहस्पति को बुद्धि का स्वामी भी माना गया है. तो ऐसे में यदि बृहस्पतिवार के दिन नाखून या बाल काटे जाएं तो इंसान की बुद्धि भी कमजोर होती है.

 

 

 

 

क्या है ग्रीन बॉन्ड ? What is Sovereign Green Bond?

sv2
क्या है ग्रीन बॉन्ड ? What is Sovereign Green Bond?

Comments are closed.

Scroll to Top